ऐश्वर्या राय फिल्म, उम्र, परिवार, पति और जीवनी

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड गलियारे का एक ऐसा चेहरा जो अपनी सुंदरता के लिए केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी जानी जाती है। गुरु जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के बदौलत इन्होंने यह भी शाबित किया है, कि ये शुन्दर होने के साथ-साथ इनमे एक्टिंग की कला की भी भरमार है। इस लेख में आप ऐश्वर्या राय की जीवनी के बारे में पढ़ेंगे और इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें जानेंगे।

ऐश्वर्या राय फिल्म, उम्र, परिवार, पति और जीवनी
ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय का जीवन परिचय

नामऐश्वर्या राय
पूरा नाम (Full Name)ऐश्वर्या राय बच्चन
निक नाम (NickName)गुल्लू, ऐश
पेशा (Profession)अभिनेत्री, मॉडल
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 7 इंच
वजन (Weight)58 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)1 नवंबर 1973
उम्र (Age)48 वर्ष
जन्म स्थान (Place of Birth)मंगलोर, कर्नाटक, भारत
गृह-नगर (Hometown)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
वर्तमान पता (Address)जलसा, कपोल हाउसिंग सोसाइटी, जुहू, मुंबई
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू (Hinduism)
जाती (Caste)
राशि (Zodiac Sign)वृश्चिक
खानपान (Food Habit)माँसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter(Fanpage)

ऐश्वर्या राय की शिक्षा

विद्यालय (School)आर्य विद्या मंदिर, मुंबई, महाराष्ट्र
महाविद्यालय (College) 1. जय हिन्द कॉलेज मुंबई, महाराष्ट्र
2. डी.जी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई, महाराष्ट्र
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)कॉलेज ड्रॉपआउट

ऐश्वर्या राय का परिवार

माता (Mother)वृंदा राय (गृहणी)
पिता (Father)कृष्णराज राय (आर्मी में बायोलॉजिस्ट)
भाई (Brother)आदित्य राय (मर्चेंट नेवी में इंजीनियर)
बहन (Sister)
बॉय फ्रेंड (Boy Friend) / अफेयर्स (Affairs)1. राजीव मूलचंदानी
2. सलमान खान (1999-2001)
3. विवेक रॉय
वैवाहिक जीवन (Married Life)वैवाहिक
पति (Husband)अभिषेक बच्चन (अभिनेता)
बच्चे (Children)बेटी – आराध्य (2011 में जन्म)
सास (Mother in Law)जया भादुरी बच्चन (अभिनेत्री और राजनेत्री)
ससुर (Father in Law)अमिताभ बच्चन (अभिनेता, पूर्व राजनेता)
ननद (Sister in law)श्वेता बच्चन नंदा (डिज़ाइनर)

ऐश्वर्या राय का पसंद और शौक

रंगनीला, काल और सफ़ेद
फिल्मगुज़ारिश
हीरोअमिताभ बच्चन और राज कपूर
हीरोइननरगिस
फैशन डिज़ाइनरगीओर्गिऔ अरमानी
पसंदीदा जगहपेरिस, साउथ फ्रीका और दुबई
शौकबुक रीडिंग और घड़ियों का संग्रह करना।

ऐश्वर्या राय की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)8 – 10 करोड़ प्रति फिल्म
कुल संपत्ति (Asset)लगभग 40 मिलियन अमरीकी डॉलर
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)Audi A8
घर (House)अमिताभ बच्चन का घर जलसा में सभी एक साथ रहते हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म

पहली फिल्मIruvar (Tamil-1997)
लेटेस्ट फिल्म रोबोट 2.0 (2018)
आने वाली फ़िल्मेंPonniyin Selvan (2022)

ऐश्वर्या राय से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • क्या आप यह जानते हैं कि ऐश्वर्या राय सबसे पहले एक टीवी में बाल कलाकार के रूप में Camlin के प्रचार काम कर चुकी हैं।
  • ऐश्वर्या राय मेडिसिन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती थी, लेकिन बाद में इन्होंने इस आईडिया को छोड़ Architecture में पढ़ाई करने के लिए रचना संसद अकादमी में प्रवेश ली।लेकिन आगे चलकर इन्होंने इस आईडिया को भी छोर मॉडलिंग करने का फैसला लिया।
  • मिस वर्ल्ड बनाने से पहले साल 1993 में ये आमिर खान और महिमा चौधरी के साथ पेप्सी के प्रचार में भी दिख चूंकि हैं।
  • फ़िल्म में हीरोइन के तौर पर इनकी पहली फ़िल्म बॉलीवुड में न होकर तमिल में थी और उस फिल्म का नाम था Iruvar, उसी वर्ष 1997 में बॉबी देओल के साथ इनकी फ़िल्म आयी थी Aur Pyaar Ho Gaya.
  • साल 2003 में आयोजित कांन्स फ़िल्म समारोह में ये पहली भारतीय अभिनेत्री बानी जो कि जुड़ी मेंबर थी।
  • इनके नाम ऐसे बहुत सारे पहले रिकॉर्ड दर्ज जिसे जानकर आप भी अचंभित हो जाएंगे जैसे: मैडम तुषाद के म्यूजियम में ये पहली भारतीय महिला थी जिन मूर्ति लगाया गया। इसके साथ ही यह पहली भारतीय महिला भी हैं जिन्हें Oprah Winfrey के शो में आमंत्रित किया गया था।
  • ऐश्वर्या राय किसी Materialistic सामानों का संग्रह करने में विश्वास नही रखती, बल्कि इन्हें इनके ऊपर लिखे गए लेखों को संग्रह करना काफी पसंद है।
  • बतौर हीरोइन फिल्मों में इनके एक्टिंग के सभी कायल हैं, पर हाल ही में टेबलायड को दिए इंटरव्यू में इन्होंने कहा है कि ये फिल्मों के निर्देशन में भी अपना हाथ आजमाने चाहती हैं।
  • अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या ने गुरु, रावण, उमराव जान और कुछ न कहो जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है। जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि उनका पसंदीदा अभिनेता कौन है? तब इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था अभिषेक बच्चन।
  • क्या आप जानते हैं? कि साल 2005 में ऐश्वर्या से प्रेरित बार्बी डॉल ब्रिटैन में लांच किया गया था।
  • क्या आप जानते है ? वर्तमान में 17000 वेबसाइट ऐसे हैं, जो ऐश्वर्या राय के नाम समर्पित हैं।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने ऐश्वर्या राय की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से संबंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन मे हो तब नीचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद।

FAQs

Q: ऐश्वर्या राय की उम्र कितनी है?

उत्तर: 48 वर्ष 2021 में

Q: ऐश्वर्या राय की आने वाली फिल्म कौन सी है?

उत्तर: Ponniyin Selvan, ऐश्वर्या की यह फिल्म साल 2022 में सिनेमाघरों में आने की संभावना है।

Leave a Comment