अज़ीम प्रेमजी का जीवन परिचय: पत्नी, संपत्ति, उम्र, बच्चे और परिवार

अज़ीम प्रेमजी, देश के प्रतिष्ठित आईटी कंपनी Wipro के संस्थापक है। इनका नाम केवल एक कंपनी के संस्थापक के तौर पर ही नहीं बल्कि एक समाज सेवक के तौर पर भी काफी बार सामने उभर कर आया है। ऐसी कई साड़ी बातें है, अज़ीम प्रेमजी से जुड़ी जिसकी जानकारी कई सारे लोगों को नहीं। इस लेख के माध्यम से आपको इनसे जुड़े कई सारी अहम् जानकारियां मिलेगी और साथ ही लेख के अंत में आप अज़ीम प्रेमजी से जुड़े कुछ रोचक जानकारियां भी आप पढ़ेंगे।

अज़ीम प्रेमजी का जीवन परिचय पत्नी, संपत्ति, उम्र, बच्चे और परिवार
अज़ीम प्रेमजी

अज़ीम प्रेमजी का जीवन परिचय

नामअज़ीम हाशिम प्रेमजी
निक नाम (NickName)बिल गेट्स ऑफ़ इंडिया
पेशा (Profession)बिज़नेस टाइकून, निवेशक और समाज सेवक
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 2 इंच
वजन (Weight)65 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)24 जुलाई 1945
उम्र (Age)76 वर्ष (2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)बॉम्बे, ब्रिटिश राज में
गृह-नगर (Hometown)मुम्बई, भारत
वर्तमान पता (Address)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)शिया इस्लाम
जाती (Caste)
राशि (Zodiac Sign)सिंह राशि
खानपान (Food Habit)मांसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

अज़ीम प्रेमजी की शिक्षा

विद्यालय (School)संत मैरी स्कूल मुंबई, भारत
महाविद्यालय (College) स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)बैचलर ऑफ़ साइंस इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से।

अज़ीम प्रेमजी का परिवार

माता (Mother)
पिता (Father)मोहम्मद हाशिम प्रेमजी, उद्योगपति
भाई (Brother)
बहन (Sister)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)
वैवाहिक जीवन (Married Life)विवाहिक
पत्नी (Wife)यास्मीन प्रेमजी (लेखक)
बच्चे (Children)1. रिषद प्रेमजी (व्यवसायी)
2. तारिक़ प्रेमजी

अज़ीम प्रेमजी का पसंद और शौक

रंग (Color)सफ़ेद और काला
शौक (Hobbies)गोल्फ खेलना, जॉगिंग करना, और हाईकिंग

अज़ीम प्रेमजी की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)
कुल संपत्ति (Asset)$17.5 बिलियन
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)टोयोटा सेडान, टोयोटा करोला, फोर्ड एस्कॉर्ट, Mercedes E-Class
घर (House)कूनूर में एक बड़ा बँगला

अज़ीम प्रेमजी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • आपको यह जानकार हैरानी होगी की अज़ीम प्रेमजी के पिताजी को पाकिस्तान के निर्मित मोहम्मद अली जिन्नाह की तरफ से वहां स्थान्तरित होने का न्योता आया था। लेकिन इनके पिताजी ने वहां जाने से मना कर दिया और ये भारत में ही रहने की ठानी।
  • अज़ीम जी 21 वर्ष की उम्र में अपने स्नातक की देगी को पूरी करने में लगे थे तभी इनके पिताजी का देहांत हो गया। तब से वो Wipro को संभालने में लग गए और फिर 30 वर्ष की उम्र में जाकर इन्होने एपीआई स्नातक की डिग्री पूरी की।
  • अज़ीम प्रेमजी, जहांगीर रतनजी ददभोय टाटा को अपना प्रेरणाश्रोत मानते हैं।
  • वर्ष 2011 में अज़ीम प्रेमजी को भारत सरकार के द्वारा भारत की दूसरी सबसे बड़ी नागरिक सम्मान पद्मा विभूषण से सम्मानित किया गया था।
  • समाज सेवा करना इनका परम धर्म है और इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं की इन्होने अपनी संपत्ति का लगभग 8.6 फीसदी हिस्से को समाज कल्याण के लिए दान में दिया था। जिसकी रूपर में अगर तुलना की जाए तब यह लगभग ₹8646 रूपए की होती है।
  • इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है की इन्हे अपनी कंपनी से जुडी हर एक छोटी-बड़ी बातों की जानकारी होती है। लेकिन ये स्वतंत्र रूप से काम कर रहे बिज़नेस प्रमुख से प्रतिदिन हस्तक्षेप नहीं करते और उन्हें काम करने की आज़ादी देते हैं।
  • ये अकसर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के शिफारिश पर फिल्मे देखना और ट्रेकिंग करना पसंद करते हैं।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने Wipro के संस्थाप अज़ीम प्रेमजी के जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जाना। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

रतन टाटा का जीवन परिचय: पत्नी, उम्र, बच्चे, संपत्ति, और परिवार

अमिताभ बच्चन फिल्म, उम्र, परिवार, पत्नी और जीवनी

FAQs

Q: अज़ीम प्रेमजी की पत्नी का क्या नाम है?

उत्तर: यास्मीन प्रेमजी।

Q: अज़ीम प्रेमजी के बच्चे के बच्चे का क्या नाम है?

उत्तर: 1. रिषद प्रेमजी (व्यवसायी), 2. तारिक़ प्रेमजी

Leave a Comment