गौतम गंभीर का जीवन परिचय: क्रिकेट, राजनीति, संपत्ति और परिवार

क्रिकेट से संन्यास के पश्चात राजनीति में आये गौतम गंभीर को किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं। एक तरफ क्रिकेट में अपने बल्लेबाज़ी से लोगों के दिलों पर राज करने में कामयाब हुए। तो वहीं दूसरी ओर अब समाज की सेवा कर लोगों के आशीर्वाद की भागदारी बन रहे हैं। इस लेख के माध्यम से आपको इनसे जुड़े कई सारे अहम् जानकारियां मिलेगी और साथ ही लेख के अंत में आप गंभीर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां भी पढ़ेंगे।

गौतम गंभीर का जीवन परिचय: क्रिकेट, राजनीति, संपत्ति और परिवार
गौतम गंभीर अपने दोनों बेटियों के साथ

गौतम गंभीर का जीवन परिचय

नामगौरम गंभीर
निक नाम (NickName)गौती
पेशा (Profession)क्रिकेटर और राजनेता
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 6 इंच
वजन (Weight)70 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)14 अक्टूबर 1981
उम्र (Age)40 साल (वर्ष 2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)नई दिल्ली, भारत
गृह-नगर (Hometown)नई दिल्ली, भारत
वर्तमान पता (Address)राजेंद्र नगर, सेंट्रल दिल्ली
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू (Hinduism)
जाती (Caste)खत्री
राशि (Zodiac Sign)तुला राशि
खानपान (Food Habit)मांसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

गौतम गंभीर की शिक्षा

विद्यालय (School)मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली
महाविद्यालय (College)हिन्दू कॉलेज, नई दिल्ली
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक प्राप्त

गौतम गंभीर का परिवार

माता (Mother)सीमा गंभीर (गृहणी)
पिता (Father)दीपक गंभीर (टेक्सटाइल बिजनेसमैन)
भाई (Brother)
बहन (Sister)एकता गम्भीत
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)नताशा जैन
वैवाहिक जीवन (Married Life)वैवाहिक (विवाह तिथि: 28 अक्टूबर 2021)
पत्नी (Wife)नताशा जैन
बच्चे (Children)बेटी:
आजीन गंभीर और अनाइज़ा गंभीर

गौतम गंभीर का पसंद और शौक

गायक (Singer)जगजीत सिंह
क्रिकेटर (Cricketer)सौरभ गांगुली
हीरो (Actor)सीलवेस्टर स्टैलोन
खेल (Sports)क्रिकेट
जगह (Vacation Place)ब्रिटैन
शौक (Hobbies)योग, बैडमिंटन, गाने सुनना और मैडिटेशन करना।

गौतम गंभीर का राजनैतिक जीवन

राजनैतिक पार्टी (Political Party)भारतीय जनता पार्टी (BJP)
पार्टी में योगदानभाजपा परतीय से जुड़े – 22 मार्च 2019
विधान परिषद/ विधानसभा | राज्य सभा/लोकसभालोकसभा सांसद – 2019
महत्वपूर्ण पदभार

गौतम गंभीर की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)₹1 लाख प्रति महीने + अन्य भत्ते
कुल संपत्ति (Asset)₹ 100 करोड़ (approx)
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)
घर (House)राजेंद्र नगर सेंट्रल दिल्ली में बँगला

गौतम गंभीर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • केवल 10 साल की उम्र से ही इन्होने क्रिकेट खेलने की शुरुआत कर दी थी। अपने शुरूआती दिनों में ये लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में क्रिकेट खेलने जाया करते थे।
  • वर्ष 2000 में इन्हे नेशनल क्रिकेट अकादमी के द्वारा क्रिकेट खेलने का न्योता आया था।
  • गंभीर ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने 5 लगातार टेस्ट मैचों में 5 शतक जड़े थे। वो भी केवल 9 महीनो के समय अंतराल में।
  • केवल यही नहीं गंभीर के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज़ है और वो है 4 लगातार टेस्ट मैचों में 300 रनों की पारी।
  • गौतम गंभीर ने लगभग सभी बड़े और अहम् मैचों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया है और इसी का नतीजा था की T20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में 54 गेंदों में 75 रनों की ताबरतोड़ पारी खेली थी।
  • केवल यही नहीं भारत को दूसरी बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले 2011 के फाइनल वर्ल्ड कप मैच में 122 गेंदों में 97 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी।
  • आईपीएल के षुरूआआती दिनों में गौतम गंभीर को KKR ने लगभग ₹24 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था।
  • गौतम गंभीर ने वर्ष 2010 से 2011 केबीच 6 बार भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया था और सभी मैचों में इन्होने जीत दर्ज़ की थी।
  • वर्ष 2008 में इन्हे अर्जुन अवार्ड और वर्ष 2019 में गौतम गंभीर को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
  • गौतम गंभीर के कप्तान रहने के दौरान आईपीएल में KKR ने दो बार 2012 और 2014 में ट्रॉफी अपने नाम की थी।
  • गौतम गंभीर ने अपना आखिरी अंतरष्ट्रीय क्रिकेट मैच इंग्लैंड के विरुद्ध जो की टेस्ट फॉर्मेट में था, गुजरात के राजकोट में 9 नवंबर 2016 को खेला था।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने गौतम गंभीर की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: गौतम गंभीर की उम्र कितनी है?

उत्तर: 40 साल (वर्ष 2021 में)

Q: गौतम गंभीर का चुनाव क्षेत्र क्या है?

उत्तर: पूर्वी दिल्ली (East Delhi)।

Leave a Comment