अमिताभ बच्चन फिल्म, उम्र, परिवार, पत्नी और जीवनी

बॉलीवुड को एक नयी पहचान दिलाने वाले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, इन्हे किसी पहचान की जरूरत नहीं है, क्यूंकि ये अपने आप में ही एक फ़िल्मी दुनिया है जो अपनी बेहतरीन कला और अनूठी किरदारों के बदौलत अपने फैन को श्मशा ही कहस करता आया है। इस लेख में आप अमिताभ बचन की जीवनी के बारे में पढ़ेंगे और उनसे जुड़ी रोचक जानकारियों को भी पढ़ेंगे।

अमिताभ बच्चन फिल्म, उम्र, परिवार, पत्नी और जीवनी
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय

नामअमिताभ बच्चन
असली नाम (Real Name)इन्किलाब श्रीवास्तव
निक नाम (NickName)मुन्ना, BIG B, अमित, सीनियर बच्चन,
बॉलीवुड का शहंशाह
पेशा (Profession)अभिनेता, टीवी मेज़बान, पूर्व राजनेता
ऊंचाई (Height)6 फ़ीट 2 इंच
वजन (Weight)85 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)11 अक्टूबर 1942
उम्र (Age)79 वर्ष (2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)अलाहाबाद(अब प्रयागराज), उत्तर प्रदेश
गृह-नगर (Hometown)अलाहाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत
वर्तमान पता (Address)जलसा, कपोल हाउसिंग सोसाइटी, जुहू, मुंबई
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाती (Caste)कायस्त
राशि (Zodiac Sign)तुला
खानपान (Food Habit)शाकाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter
अमिताभ बच्चन का व्यक्तिगत जीवन

अमिताभ बच्चन की शिक्षा

विद्यालय (School)जनाना प्रमोदिनी उच्च विद्यालय, अलाहाबाद
महाविद्यालय (College)1. शेरवुड कॉलेज, नैनीताल
2. गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 11, चंडीगढ़
3. किरोड़ी मॉल कॉलेज, दिल्ली
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक विज्ञान में
अमिताभ बच्चन की शिक्षा

अमिताभ बच्चन का परिवार

माता (Mother)तेजी बच्चन
सौतेली माँ (Step Mother)श्यामला
पिता (Father)हरिवंश राय बच्चन (लेखक, कवि)
भाई (Brother)अजिताभ बच्चन (छोटा, व्यापारी)
बहन (Sister)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)/ अफेयरप्रवीण बाबी, रेखा, जया भादुरी
वैवाहिक जीवन (Married Life)वैवाहिक
पत्नी (Wife) जया भादुरी बच्चन
बच्चे (Children)बेटा – अभिषेक बच्चन
बेटी – श्वेता बच्चन नंदा
बहु (Daughter in Law)अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन
का परिवार

अमिताभ बच्चन का पसंद और शौक

खाना (Food)भिंडी सब्ज़ी, जलेबी
रंग (Color)सफ़ेद
फिल्म (Film)प्यासा, कागज़ के फूल, गंगा जमुना
हीरो (Actor)दिलीप कुमार
हीरोइन (Actress)वहीदा रेहमान
गायक (Singer)लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मुकेश
खेल (Sports)किरकेट, लॉन टेनिस और फुटबॉल
खिलाड़ी (Player)नोवाक दजोकोविक
जगह (Place)स्विट्ज़रलैंड, लंदन, पेरिस
शौक (Hobbies)ब्लॉग लिखना, कविता पढ़ना और गायन

अमिताभ बच्चन की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)25 – 30 करोड़ एक फिल्म के लिए
कुल संपत्ति (Asset)2800+ करोड़ (2019 के अनुसार)
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)रेंज रोवर,
घर (House)जलसा (100 – 120 करोड़)

फ़िल्मी दुनिया

बॉलीवुड डेब्यूसात हिंदुस्तानी (1969)
हॉलीवुड डेब्यूद ग्रेट गैट्सबी (2013)
टीवी डेब्यूकौन बनेगा करोड़पति (2000)
लेटेस्ट फिल्मगुलाबो सीताबो, ब्रह्मास्त्र, घूमकेतु
आने वाली फ़िल्मेंचेहरे (2021)

पुरष्कार, सम्मान और उपलब्धियां

नागरिक पुरुष्कार1 . पद्म विभूषण – 2015
2. नाइट ऑफ़ लीजन ऑफ़ ऑनर – 2007
3. पद्म भूषण – 2001
4. पद्म श्री – 1984
राष्ट्रीय सम्मान1. प्रेसिडेन्ट ऑफ़ इंडिया ‘Medallion of Honour’ – 2013
2. दीनानाथ मंगेशकर पुरुष्कार – 2005
3. यश भर्ती पुरुष्कार – 1994
4. अवध सम्मान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा – 1980
राष्ट्रीय फिल्म पुरुष्कार 1. दादा साहेब फाल्के पुरुष्कार – 2019
2. बेस्ट एक्टर अवार्ड फॉर पीकू – 2015
3. बेस्ट एक्टर अवार्ड फॉर – पा – 2009
4. बेस्ट एक्टर अवार्ड फॉर – ब्लैक – 2005
5. बेस्ट एक्टर अवार्ड फॉर – अग्निपथ – 1990
अंतराष्ट्रीय पुरुष्कार1. फ़ीफ़ा पुरुष्कार – 2021

अमिताभ बच्चन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत एक वौइस् ओवर आर्टिस्ट के तौर पर की थी। जिसमे उन्होंने भुवन शोम नमक फिल्म में आपने आवाज़ दिया था।
  • अमिताभ बच्चन रेडियो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले थे लेकिन आल इंडिया रेडियो में इनका चयन नहीं हुआ।
  • ये फिल्मों के ऑडिशन में भी कई बार रिजेक्ट हुए थे, और रिजेक्ट होने का एकमात्र कारण इनकी लम्बाई थी।
  • मेहमूद साहब ने इन्हे इनके संघर्ष के दिनों में अपने घर पर रहने दिया।
  • वर्ष 1969 से 1973 के बिच इनकी लगातार 12 फ़िल्में फ्लॉप हुई थी लेकिन फिर भी इन्होने हार नहीं मानी और अपने करियर की सबसे पहली सुपरहिट फिल्म ज़ंज़ीर 1973 में नजर आये।
  • वर्ष 1982 में कुली नामक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक घटना घाटी और इस घटने में ये हॉस्पिटल में ज़िंदगी और मौत से लड़ने के हालात हो गए थे।
  • एक समय ऐसा भी आया जब वर्ष 1990 में अमिताभ बच्चन, दिवालिया घोषित होने के कगार पर आ गए थे, फिर इन्होने यश चोपड़ा से काम माँगा और यश जी ने इन्हे मोहबतें में काम भी दिया।
  • वैसे तो अमिताभ बच्चन पेशेवर गायक तो नहीं हैं लेकिन, इन्होने लगभग 20 फिल्मों में एक गायक के रूप में अपनी आवाज़ें दी है।
  • 1995 में आयोजित Miss World Beauty Peasant में एक जज के रूप में भी नज़र आ चुके हैं।
  • बच्चन साहब का असली नाम के आखिरी में श्रीवास्त शब्द जुड़ा था जिसे अपने पिताजी के नाम से प्रेरित होकर इन्होने बच्चन में बदल दिया।
  • अमिताभ बच्चन अब तक सर्वाधिक दो किरदार निभाने वाले बॉलीवुड किरदार बन गए हैं, केवल यही नहीं इन्होने महान नामक फिल्म में एक साथ तीन किरदार भी निभा चुके हैं।
  • BBC News द्वारा हाल ही में किये गए एक मतदान में इन्हे सर्वाधिक वोट मिले और इन्हे “Actor of Millennium” पुरुष्कार से नवाज़ा गया।
  • अमिताभ बच्चन अपने दोनों हाथों से एक साथ लिखने में सक्षम हैं।
  • अनिल कपूर की ब्लॉक बस्टर फिल्म Mr. India के लिए सबसे पहले बच्चन साहब का ही चयन हुआ था, लेकिन किसी कारणवश इस फिल्म को अनिल कपूर पर फिल्माया गया।
  • शशि कपूर, बच्चन साहब के पसंदीदा सह-अभिनेता हुआ करते थे।
  • अमिताभ और धर्मेंद्र की दमदार फिल्मों में गिनी जनि वाली शोले को लोगों ने काफी पसंद किया था, आप इसके Sholay Box office Collection को Daywise देखकर इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हो की फिल्म हिट हुई थी या फ्लॉप।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने अमिताभ बच्चन की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

FAQs

Q: अमिताभ बच्चन की उम्र कितनी है?

उत्तर: 79 वर्ष (2021 में) .

Q: अमिताभ बच्चन आने वाली फिल्म कौन सी है?

उत्तर: चेहरे (2021) .

Leave a Comment