धर्मेंद्र का जीवन परिचय: फिल्म, बच्चे परिवार और संपत्ति

शोले जैसी दमदार फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दी वाले धर्मेंद्र जी के प्रसंशक केवल भारत तक ही सीमित नहीं थे, बल्कि दुनिया भर से लाखों लोग इनके प्रसंशक बन गए थे। इस लेख के माध्यम से आपको इनसे जुड़े कई सारे अहम् जानकारियां मिलेगी और साथ ही लेख के अंत में आप धर्मेंद्र जी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां भी पढ़ेंगे।

धर्मेंद्र का जीवन परिचय: फिल्म, बच्चे परिवार और संपत्ति
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी

धर्मेंद्र जी का जीवन परिचय

पूरा नामधर्मेंद्र सिंह देओल
निक नाम (NickName)धर्मेंद्र, धरम गरम
पेशा (Profession)बॉलीवुड अभिनेता, फिल्म निर्माता और पूर्व राजनेता
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 8 इंच
वजन (Weight)72 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)8 दिसंबर 1935
उम्र (Age)86 साल (वर्ष 2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)गाँव: नसराली, लुधियाना, पंजाब
गृह-नगर (Hometown)सहनेवाल, लुधियाना, पंजाब
वर्तमान पता (Address)प्लाट नंबर 22, रोड 11, जुहू, मुंबई, महाराष्ट्र
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)शिख
जाती (Caste)जट्ट
राशि (Zodiac Sign)धनु राशि
खानपान (Food Habit)मांसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

धर्मेंद्र जी की शिक्षा

विद्यालय (School)गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लालटोन, लुधियाना, पंजाब
महाविद्यालय (College)इंटरमीडिएट रामगढ़िया कॉलेज फगवाड़ा, पंजाब
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)12 वीं पास

धर्मेंद्र जी का परिवार

माता (Mother)सतवंत कौर
पिता (Father)केवल किसान सिंह देओल (सरकारी स्कूल में शिक्षक)
भाई (Brother)अजित सिंह देओल
बहन (Sister)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)/अफेयर (Affair)मीणा कुमारी (अभिनेत्री)
वैवाहिक जीवन (Married Life)वैवाहिक
पहला विवाह: 1954
दूसरा विवाह: 2 मई 1980
पत्नी (Wife)पहली पत्नी: प्रकाश कौर
दूसरी पत्नी: हेमा मालिनी (अभिनेत्री)
बच्चे (Children)पहली पत्नी प्रकाश कौर से:
बेटा: सनी देओल (अजय सिंह देओल), बॉबी देओल (विजय सिंह देओल)
बेटी: विजेता देओल, अजीता देओल

दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से:
बेटी: ईशा देओल और अहाना देओल

धर्मेंद्र जी का पसंद और शौक

रंग (Color)सफ़ेद और काला
फिल्म (Film)शोले, दिल्लगी (1949)
हीरो (Actor)दिलीप कुमार
हीरोइन (Actress)नूतन
खेल (Sports)कबड्डी
गायक (Singer)लता मंगेशकर और किशोर कुमार
शौक (Hobbies)फ़िल्में देखना, खेती करना और घूमना

धर्मेंद्र जी की फिल्म

पहली फिल्म (हिंदी)दिल भी तेरा हम भी तेरे (1960)
पहली फिल्म (निर्माता के तौर पर)बेताब (1983)
पहली फिल्म (पंजाबी)कोंकण दे ओहले (1970)
टीवी डेब्यूइंडिया गॉट टैलेंट (2011, जज के तौर पर)

धर्मेंद्र जी का राजनैतिक जीवन

राजनैतिक पार्टी (Political Party)भारतीय जनता पार्टी (BJP)
विधान परिषद/ विधानसभा | राज्य सभा/लोकसभा2004 में पहली बार बीकानेर से लोकसभा सांसद

पुरष्कार, सम्मान और उपलब्धियां

राष्ट्रीय सम्मान1. राष्ट्रीय फिल्म पुरष्कार – 1991
2. पद्म भूषण – 2012
फ़िल्मी अवार्ड1. फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड – 1997
2. आइफा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड – 2007

धर्मेंद्र जी की कमाई और कुल संपत्ति

कुल संपत्ति (Asset)कृषि योग्य भूमि: ₹ 88 लाख रूपए की।
गैर कृषि योग्य भूमि: ₹ 55 लाख रूपए की।
कूल सम्पति: $70 मिलियन के करीब।
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)मर्सिडीज़ बेंज S-Class, रेंज रोवर और बाकी अन्य पुराणी कारे।
घर (House)मुंबई वाला बंगलो: ₹52 करोड़।

धर्मेंद्र जी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • धर्मेंद्र जी अक्सर बचपन में स्कूल जाने के क्रम में आना-कानि किया करते थे।
  • अपनी माँ के सुझाव पर धर्मेंद्र जी ने फिल्मफेयर द्वारा आयोजित “न्यू टैलेंट हंट” प्रोग्राम के आवेदन दिया था।
  • धर्मेंद्र जी फिल्मफेयर द्वारा आयोजित न्यू टैलेंट हंट में विजेता के रूप में चुने गए थे। इसलिए देर न करते हुए ये काम के सिलसिले में मुंबई चले गए।
  • जब इनकी उम्र केवल 19 साल की थी, तभी इनकी शादी प्रकाश कौर से साल 1954 में कर दी गयी थी।
  • बतौर हीरो इनकी पहली एक्शन फिल्म फूल और पत्थर थी जो साल 1966 में सिनेमाघरों में आयी थी, और इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई भी की थी।
  • 1960 के दशक में धर्मेंद्र और मीणा कुमारी के बिच रिश्तों से जुडी ख़बरें मीडिया में काफी चली थी और ऐसा कहा जाने लगा था की बॉलीवुड में धर्मेंद्र को अभिनेताओं की A लिस्ट में शामिल करने के पीछे मीणा कुमारी का ही बहुत बड़ा योगदान रहा है।
  • रोमांटिक फिल्मों से लेकर कॉमेडी और बतौर एक्शन हीरो काम करने के कारण साल 1975 से इनकी पहचान एक वर्सटाइल ऑक्टो के रूप में होने लगी थी।
  • धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल को फिल्मों में लांच किया था। जिसमे सनी की पहली फिल्म “बेताब” थी जबकि बॉबी की पहली फिल्म “बरसात(1995)” थी।
  • केवल यही नहीं धर्मेद्र ने अपने भतीजे अभय देओल को भी साल 2005 में फिल्मों में लांच किया और इनकी पहली फिल्म “सोचा न था” थी।
  • ऐसा कहा जाता है की शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र जी को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। शूटिंग के दौरान जब दोनों के सीन शूट किये जाते थे तब धर्मेंद्र जी लाइट बॉय को पैसे देकर लाइट अचानक से बंद करवाए देते थे, ताकि रिटेक लिया जा सके।
  • हेमा मालिनी के माताजी इनके और धर्मेंद्र जी के रिश्तों से खुस नहीं थे क्योंकि ये पहले से शादीसुदा थे। जब हेमा और जीतेन्द्र की शादी हो रही थी तब उस विवाह स्थल पर धर्मेंद्र जी भी पहुंचे थे और इन्हे हेमा मालिनी के पिता द्वारा बहार का रास्ता दिखा दिया गया था। ये सब होता देख हेमा मालिनी ने जीतेन्द्र से शादी करने से मना कर दिया था।
  • किसी इवेंट में दिलीप कुमार ने धर्मेंद्र से कहा था: भगवन ने बड़ी फुर्सत से बनाया होगा इसे।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने धर्मेंद्र जी की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: धर्मेंद्र जी की उम्र कितनी है?

उत्तर: 86 साल (वर्ष 2021 में)

Q: धर्मेंद्र जी का चुनाव क्षेत्र क्या था?

उत्तर: अजमेर, राजस्थान।

Leave a Comment