अजय नागर उर्फ़ कैरी मिनाती का जीवन परिचय: उम्र, गेम और परिवार

मजाक-मजाक में शुरू किया तह यूट्यूब चैनल पर आज लाखों युवा के दिलों पर राज करते हैं, देश के जाने-माने गेम स्ट्रीमर कैरी मिनाती जिनका असली नाम अजय नागर है। इस लेख के माध्यम से आपको इनसे जुड़े कई सारे अहम् जानकारियां मिलेगी और साथ ही लेख के अंत में आप कैरी मिनाती से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां भी पढ़ेंगे।

अजय नागर उर्फ़ कैरी मिनाती का जीवन परिचय: उम्र, गेम और परिवार
अजय नागर उर्फ़ कैरी मिनाती

कैरी मिनाती का जीवन परिचय

नामअजय नागर
निक नाम (NickName)कैरी मिनाती
पेशा (Profession)यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर, रोस्टर
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 5 इंच
वजन (Weight)70 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)12 जून 1999
उम्र (Age)22 साल (वर्ष 2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)फरीदाबाद, हरियाणा
गृह-नगर (Hometown)फरीदाबाद, हरियाणा
वर्तमान पता (Address)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाती (Caste)गुर्जर
राशि (Zodiac Sign)मिथुन राशि
खानपान (Food Habit)मांसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

कैरी मिनाती की शिक्षा

विद्यालय (School)दिल्ली पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद
महाविद्यालय (College) नहीं गए
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)12 वीं पास

कैरी मिनाती का परिवार

माता (Mother)जानकारी नहीं
पिता (Father)विवेक नागर
भाई (Brother)यश नागर ()
बहन (Sister)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)
वैवाहिक जीवन (Married Life)अवैवाहिक
पत्नी (Wife)लागू नहीं
बच्चे (Children)

कैरी मिलती का पसंद और शौक

रंग (Color)सफ़ेद और नीला
गेम (Game)GTA 5, फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप
खेल (Sports)फुटबॉल
खिलाड़ी (Player)रोनाल्डो और लियॉन मेस्सी
जगह (Vacation Place)यूरोप
शौक (Hobbies)गेम खेलना और रोटिंग करना

कैरी मिनाती से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • कैरी मिनाती उर्फ़ अजय नागर एक प्रसिद्द गेमर और यूट्यूबर हैं।
  • इन्हे यूट्यूब की जानकारी वर्ष 2008-09 में ही हो चुकी थी।
  • इन्हे शुरूआती समय में यूट्यूब पर फुटबॉल टुटोरिअल से जुड़े वीडियोस देखने ज़्यादा पसंद थे और इसी से प्रेरित होकर इन्होने भी खुद का एक गेमिंग चैनल यूट्यूब पर बनाया था।
  • इनका सबसे पहला यूट्यूब चैनल वर्ष 2010 में फुटबॉल टुटोरिअल्स के ऊपर आधारित थे और इनके चैनल का नाम Stealth Fearzz था।
  • वैसे तो इन्होने इस चैनल पर काफी सारे वीडियोस को अपलोड कर दिया था, लेकिन फिर भी इन्हे ज़्यादा कुछ ख़ास रिस्पांस नहीं और व्यूज नहीं मिला था।
  • इसके बाद कैरी ने वर्ष 2014 में गेमिंग और इसे जुड़े कमेंट्री पर एक नया यूट्यूब चैनल बनाया जिसपर गेम खेलते हुए ये शाहरुख़ खान और सनी देओल की मिमिक्री किया करते थे।
  • इस गेमिंग चैनल पर भी कुछ ख़ास सफलता नहीं मिलने के कारण अजय ने एक नए यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। इस चैनल पर कैरी गेमप्ले के साथ ही रोस्टिंग किया करते थे।
  • वर्ष 2015 में अजय नागर ने इस गेमप्ले से जुड़े चैनल का नाम बदलकर कैरी देओल किया क्योंकि ये सनी देओल की आवाज़ में रोस्टिंग किया करते थे और फिर आगे चलकर चैनल का नाम कैरी मिनाती कर दिया।
  • 12वीं के परीक्षा में इन्हे अपने अर्थशास्त्र विषय को लेकर काफी चिंता थी क्योंकि इन्होने अच्छे से परीक्षा की तैयारी नहीं की थी, इसलिए अपने माता-पिता से आज्ञा लेकर इन्होने दूसरे साल डिस्टेंस लर्निंग के के जरिये 12 वीं की परीक्षा को पास किया था।
  • इन्होने अपने एक वीडियो में भुवन बेम को काफी ज़्यादा रोस्ट किया था और इसी वीडियो से इन्हे काफी ज़्यादा प्रसिद्धि मिली थी। क्योंकि ये वीडियो रातों रात वायरल हो गयी थी।
  • वर्ष 2017 में कैरी मिनाती के चैनल ने 10 लाख सब्सक्राइबर को पार क्र लिया था और इसके बदले इन्हे यूट्यूब से Gold Play Button दिया गया था।
  • फिर इसी वर्ष कैरी मिनाती ने एक नए यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी जिसका नाम CarryIsLive था।
  • केवल 19 वर्ष की उम्र में ही इन्हे टाइम्स मैगज़ीन द्वारा दुनिया के टॉप 10 नेक्स्ट जनरेशन की सूची में शामिल किया था।
  • मई 2020 में चैनल पर 1 करोड़ सब्सक्राइबर पुरे होने पर इन्हे यूट्यूब की तरफ से डायमंड प्ले बटन गिफ्ट किया गया था।
  • ये अपने किसी भी लाइव स्ट्रीम या अपने रोस्ट वीडियो की शुरुआत सिग्नेचर लाइन तो कैसे हैं आपलोग से करते हैं।
  • ये एकमात्र भारतीय यूटुबर हैं जो हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज से मिल चुके हैं।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने अजय नागर उर्फ़ कैरी मिनाती की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: कैरी मिनाती की उम्र कितनी है?

उत्तर: 22 साल (वर्ष 2021 में)

Q: कैरी मिनाती कौन है?

उत्तर: कैरी मिनाती एक ऑनलाइन गेम स्ट्रीमर हैं, जो कंप्यूटर और ऑनलाइन गेमिंग यूट्यूब पर स्ट्रीम अथवा लाइव करते हैं।

1 thought on “अजय नागर उर्फ़ कैरी मिनाती का जीवन परिचय: उम्र, गेम और परिवार”

Leave a Comment