मायावती: 2022 उत्तर प्रदेश चुनाव, उम्र, संपत्ति और जीवनी

मायावती उत्तर प्रदेश की राजनीति का एक अहम् चेहरा जिसने अपने बदौलत राजनीति में एक ख़ास पहचान बनाने में कामयाब रही। 4 बार उत्तर प्रदेश में बतौर मुख्यमंत्री मायावती ने कई अच्छे काम किये और कुछ काम ऐसे भी हुए जिसमे उन्हें विपक्ष का जोरदार विरोध का सामना तह करना पड़ा था। इस लेख आप उत्तर प्रदेश की आयरन लेडी माने जानी वाली मायावती की जीवनी के बारे में पढ़ेंगे और इनसे जुड़ी कुछ रोचक तथ्यों को भी जानेंगे।

मायावती 2022 उत्तर प्रदेश चुनाव, उम्र, संपत्ति और जीवनी
मायावती

मायावती का जीवन परिचय

नाममायावती
असली नाम (Real Name)मायावती प्रभु दास
निक नाम (NickName)बहनजी, आयरन लेडी मायावती, कुमारी मायावती,
पेशा (Profession)राजनेत्री और समाज सेविका
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 2 इंच
वजन (Weight)80 किलोग्राम लगभग
जन्म तिथि (Date of Birth)17 जनवरी 1956
उम्र (Age)65 वर्ष (2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)सुचेता कृपलानी, हॉस्पिटल दिल्ली
गृह-नगर (Hometown)बादलपुर, गौतम बुद्धा नगर, उत्तर प्रदेश, भारत
वर्तमान पता (Address)C1/11, हुमायूँ रोड, नयी दिल्ली
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू (Hinduism)
जाती (Caste)
राशि (Zodiac Sign)मकर
खानपान (Food Habit)
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

मायावती की शिक्षा

विद्यालय (School)जानकारी नहीं
महाविद्यालय (College)1. कालिंदी महिला महाविद्यालय, दिल्ली
2. कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय
3. वि.एम्.एल.जी महाविद्यालय,गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)B.A, B.Ed, LLB

मायावती जी का परिवार

माता (Mother)राम रति (गृहणी)
पिता (Father)प्रभु दास (पूर्व पोस्ट ऑफिस कर्मचारी)
भाई (Brother)आनंद कुमार
बहन (Sister)
वैवाहिक जीवन (Married Life)अवैवाहिक
पति (Husband)लागू नहीं
बच्चे (Children)लागू नहीं

मायावती जी की पसंद और शौक

राजनेता (Politician)कांसी राम
शौक (Hobbies)लिखना और पढ़ना
आत्मकथा (Autobiography)मेरा संघर्षमय जीवन एवं बहुजन मूवमेंट का सफरनामा

मायावती की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)जानकारी नहीं
कुल संपत्ति (Asset)111 करोड़+
घर (House)16 करोड़ (लखनऊ स्तिथ बंगलो)

मायावती का राजनैतिक जीवन

राजनैतिक डेब्यू (Politics Debut)1984 में जब ये ब.स.पा से जुड़ी
राजनैतिक पार्टी (Political Party)बहुजन समाज पार्टी (BSP या ब.स.पा)
राजनैतिक गुरु (Political Guru)कांशी राम
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री (Chief Minister)1. 3 जून 1995 – 18 अक्टूबर 1995
2. 21 मार्च 1997 – 21 सितम्बर 1997
3. 3 मई 2002 – 29 अगस्त 2003
4. 13 मई 2007 – 15 मार्च 2012
राज्यसभा सदस्य3 अप्रैल 2012 – 20 जुलाई 2017

मायावती से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • मायावती का जन्म दिल्ली में एक हिन्दू दलित परिवार में हुआ था और इनके पिता प्रभु दास दूरसंचार विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे।
  • मायावती जी को गुलाबी रंग इतना ज्यादा पसंद है की उनकी साड़ी से लेकर घर तक के रंग गुलाबी हैं।
  • मायावती को साल 2014 में बसपा के मकंच पर स्वागत के दौरान पैसों से सजे हार पहनाये गए थे, जिसमे केवल 1000 रुपये के रुपये शामिल थे और उस माले की कीमत 21 लाख रुपये थी।
  • ऐसा माना जाता है कि मायावती बुद्धिज़्म से काफी ज्यादा प्रभावित हैं।
  • मायावती जी का पूरा नाम मायावती नैना कुमारी है।
  • अपने खास व्यक्तित्व और सोच के कारण ही कांशीराम ने वर्ष 1984 में इन्हें बसपा की स्थापना में मुख्य सदस्य में शामिल किया था।
  • मायावती ने अपना पहला लोकसभा चुनाव मुज़्ज़फ्फरपुर के कैराना सीट से लड़ा था।
  • मायावती राजनीति में आने से पहले दिल्ली में रहते हुए IAS परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
  • कुछ श्रोतों का ऐसा कहना है कि कांशीराम ने एक बार इनसे कहा था की ‘मैं तुम्हे इतना बड़ा नेता बनाऊंगा की एक नहीं बल्कि पूरी की पूरी लाइन में IAS Officer खड़े होंगे और तुम्हारी आज्ञा का पालन करेंगे’ ।
  • देश के पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी.नरसिम्हा राव ने इनके राजनैतिक कैरियर को “Miracle of Democracy” कहकर संबोधित किया था।
  • साल 1995 में जब ये पहली बार उत्तरप्रदेश की मुख्य मंत्री बानी तब यह सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री बनने वाली प्रदेश की पहली महिला थी और देश मे पहली दलित महिला मुख्यमंत्री बनी थी।
  • ये 4 बार उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री के तौर पर अपने राज्य को सेवा दे चुकी है।
  • इन्होंने अपने जीवनकाल में शादी न करने का मन बनाया था और आज भी ये कुंवारी हैं।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने मायावती जी की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

योगी आदित्यनाथ 2022 उत्तर प्रदेश चुनाव, उम्र, संपत्ति और जीवनी

Bharat (BH) Number Series क्या है? और Apply कैसे करें?

जया भादुरी बच्चन सांसद, फिल्म, उम्र, परिवार, पति और जीवनी

FAQs

Q: मायावती जी की उम्र कितनी है?

उत्तर: 65 वर्ष (2021 में)

Q: मायावती जी की संपत्ति कितनी है?

उत्तर: साल 2012 के अनुसार कुल संपत्ति 111 करोड़।

Leave a Comment