जॉन अब्राहम का जीवन परिचय: फिल्म, बाइक्स, संपत्ति और परिवार

लम्बे बाल और रेसिंग बाइक से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले जॉन अब्राहम आज किसी पहचान के मोहताज़ नहीं। आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में लोग इनके दीवाने हैं। इस लेख के माध्यम से आपको इनसे जुड़े कई सारे अहम् जानकारियां मिलेगी और साथ ही लेख के अंत में आप जॉन अब्राहम से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां भी पढ़ेंगे।

जॉन अब्राहम का जीवन परिचय: फिल्म, बाइक्स, संपत्ति और परिवार
जॉन अपनी पत्नी प्रिया रुंचाल के साथ

जॉन अब्राहम का जीवन परिचय

असली नामफरहान ईरानी
निक नाम (NickName)जॉन अब्राहम, जॉनी, जॉन
पेशा (Profession)अभिनेता, मॉडल और एक फिल्म निर्माता
ऊंचाई (Height)6 फ़ीट
वजन (Weight)85 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)17 दिसंबर 1972
उम्र (Age)49 साल (वर्ष 2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)कोच्ची, केरला, भारत
गृह-नगर (Hometown)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
वर्तमान पता (Address)आशियाना, एस्टेट, जॉन बैप्टिस्ट रोड, बांद्रा वेस्ट, मुंबई
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)ईसाई
जाती (Caste)
राशि (Zodiac Sign)धनु राशि
खानपान (Food Habit)शाकाहारी (Eggiterian)
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

जॉन अब्राहम की शिक्षा

विद्यालय (School)बॉम्बे स्कोटिस स्कूल, वाली, मुंबई, महाराष्ट्र
महाविद्यालय (College)1. जय हिन्द कॉलेज, मुंबई
2. मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)अर्थशास्त्र में स्नातक और एमबीए मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट से।

जॉन अब्राहम का परिवार

माता (Mother)फ़िरोज़ा ईरानी (गृहणी और समाज सेविका)
पिता (Father)अब्राहम जॉन (आर्किटेक्ट)
भाई (Brother)एलन अब्राहम
बहन (Sister)सुसी मैथिव
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)रिया सेन
बिपासा बासु (2004 से 2011)
प्रिया रुंचाल (बैंकर)
वैवाहिक जीवन (Married Life)वैवाहिक (विवाह तिथि: 3 जनवरी 2014)
पत्नी (Wife)प्रिया रुंचाल (बैंकर)
बच्चे (Children)

जॉन अब्राहम का पसंद और शौक

रंग (Color)सफ़ेद और काला
खानपान (ood)प्रॉन, थाई फ़ूड, केरला फ़ूड, पारसी खानपान इत्यादि।
हीरोइन (Actress)रानी मुख़र्जी, हेमा मालिनी
खेल (Sports)फुटबॉल
पहनावा (Outfit)जीन्स, टी-शर्ट और स्लिपर्स
जगह (Vacation Place)गोवा
शौक (Hobbies)बाइकिंग, फोटोग्राफी, घूमना-फिरना

जॉन अब्राहम की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)₹11 से ₹15 करोड़ प्रति फिल्म
कुल संपत्ति (Asset)₹168 करोड़
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)यामाहा V Max, निसान टेर्रानो, ऑडी Q3, मारुती जीप्सी, ऑडी Q7
घर (House)

जॉन अब्राहम से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • जॉन अब्राहम ना ही शराब का और ना ही सिगरेट का सेवन करते हैं।
  • इनका असली नाम फरहान ईरानी जॉन अब्राहम नाम लिखना हैं, इस नाम को होने अपने पिता के नाम को उल्टा अपनाया है।
  • इन्हे गैजेट से काफी ज़्यादा लगाव है और इन्होने अपनी सोच के बदौलत एक वेलोसिटी नामक गेम भी तैयार करवाया था।
  • ये खेलकूद से काफी ज्यादा लगाव है, इसलिए ये अपने बचपन के दिनों में अक्सर 100 मीटर, 200 मीटर जैसे एथलिट गेम्स में हिस्सा लिया करते थे।
  • जॉन अब्राहम Time & Space Media Entertainment Promotion Limited और Enterprise Nexus में बतौर मीडिया प्लानर और प्रमोशन मैनेजर के रूप में काम कर चुके हैं।
  • ये अपने पिता की तरह आर्किटेक्ट में करियर बनाना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
  • किशोर नामित कपूर एक्टिंग लेबोरेटरी नामक संस्था से ये अभिनय से जुड़े कोर्स भी कर चुके हैं।
  • जॉन को मोटरसाइकिल से काफी ज़्यादा लगाव है और इन्होने अपनी पहली बाइक केवल 18 साल की उम्र में 17500 रूपए में खरीदा था।
  • जॉन की पहली फिल्म जिस्म साल 2003 में परदे पर रिलीज़ हुई थी। आपको बता दें की बिपासा की भी ये बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म में इनके आवाज़ का वॉइसओवर किसी और से करवाया गया था।
  • साल 2004 में आई इनकी फिल्म Dhoom से ये लाखों प्रसंशकों के दिलों पर राज करने में कामयाब हुए और इस फिल्म से इनके हेयर स्टाइल को युवाओं द्वारा काफी ज़्यादा कॉपी किया गया था।
  • असल ज़िन्दगी में इन्हे किसी पार्टी या क्लब में जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
  • महेंद्र सिंह धोनी और जॉन अब्रहाम के बिच एक खास मित्रता है। धोनी के शादी में शरीक होने मेहमानो में जॉन अब्राहम भी शामिल थे।
  • जॉन का डेब्यू प्रोडक्शन फिल्म विक्की डोनर को राष्ट्रिय पुरष्कार मिल चूका है।
  • साल 2013 में आयी फिल्म मद्रास कैफ़े इनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची में शामिल है और व्यक्तिगत रूप से जॉन को भी ये फिल्म काफी पसंद है।
  • सुख सुविधा से भरपूर और किसी प्रकार की कोई कमी न होने के बावजूद इनके माता-पिता आज भी ऑटो और बस से यात्रा करना पसंद करते हैं।
  • अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और ह्रितिक रोशन इनके काफी खास मित्र हैं क्योंकि ये सभी एक साथ एक ही स्कूल में पढ़ चुके हैं।
  • इन्हे फूटबाल से काफी ज़्यादा लगाव है और ये इंडियन सुपर लीग की एक टीम नार्थ ईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के मालिक भी है।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने जॉन अब्राहम की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: जॉन अब्राहम की उम्र कितनी है?

उत्तर: 49 साल (वर्ष 2021 में)

Q: जॉन अब्राहम की लेटेस्ट फिल्म कौन सी है?

उत्तर: सत्यमेव जयते 2

Leave a Comment