नवीन पटनायक का जीवन परिचय? उम्र, परिवार, संपत्ति, और राजनीति

हाल ही में टोक्यो ओलिंपिक में अगर देश की हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है तब उसका श्रेय कहीं न कहीं नवीन पटनायक जी को भी जाता है। क्यूंकि इन्होने 2018 में भारतीय हॉकी टीम को स्पॉन्सरशिप करने का फैसला लिया था। इस लेख में आप यह जानेंगे की नविन पटनाइक कौन है? इनके राजनैतिक करियर के बारे में और साथ ही आप इनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में भी जानेंगे।

नवीन पटनायक कौन है Politics, Odisha, Age Family, Biography
नवीन पटनायक

नविन पटनायक कौन है?

नविन पटनायक एक भारतीय राजनेता है और वर्तमान(2021) में यह ओडिशा के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनसब के साथ ही यह ओडिशा के स्थानीय राजनैतिक पार्टी बीजू जनता दाल के अध्यक्ष हैं और एक लेखक के तौर पर ये अबतक अपनी तीन किताबें भी भी प्रकाशित करवा चुके हैं। आपको यह जानकार हैरानी होगी की, ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में इनका 5वां कार्यकाल है।

नविन पटनायक जी का जन्म 16 अक्टूबर 1946 को ओडिशा के कट्टक में हुआ था। इनके पिता बीजू पटनाइक जो की एक राजनेता होने के साथ-साथ बिजनेसमैन भी थे और 2 बार यह ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सेवा भी दे चुके हैं। नविन पटनाइक की माता जी स्वर्गीय ज्ञान पटनाइक एक पंजाबी परिवार से आती थी और पेशे से एक पायलट थी।

नविन जी की शुरूआती शिक्षा देहरादून के Welham Boys’ School से और इसके बाद इन्होने अपनी शिक्षा The Doon School से पूरी की। स्कूली शिक्षा पूरी करने के पश्चात इन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा ग्रहण किया और कला में स्नातक डिग्री प्राप्त की।

पटनायक जी अपनी शिक्षा पूरी करने के पश्चात एक लेखक के तौर पर सामने आये और तब इनका राजनीति से कोई लेने-देना नहीं होता था। इन्होने लेखक होने के तौर पर अब तक 3 किताबें प्रकाशित करा चुके हैं।

नवीन पटनायक द्वारा लिखी गयी किताबें

  1. A Second Paradise Book: Indian Courtly Life 1590-1947 – वर्ष 1985 में प्रकाशित
  2. A Desert Kingdom: The Rajputs of Bikaner – वर्ष 1990 में प्रकाशित
  3. The Garden of Life: An Introduction to The Healing Plants of India – वर्ष 1993 में प्रकाशित

नविन पटनायक की जीवनी

व्यक्तिगत जीवन

नामनविन पटनायक
निक नाम (NickName)पप्पू
पेशा (Profession)लेखक(पूर्व), राजनेता
राजनैतिक पार्टी (Political Party)बीजू जनता दल
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 10 इंच
वजन (Weight)80 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)16 अक्टूबर 1946
उम्र (Age)75 वर्ष (2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)कट्टक, ओडिशा
गृह-नगर (Hometown)भुवनेश्वर, ओडिशा
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू (Hinduism)
जाती (Caste)कर्ण
राशि (Zodiac Sign)तुला
खानपान (Food Habit)मांसाहारी
विद्यालय (School) Welham Boys’ School
The Doon School
महाविद्यालय (College)किरोड़ी मल कॉलेज, दिल्ली
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)कला में स्नातक
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter, Instagram
नवीन पटनायक जी का व्यक्तिगत जीवन

नवीन पटनाइक जी का परिवार

माता (Mother)स्वर्गीय ज्ञान पटनायक
पिता (Father)बीजू पटनायक
भाई (Brother)प्रेम पटनायक (बड़े भाई)
बहन (Sister)गीता मेहता (बड़ी बहन)
वैवाहिक जीवन (Married Life)अवैवाहिक
पत्नी (Wife)नहीं
बच्चे (Children)नहीं
नवीन पटनाइक जी का परिवार

नवीन पटनायक जी का राजनैतिक जीवन

नवीन पटनायक जी का राजनैतिक जीवन का शुरुआत हुआ वर्ष 1997, इनके पिता बीजू पटनायक के देहांत के बाद जो की जनता दल के नेता हुआ करते थे। अपने राजनैतिक जीवन के शुरूआती समय में यह 1997-98 तक जनता दल से जुड़े थे। राजनीति में आने के केवल एक साल बाद वर्ष 1998, में इन्होने एक नयी स्थानीय पार्टी – बीजू जनता दल की स्थापना की थी।

वर्ष 1997 से 2000 तक ये ओडिशा के उसका चुनाव क्षेत्र से लोकसभा सांसद थे कर इसी दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान वर्ष 1998 से 2000 इस्पात एवं खनन मंत्रालय के मंत्री भी रहे।

इसे भी पढ़ें: पी वी सिंधु का जीवन परिचय

वर्ष 2000 से 2019 तक ये हिंजली विधान सभा क्षेत्र से विधायक रहे और इस दौरान ये ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं देते रहे आपको बता दें वर्ष 2019 में ये दो चुनाव विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए थे और दूसरा चुनाव क्षेत्र था बीजेपुर।

Credit: BBC Hindi YouTube Channel

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से आपने ओडिशा के 5वी बार मुख्यमंत्री बने नवीन पटनायक जी के जीवनी को पढ़ा और साथ ही इनके व्यक्तिगत जीवन के साथ साथ राजनैतिक जीवन के बारे में जाना। इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल हो तब निचे कमेंट कर हमें अवश्य बताएं, धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी सूर्या का जीवन परिचय

FAQs

Q: नविन पटनायक के मुख्यमंत्री कार्यकाल

Ans: वर्ष 2000 से वर्तमान में वर्ष 2021 तक इनका अभी मुख्यमंत्री के तौर पर 5वां कार्यकाल है।

Q: नवीन पटनायक किस पार्टी से सम्बंधित हैं?

Ans: नविन पटनायक बीजू जनता दाल पार्टी से सम्बंधित हैं।

Q: बीजू जनता दाल पार्टी की स्थापना कब हुई थी?

Ans: वर्ष 1998 में इस पार्टी की स्थापना हुई थी।

Q: बीजू जनता दाल पार्टी की स्थापना किसने की थी?

Ans: बीजू जनता दाल पार्टी की स्थापना नवीन पटनायक जी ने की थी।

Q: ओडिशा में किस पार्टी की सरकार है?

Ans: ओडिशा में वर्तमान में बीजू जनता दाल की सरकार है।

Leave a Comment