ए.पी.जे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय: राष्ट्रपति, ISRO और परिवार

कभी समाचार पत्र घर-घर बाटने वाले महान वक्तित्व वाले डॉक्टर ए.पी.जे अब्दुल कलाम ने कभी खुद भी नहीं सोचा होगा की वो आगे चलकर देश की प्रगति में अहम् योगदान देंगे और देश के हर उम्र वर्ग के दिलों पर राज करेंगे। इस लेख के माध्यम से आपको इनसे जुड़े कई सारे अहम् जानकारियां मिलेगी और साथ ही लेख के अंत में आप डॉक्टर ए.पी.जे अब्दुल कलाम से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां भी पढ़ेंगे।

ए.पी.जे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय: राष्ट्रपति, ISRO और परिवार
डॉक्टर ए.पी.जे अब्दुल कलाम

ए.पी.जे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय

पूरा नामअवुल पाक़िर जैनअलुबदीन अब्दुल कलाम
निक नाम (NickName)अब्दुल कलाम, मिसाइल मैन, पीपल प्रेजिडेंट
पेशा (Profession)लेखक, प्रोफेसर, एयरोस्पेस वैज्ञानिक
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 4 इंच
वजन (Weight)60 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)15 अक्टूबर 1931
उम्र (Age) (मृत्यु के समय)83 वर्ष
मृत्यु का कारण (Death Cause)ह्रदय गति रुकना
मृत्यु तिथि (Death Date)27 जुलाई 2015
मृत्यु स्थान (Death Place)शिल्लोंग, मेघालय, भारत
समाधि स्थल (Resting Place)पे करूम्बु, रामेश्वरम, तमिलनाडु, भारत
जन्म स्थान (Place of Birth)रामेश्वरम, रामनाड, मद्रास प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश साम्राज्य के समय
गृह-नगर (Hometown)रामेश्वरम, रामनाड, मद्रास प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश साम्राज्य के समय
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)इस्लाम
जाती (Caste)तमिल मुस्लिम
राशि (Zodiac Sign)तुला
खानपान (Food Habit)शाकाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter (FanPage)

ए.पी.जे अब्दुल कलाम की शिक्षा

विद्यालय (School)Schwartz हायर सेकेंडरी स्कूल, रामनाथपुरम, तमिलनाडु, भारत
महाविद्यालय (College) संत जोसफ कॉलेज, तिरूचुपल्ली, तमिलनाडु, भारत।
मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, क्रोमपेट, चेन्नई, तमिलनाडु।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)संत जोसफ कॉलेज से भौतिकी में स्नातक।
मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री।

ए.पी.जे अब्दुल कलाम का परिवार

माता (Mother)आशिअम्मा जैनुलबिदिन (गृहणी)
पिता (Father)जैनुलबिदिन माराकयर
भाई (Brother)काशिम मोहम्मद
मुस्तफा कमल
मुहम्मद मुत्थु मीरा लेब्बाई मरिकायर
बहन (Sister)असीम ज़ोहरा
वैवाहिक जीवन (Married Life)अवैवाहिक
पत्नी (Wife)
बच्चे (Children)

ए.पी.जे अब्दुल कलाम का पसंद और शौक

विषय (Subject)गणित और भौतिकी
किताबें (Books)India 2020- 1998
Wings of Fire – 1999
Ignited Minds – 2002
Indomitable Spirit – 2006
Turning Points – 2012
प्रसिद्द पंक्तियाँ (Quotes)इससे पहले की सपने सच हो, आपको सपने देखने होंगे।
सूर्य की तरह चमकने से पहले सूर्य की तरह जलना पड़ता है।
विज्ञानं मानवता के लिए एक ख़ूबसूरत तोहफा है, इसे बिगड़ना नहीं चाहिए।
सपने वो नहीं जिसे हम सोकर देखते हैं, सपने वो हैं जो हमें सोने न आने दे।
हमें हार नहीं मानना चाहिए और समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।
आइये हम आज का बलिदान दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
एक छात्र का सबसे महत्त्वपूर्ण गुण यह है कि वह हमेशा अपने अध्यापक से सवाल पूछे। 
शौक (Hobbies)किताबें पढ़ना, लिखना, वीणा बजाना, भारतीय शास्त्रीय संगीत सुनना, प्रेरणदायक भासन देना।

पुरष्कार, सम्मान और उपलब्धियां

राष्ट्रीय सम्मान1. पद्म भूषण, भारत सरकार द्वारा – 1981
2. पद्म विभूषण, भारत सरकार द्वारा – 1990
3. भारत रत्न, भारत सरकार द्वारा – 1997
4. वीर सावरकर पुरष्कार, भारत सरकार द्वारा – 1998
अन्य सम्मान और पुरष्कार1. किंग चार्ल्स II मैडल, रॉयल सोसाइटी, USA – 2007
2. हुवर मैडल, ASME Foundation, USA – 2009
3. वॉन ब्रॉन अवार्ड, National Space Society – 2013
4. डॉक्टर ऑफ़ साइंस, एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी, UK – 2014

ए.पी.जे अब्दुल कलाम की कमाई और कुल संपत्ति

कुल संपत्ति (Asset)2500 किताबें, एक वीणा, एक कलाई घड़ी, एक लैपटॉप, एक CD प्लेयर, 6 शर्ट, 4 पाजामा, 3 सूट और एक जोड़ी जूते, पैतृक घर और उस घर के सामने एक छोटी सी ज़मीन।

ए.पी.जे अब्दुल कलाम से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • स्कूल के दिनों में डॉक्टर कलाम अन्य छात्रों की तरह पढ़ाई में औसत हुआ करते थे। लेकिन इनके शिक्षकों का ऐसा कहना था की इनके अंदर सीखने के लालसा काफी ज़्यादा थी।
  • इनका जन्म तमिलनाडु में माध्यम वर्गीय गरीब परिवार में हुए था और इनके परिवार की रोजी रोटी नाव पर निर्भर हुआ करती थी। परिवार को वित्तीय मदद देने के लिए इन्होने समाचार पत्र घर-घर जाकर बांटना शुरू किया था।
  • कलाम साहब भारतीय वायु सेना में फाइटर बनने के सपने को पूरा करने के लिए प्रवेश परीक्षा दिया था जिसमे इन्होने 9 वां स्थान हासिल किया था। जबकि निर्धारित रिक्त सीटों की संख्या केवल 8 थी।
  • इनके जन्मदिन को संयुक्त राष्ट्र संघ में वर्ष 2015 में विश्व छात्र दिवस घोषित किया था।
  • डॉक्टर कलाम द्वारा स्विट्ज़रलैंड की यात्रा करने पर वहाँ की सरकार उस दिन को विज्ञान दिवस के रूप में मनाती है।
  • NASA में Jet Propulsion Laboratory के खोजकर्ताओं ने वर्ष 2017 में एक नए प्रकार के विकिरण (Radiation) प्रतिरोधी बैक्टीरिया का खोज किया था और इसका नामकरण डॉक्टर कलाम के सम्मान में Solibacillus Kalamii रखा।
  • बलास्टिक मिसाइल्स और लांच व्हीकल तकनीक में बेहतर योगदान के कारण ए.पी.जे अब्दुल कलाम को मिसाइल मन ऑफ़ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है।
  • भारत को परमाणु शक्ति पबनाने में ए.पी.जे अब्दुल कलाम सर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पोखरण – 2 (1998) में किये गए परमाणु परिक्षण में इन्होने तकनिकी रूप से काफी मदद किया था।
  • ए.पी.जे अब्दुल कलाम देश के प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉक्टर विक्रम साराभाई के साथ एक ही टीम में काम कर चुके हैं।
  • DRDO में काम करने के दौरान वर्ष 1965 में कलाम साहब स्वतंत्र रूप से राकेट प्रोजेक्ट पर काम करने की शुरुआत कर चुके थे।
  • वर्ष 2002 में डॉक्टर कलाम देश के 11 वें राष्ट्रपति बनाये गए थे और राष्ट्रपति भवन में ये अकेले अपने किसी भी पारिवारिक सदस्य के बगैर रहा करते थे।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने डॉक्टर ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: मृत्यु के समय ए.पी.जे अब्दुल कलाम की उम्र कितनी थी?

उत्तर: 83 साल (वर्ष 2015 में)

Q: ए.पी.जे अब्दुल कलाम के मृत्यु का कारण क्या था?

उत्तर: ह्रदय गति का रुकना।

Leave a Comment