लालू प्रसाद यादव का जीवन परिचय: उम्र, राजनीति, संपत्ति और बच्चे

लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति का सबसे महत्वपूर्ण चेहरों में से एक हैं। लोगों को इनका भाषण देने का अंदाज़ काफी लुभाता है। इस लेख के माध्यम से आपको इनसे जुड़े कई सारे अहम् जानकारियां मिलेगी और साथ ही लेख के अंत में आप लालू प्रसाद यादव से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां भी पढ़ेंगे।

लालू प्रसाद यादव का जीवन परिचय उम्र, राजनीति, संपत्ति और बच्चे
लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ

लालू प्रसाद यादव का जीवन परिचय

नामलालू प्रसाद यादव
निक नाम (NickName)लालू
पेशा (Profession)राजनेता
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 6 इंच
वजन (Weight)80 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)11 जनवरी 1948
उम्र (Age)73 साल (वर्ष 2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)फुलवारिया, गोपालगंज, बिहार
गृह-नगर (Hometown)फुलवारिया, गोपालगंज, बिहार
वर्तमान पता (Address)208 कौटिल्य नगर, पटना एयरपोर्ट, पटना, बिहार
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाती (Caste)यादव
राशि (Zodiac Sign)मिथुन राशि
खानपान (Food Habit)मांसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

लालू प्रसाद यादव की शिक्षा

विद्यालय (School)जानकारी नहीं
महाविद्यालय (College) बीएन कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय, पटना
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)बी.ए, एल.एल.बी

लालू प्रसाद यादव का परिवार

माता (Mother)स्वर्गीय मरछिया देवी
पिता (Father)स्वर्गीय कुंदन राय
भाई (Brother)कूल 5 भाई
बहन (Sister)
वैवाहिक जीवन (Married Life)वैवाहिक
पत्नी (Wife)राबड़ी देवी (राजनेत्री)
बच्चे (Children)बेटी: मिश्रा भारती, रोहिणी आचार्या, चन्दा, रागिनी, धन्नू, हेमा और लक्ष्मी
बेटा: तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव

लालू प्रसाद यादव का पसंद और शौक

रंग (Color)सफ़ेद
फिल्म (Film)शोले
हीरो (Actor)अमिताभ बच्चन
हीरोइन (Actress)जाया प्रदा
खेल (Sports)कबड्डी
खाना (Food)लिट्टी-चोखा और सत्तू

लालू प्रसाद यादव का राजनैतिक जीवन

राजनैतिक पार्टी (Political Party)राष्ट्रीय जनता दल (1997)
पार्टी में योगदानपार्टी की स्थापना (1977)
विधान परिषद/ विधानसभा | राज्य सभा/लोकसभालोकसभा संसद – 1977 (29 उम्र में)
बिहार विधानसभा से विधायक – 1980
विपक्षी दल के नेता – 1989
बिहार विधान परिषद् सदस्य – 1990
बिहार विधानसभा सदस्य – 1995
लोकसभा सांसद – 1998
लोकसभा सांसद – 2004
लोकसभा सांसद – 2009
महत्वपूर्ण पदभारबिहार के मुख्यमंत्री – 1990 से 1997
रेल मंत्री – 2004

लालू प्रसाद यादव की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)
कुल संपत्ति (Asset)2 करोड़
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)
घर (House)

लालू प्रसाद यादव से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • लालू प्रसाद यादव जी को अपना असल जन्मतिथि याद नहीं, वो अपने शैक्षणिक कागजात में दिए गए जनतिथि का इस्तेमाल करते हैं।
  • ये बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय में एक क्लर्क के रूप में काम कर चुके है।
  • वर्ष 1990 में पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री का पदभार इन्होने संभाला था।
  • ये जनता दल से अलग होकर 5 जुलाई 1977 को राष्ट्रीय जनता दल नाम की खुद की एक अलग पार्टी बनाई थी।
  • 1996 में चारा घोटाले में नाम आने के पश्चात लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री पद से स्तीफा दे दिया था।
  • केवल 22 की उम्र में ही इन्होने अपना राजनैतिक जीवन एक छात्र नेता के रूप में पटना विश्विद्यालय से शुरू किया था।
  • लालूयादव ने अपनी बड़ी बेटी का नाम मीसा Maintainance of Internal Security Act के नाम पर रखा था जो आपातकालीन के दौरान इहे जेल के चक्कर भी काटने पड़े थे।
  • 1977 में केवल 29 साल की उम्र में लोकसभा सांसद बनने का नाम इनके नाम दर्ज़ है।
  • क्या आप जानते हैं की लालू प्रसाद 2004 में पद्मश्री लालू प्रसाद यादव नाम की फिल्म में एक अतिथि के रूप में भी नज़र आ चुके हैं।
  • इनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव का क्रिकेट में एक गेंदबाज़ के रूप में भी जाने जाते हैं और ये झारखण्ड के घरेलु क्रिकेट का हिस्सा भी रह चुके हैं।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने लालू प्रसाद यादव की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: लालू प्रसाद यादव की उम्र कितनी है?

उत्तर: 73 साल (वर्ष 2021 में)

Q: लालू प्रसाद यादव किस पार्टी के नेता हैं?

उत्तर: राष्ट्रीय जनता दाल (RJD)

Leave a Comment