गौतम अडानी का जीवन परिचय: संपत्ति, उम्र, बच्चे और परिवार

गौतम अडानी, अम्बानी परिवार के बाद उन चेहरों में शामिल है जिनका नाम अक्सर देश की मीडिया में सरकार की तरफ से फायदे पहुंचाने की बातें की जाती है। लेकिन ऐसे कुछ ही लोग होंगे जिन्हे इस शक्श की जानकारी होगी।इस लेख के माध्यम से आप गौतम अडानी के बारे में जानेंगे और उनकी जीवनी को पढ़ेंगे और अंत में इनसे जुड़ी रोचक जानकारियां भी आपको पढ़ने को मिलेंगी।

गौतम अडानी का जीवन परिचय संपत्ति, उम्र, बच्चे और परिवार

गौतम अडानी का जीवन परिचय

नामगौतम शांतिलाल अडानी
निक नाम (NickName)
पेशा (Profession)अडानी ग्रुप के चेयरमैन और संस्थापक
ऊंचाई (Height)5 फुट 6 इंच
वजन (Weight)85 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)24 जून 1962
उम्र (Age)59 साल (2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)अहमदाबाद, गुजरात, भारत
गृह-नगर (Hometown)अहमदाबाद, गुजरात, भारत
वर्तमान पता (Address) पलटीएल बंगलो, सरखेज गांधीनगर हाईवे, सेक्टर 32, गुडगाँव, हरयाणा।
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)जैन
जाती (Caste)
राशि (Zodiac Sign)कर्क राशि
खानपान (Food Habit)शाकाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

गौतम अडानी की शिक्षा

विद्यालय (School)सेठ चिमनलाल नगीनदास विद्यालय स्कूल, अहमदाबाद
महाविद्यालय (College) गुजरात विश्वविद्यालय
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)कॉमर्स में स्नातक (लेकिन दूसरे वर्ष ही पढ़ाई अधूरी छोड़ दी )

गौतम अडानी का परिवार

माता (Mother)शांता अडानी
पिता (Father)शांतिलाल अडानी
भाई (Brother)विनोद अडानी
बहन (Sister)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)
वैवाहिक जीवन (Married Life)वैवाहिक
पत्नी (Wife)प्रीति अडानी (डेंटल सर्जन और अडानी ग्रुप के मैनेजिंग ट्रस्टी)
बच्चे (Children)बेटा:
करण अडानी (अडानी पोर्ट के CEO),
जीत अडानी

गौतम अडानी का पसंद और शौक

रंग (Color)सफ़ेद और नीला
कार (Car)फेरारी
पसंदीदा नेता (Political Leader)नरेंद्र मोदी
शौक (Hobbies)किताबें पढ़ना

गौतम अडानी की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)
कुल संपत्ति (Asset)$10.3 बिलियन
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)जानकारी नहीं
घर (House)पलटीएल बंगलो, सरखेज गांधीनगर हाईवे,
सेक्टर 32, गुडगाँव, हरयाणा।

गौतम अडानी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • गौतम अडानी ने अपनी कॉलेज की पढाई को बीच में ही छोड़ दिया था। पढ़ाई छोड़ने के पश्चात वो अहमदाबाद से मुंबई चले गए और हिरे के कारोबार में लग गए।
  • गौतम अडानी जब हिरे के व्यापार में ब्रोकर के रूप में काम करना शुरू किये तब उनकी उम्र केवल 20 वर्ष थी। इतनी कम उम्र में ही ये करोड़पति बन चुके थे।
  • इस बात को जानकर आपको हैरानी होगी की अपने व्यापार के वजह से प्रसिद्द होने के पश्चात फ़ज़लू रहमान नामक एक डॉन ने वर्ष 1998 में इनका अपहरण कर लिया था। इनके परिवार वालों से अपहरण के एवज में 15 लाख रूपए की फिरौती की मांग की गयी थी।
  • 26 नवंबर 2008 को मुंबई के होटल ताज में हुए आतंकी हमले में सुरक्षित बचकर निकलने वाले लोगों में ये भी थे। हमले वाले दिन अडानी ताज होटल में अपने कुछ खास के साथ डिनर क्र रहे थे और तभी वहां आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले के दौरान अडानी बाकि अन्य लोगों के साथ होटल ताज के बेसमेंट में छिप कर अपनी जान बचाये थे।
  • भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन में अडानी का नाम है। इनकी कंपनी अडानी पावर लिमिटेड पुरे देश में बिजली मुहैया कराती है। केवल यही नहीं इनकी कंपनी सौर्य ऊर्जा से बिजली निर्माण करने में भी सबसे ऊपर आती है।
  • इनकी सोच दूरदर्शी है और इस बात का अंदाजा आप ऐसे ही लगा सकते हैं की एक बार जब ये अपने बचपन में गुजरात के कांडला पोर्ट पर गए थे। तभी इनके मन में विचार आया की वो भी ऐसे पोर्ट बना कर रहेंगे। अपने इसी बचपन की सोच को पूरी करते हुए वर्ष 1995 में गुजरात में स्तिथ मुंद्रा पोर्ट को ख़रीदा और समय के साथ इसे इस ऊंचाई पर ले गए की आज ये भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट के रूप में विकसित हो चुकी है।
  • अडानी फाउंडेशन बाकि किसी भी समाज सेवा संस्थान से कम नहीं और इस बात का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं की अडानी ग्रुप अपने फायदों से 3 प्रतिशत हिस्सा प्रत्येक वर्ष समाज की भलाई के लिए दान करती है।
  • अडानी ने कई इंटरव्यू में इंटरव्यू यह बात कही है की वो बगैर अंतिम नतीजों के बारे सोचे कभी भी कोशिश करने से पीछे नहीं हटते।
  • भारतीय रेलवे और पोर्ट के बिच की दूरी को कम कर इसे पुरे देश से जोड़ने का श्रेय भी अडानी को जाता है। नितीश कुमार के रेलवे मंत्री रहने के दौरान उन्होंने इस विचार को उनसे साझा किया था। जो की अब एक सच्चाई बन चुकी है।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने अडानी ग्रुप्स के मालिक गौतम अडानी के जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: गौतम अडानी की उम्र कितनी है?

उत्तर: 59 साल।

Leave a Comment