Facebook या FB अकाउंट डिलीट कैसे करें?

FB या कहें Facebook दुनिया का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक है। फेसबुक पर अकाउंट बनाना तो काफी आसान है। लेकिन लोगों को असल में समस्या तो तब आती है, जब फेसबुक से अकाउंट को डिलीट करना हो।

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दूँ, किसी भी फेसबुक अकाउंट को दो तरीकों से डिलीट किया जाता है। पहला आपके स्मार्टफोन या कंप्यूटर में ब्राउज़र का इस्तेमाल करके और दूसरा फेसबुक के मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये। इस लेख के माध्यम से आप जानोगे की आप अपने फेसबुक अकाउंट को अपने स्मार्टफोन के फेसबुक ऐप के जरिये कैसे डिलीट कर सकते हो।

फेसबुक अकाउंट Deactivate और Delete में क्या अंतर है?

फेसबुक अकाउंट को दो तरीकों से बंद किया जा सकता है। ये पूरी तरह से यूज़र के ऊपर निर्भर करता है की वो अपने अकाउंट को दुबारा एक्सेस करना चाहता है या नहीं!

  • फेसबुक अकाउंट डी-एक्टिवेट: फेसबुक का ये फीचर ख़ास उनके लिए है। जो अपने अकाउंट को केवल कुछ समय के बंद करने की सोच रहे हैं। अर्थात कुछ दिन, महीने या फिर कहें साल। फेसबुक अकाउंट डि-एक्टिवेट फीचर के जरिये फेसबुक आपको दुबारा अकाउंट एक्सेस करने की सुविधा देता है।
  • फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट: फेसबुक का ये फीचर ख़ास उनके लिए है। जो अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं। आगे भविष्य में अपने अकाउंट को दुबारा एक्सेस करना नहीं चाहते। इस फीचर के जरिये डिलीट किये गए अकाउंट की सारी डाटा जैसे आपके द्वारा शेयर किये गए पोस्ट, इमेज, वीडियो और आपके मैसेंजर वाले चैट्स सब कुछ हमेशा के लिए डेलीट हो जाएंगे।

Facebook अकाउंट परमानेंट डिलीट कैसे करें?

अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हो। तब निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। आपको बता दूँ, इन स्टेप्स के जरिये आप अपने फेसबुक अकाउंट को काफी आसानी से डिलीट कर सकते हो। इसके लिए आपको केवल स्मार्टफोन में मौजूद फेसबुक ऐप और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी।

आवश्यक जानकारी: अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने से पहले, अगर आप चाहते हो की फेसबुक में मौजूद आपके सभी डाटा का बैकअप आपको मिले जाए तब सबसे पहले इसका बैकअप डाउनलोड जरूर करे लें।

स्टेप 1

Facebook या FB अकाउंट डिलीट कैसे करें?
स्टेप 1

सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से फेसबुक ऐप को डाउनलोड करें। अगर पहले से आपके फ़ोन में Facebook ऐप मौजूद हो तब आगे बढ़ें।

मिलता जुलता लेख: इलेक्ट्रिक स्कूटर के फायदे और नुकसान

स्टेप 2

Facebook या FB अकाउंट डिलीट कैसे करें?
स्टेप 2

अब अपने लॉगिन आईडी (मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी)और पासवर्ड का उपयोग करके अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें।

स्टेप 3

Facebook या FB अकाउंट डिलीट कैसे करें?
स्टेप 3

लॉगिन होने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे हैं हैम बर्गर मेनू पर क्लिक करें जैसा ऊपर फोटो में दिखाया गया है।

स्टेप 4

Facebook या FB अकाउंट डिलीट कैसे करें?
स्टेप 4

अब आप स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से में जाएँ और Setting & Privacy पर क्लिक करें।

स्टेप 5

Facebook या FB अकाउंट डिलीट कैसे करें?
स्टेप 5

अब एक और मेनू निचे की ओर खुलेगा, जिसमे आपको Setting के ऊपर क्लिक करना है।

स्टेप 6

Facebook या FB अकाउंट डिलीट कैसे करें?
स्टेप 6

Setting पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको Personal and Account Information के ऊपर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

स्टेप 7

Facebook या FB अकाउंट डिलीट कैसे करें?
स्टेप 7

जैसे ही नया खुले उसमे Account Ownership and Control वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 8

Facebook या FB अकाउंट डिलीट कैसे करें?
स्टेप 8

इस पेज में आपको Deactivation and Deletion पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

स्टेप 9

Facebook या FB अकाउंट डिलीट कैसे करें?
स्टेप 9

इस पेज में आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमे आपको निचे दिखने वाले ऑप्शन Delete Account पर क्लिक करने के बाद Continue and Account Deletion के ऊपर क्लिक कर देना है।

स्टेप 10

Facebook या FB अकाउंट डिलीट कैसे करें?
स्टेप 10

एक और पेज खुलेगा जिसमे आपसे अकाउंट डिलीट करने से सम्बंधित कारण पूछा जाएगा। अगर आप कोई कारण बताना चाहते हो, तब स्क्रीन पर दिकने वाले किसी एक कारण को सेलेक्ट कर सकते हैं। वरना बगैर कारण बताये आप Continue to Account Deletion पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएँ।

स्टेप 11

Facebook या FB अकाउंट डिलीट कैसे करें?
स्टेप 11

यहां आपको दो महत्वपूर्ण ऑप्शन दिखेंगे पहला: Download Your Information, इसके जरिये आप अपने अकाउंट में मौजूद सभी डाटा जैसे फोटो, वीडियो इत्यादि का बैकअप ले सकते हैं। ताकि फेसबुक अकाउंट न होने की स्तिथि में भी आपका डेटा आपके पास सुरक्षित हो। अगर बैकअप नहीं चाहिए तब Delete Account वाले बटन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 12

स्टेप 12

फेसबुक आपको दुबारा वेरीफाई करने के लिए आपसे आपके अकाउंट का पासवर्ड पूछेगा। पासवर्ड डालने के बाद Continue बटन पर क्लिक करते ही आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट हो जाएगा।

आवश्यक सुचना: फेसबुक आपके अकाउंट को तुरंत डिलीट नहीं करता। अगर आप अगले 30 दिनों के भीतर दुबारा लॉगिन करोगे, तब आपको आपका फेसबुक अकाउंट जस-का-तस मिलेगा। अगर आप 30 दिनों के भीतर दुबारा लॉगिन नहीं करते। तब आपके फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाता है।

बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें?

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से आपने जाना की आखिर कैसे आप अपने फेसबुक अर्थात FB अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हो। साथ ही आपने जाना की फेसबुक डी-एक्टिवेट और डिलीट में क्या अंतर है। इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शिकायत, सुझाव या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद।

FAQs

Q: मोबाइल से फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें?

उत्तर: केवल चंद मिनटों की प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने मोबाइल से फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते हो। इसके लिए आप पुरे लेख को पढ़ें।

Q: बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें?

उत्तर: बिना पासवर्ड के किसी भी फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना मुश्किल है। लेकिन हाँ, पहले पासवर्ड रिसेट करके आप अपने फेसबुक अकाउंट को आसानी से डिलीट कर सकते हो।

1 thought on “Facebook या FB अकाउंट डिलीट कैसे करें?”

Leave a Comment