जया भादुरी बच्चन सांसद, फिल्म, उम्र, परिवार, पति और जीवनी

अमिताभ बच्चन के पत्नी और समाजवादी पार्टी की तरफ से संसद की की सदस्य जय भादुरी बच्चन इन्हें कौन नहीं जानता। 70 के दशक में बतौर अभिनेत्री कभी शिर्ष पर अपनी एक पहचान बना चुकी थी। इस लेख में आप शिर्ष अभिनय का उदाहरण पेश कर चुकी जय भादुरी के बारे में पढ़ेंगे और इनसे जुड़ी रोचक जानकारियों को भी पढ़ेंगे।

जया भादुरी बच्चन सांसद, फिल्म, उम्र, परिवार, पति और जीवनी
जया भादुरी बच्चन

जया भादुरी बच्चन का जीवन परिचय

नामजया भादुरी
पूरा नाम (Full Name)जया भादुरी बच्चन
निक नाम (NickName)दीदी-भाई
पेशा (Profession)अभिनेत्री और राजनेत्री
लम्बाई (Height)5 फ़ीट 2 इंच
वजन (Weight)जानकारी नहीं
जन्म तिथि (Date of Birth)9 अप्रैल 1948
उम्र (Age)73 वर्ष
जन्म स्थान (Place of Birth)जबलपुर, मध्यप्रदेश
गृह-नगर (Hometown)कोलकाता, पश्चिम बंगाल
वर्तमान पता (Address)जलसा, कपोल हाउसिंग सोसाइटी, जुहू, मुंबई
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू (HInduism)
जाती (Caste)ब्राह्मण
राशि (Zodiac Sign)मेष राशि
खानपान (Food Habit)मांसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter (FanPage )

जया भादुरी बच्चन की शिक्षा

विद्यालय (School)संत जोसफ कान्वेंट स्कूल, भोपाल, मध्यप्रदेश
महाविद्यालय (College) FTTI, पुणे, महाराष्ट्र
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)अभिनय में डिप्लोमा

जया भादुरी बच्चन का परिवार

माता (Mother)इंदिरा भादुरी
पिता (Father)तरूण कुमार भादुरी
भाई (Brother)
बहन (Sister)रीता भादुरी
वैवाहिक जीवन (Married Life)विवाहित
पति (Husband)अमिताभ बच्चन (अभिनेता)
बेटा (Son)अभिषेक बच्चन (अभिनेता)
बहु (Daughter in Law)ऐश्वर्या राय (अभिनेत्री और मॉडल)
बेटी (Daughter)स्वेता बच्चन नंदा (पत्रकार, उद्यमी, और मॉडल)
दामाद (Son in Law)निखिल नंदा

जया भादुरी बच्चन का पसंद और शौक

रंग (Color)सफ़ेदऔर नीला
फिल्म (Film)शोले
हीरो (Actor)अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और धर्मेंद्र
हीरोइन (Actress)नरगिस दत्त
जगह (Vacation Place)स्विट्ज़रलैंड
शौक (Hobbies)खाना पकाना, और किताबें पढ़ना

जया भादुरी बच्चन की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)संसद के सदस्य होने के नाते:
प्रति महिने 1 लाख + अन्य सुविधाएं
कुल संपत्ति (Asset)1100 करोड़ (2018 में अमिताभ और जया की संयुक्त संपत्ति )
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)रेंज रोवर, ऑडी ए8
घर (House)जलसा (100 – 120 करोड़)

जया भादुरी की फिल्म

पहली फिल्मगुड्डी (1971)
पहली फिल्म (बाल कलाकार के तौर पर)महानगर (1963)
लेटेस्ट फिल्मKi & Ka (2016)
आने वाली फ़िल्मेंजानकारी नहीं

पुरष्कार, सम्मान और उपलब्धियां

राष्ट्रीय सम्मानपद्म श्री (1992, में कला के क्षेत्र में बेतरीन प्रदर्शन )
फिल्म फेयर अवार्डलाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड – 2007
बेस्ट सहायक अभिनेत्री कल हो न हो– 2004
बेस्ट सहायक अभिनेत्री कभी ख़ुशी कभी गम – 2002
बेस्ट सहायक अभिनेत्री फ़िज़ा – 2001
स्पेशल अवार्ड हज़ार चौरासी की माँ – 1998
बेस्ट अभिनेत्री अवार्ड नौकर – 1980
बेस्ट अभिनेत्री अवार्ड कोरा कागज़ – 1975
बेस्ट अभिनेत्री अवार्ड अभिमान – 1974
बेस्ट अभिनेत्री अवार्ड उपहार – 1972
IIFA अवॉर्डबेस्ट सहायक अभिनेत्री कल हो न हो– 2004
बेस्ट सहायक अभिनेत्री कभी ख़ुशी कभी गम – 2002
बेस्ट सहायक अभिनेत्री फ़िज़ा – 2001
सम्मानबेस्ट पार्लिअमेंटरी अवार्ड – 2017
मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड – 2013
यश भारती अवार्ड, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा – 1994

जया भादुरी बच्चन का राजनितिक जीवन

वर्तमान पदराज्यसभा संसाद, उत्तरप्रदेश से
राजनितिक पार्टीसमाजवादी पार्टी
कार्यकाल1. राज्यसभा संसद -2004 से 2006
2. 2006 में राज्यसभा सांसद से अयोग्य घोषित
3. दूसरा कार्यकाल राज्यसभा सांसद के रूप में 2006-2010
4. तीसरा कार्यकाल राज्यसभा सांसद के रूप में – 2012
5. चौथा कार्यकाल राज्यसभा सांसद के रूप में – 2018

जया भादुरी बच्चन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • जय भादुरी ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत केवल 14 साल के उम्र में की थी।
  • इन्हें बचपन से केवल फिल्मों में काम करने की ही इक्षा थी इसलिए इन्होंने किसी ओर कैरियर ऑप्शन के बारे में कभी सोचा ही नहीं।
  • बॉलीवुड के सबसे चहेते और बड़े फ़िल्म निर्माता सत्यजीत रे के ‘महानगर’ नामक फ़िल्म में ये बाल कलाकार का किरदार निभा चुकी है।
  • अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों की एक साथ की पहली फिल्म बंसी बिरजू थी जो वर्ष 1972 में सिनेमाघरों में आयी थी।
  • ये दोनों मराठी फिल्म अक्का में भी एक साथ काम कर चुके हैं, जोकि साल 1995 में परदे पर आयी थी।
  • अपने पतिअमिताभ बच्चन के साथ इन्होंने चुपके-चुपके, अभिमान, जंजीर और शोले जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुकी हैं।
  • अपने पहले बच्चे स्वेता बच्चन नंद के जन्म के पश्चात इन्होंने बॉलीवुड और फिल्मों दुनिया से दूर जाने का निर्णय लिया ताकि ये बच्चों के पालन पोषण ध्यान दे सकें।
जया भादुरी बच्चन सांसद, फिल्म, उम्र, परिवार, पति और जीवनी
जया भादुरी बच्चन अपने परिवार साथ
  • 18 साल की बॉलीवुड से लंबी दूरी के बाद इन्होंने हज़ार चौरासी की माँ नामक फिपम के साथ दिलमों कि दुनिया मे दुबारा वापसी की और फिर कभी खुशी कभी गम, काल हो न हो, Ki & Ka जैसी फिल्मों में जोरदार प्रदर्शन की।
  • फिल्मों में अभिनेत्री होने के साथ-साथ अब यह सक्रिय रूप से राजनीति से जुड़ी हुई हैं।
  • वर्तमान में यह समाजवादी पार्टी की तरफ से चौथी बार राज्यसभा सांसद है।
  • दोनों पति-पति कई बार टीवी प्रचार में एक साथ नज़र आ चुके हैं।
  • अपने स्कूल के दिनों में जाया बच्चन NCC कैडेट हुआ करती थी।
  • कुछ सूत्रो के अनुसार तब के जया बच्चन के दोस्त राजेश खन्ना, जया और अमिताभ की दोस्ती से नाखुश थे।
  • जब शोले फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब जया बच्चन 3 महीने की गर्भवती थी।
  • शादी के कुछ सालों तक जाया बच्चन अमिताभ बच्चन को लम्बू जी कहकर पुकारा करती थी। जब इस नाम को इनकी बेटी भी दोहराने लगी तब इन्होने अमित जी को इस नाम से पुकारना छोड़ दिया।
  • दोनों पति-पत्नी के रिश्तों में खटास की खबरे भी आयी, जब अमित जी का नाम रेखा के साथ जुड़ने लगा था।
  • कई दफा ऐसे भी अफवाह भी उड़ी की जया बच्चन ने अमित जी को रेखा के साथ फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने जया भादुरी बच्चन की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

FAQs

Q: जया भादुरी बच्चन की उम्र कितनी है?

उत्तर: 73 वर्ष (2021 में) .

Q: जया बच्चन कहाँ से सांसद है?

उत्तर: वर्तमान में जाया बच्चन उत्तर प्रदेश से राज्यसभा संसद हैं, और यह समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधितव करती हैं।

Q: जया बच्चन की पहली फिल्म कौन सी थी?

उत्तर: गुड्डी (1971) .

Q: जया भादुरी की लेटेस्ट फिल्म कौन सी थी?

उत्तर: Ki & Ka (2016) में आयी थी।

Leave a Comment