रतन टाटा का जीवन परिचय: पत्नी, उम्र, बच्चे, संपत्ति, और परिवार

देश के जाने-माने प्रतिष्ठित और सम्मानीय उद्द्योगपति तथा सबके चहेते समाज सेवक रतन टाटा से जुडी ऐसी कई सारी अनकही और अनसुनी बातें बातें जिससे आप सभी अनजान होंगे। इस लेख के माध्यम से आपको इनसे जुड़े कई सारे अहम् जानकारियां मिलेगी और साथ ही लेख के अंत में आपको रतन टाटा से जुड़े कुछ रोचक जानकारियां भी आप पढ़ेंगे।

रतन टाटा का जीवन परिचय पत्नी, उम्र, बच्चे, संपत्ति, और परिवार
रतन टाटा

रतन टाटा का जीवन परिचय

नामरतन नवल टाटा
निक नाम (NickName)रतन टाटा
पेशा (Profession)उद्द्योगपति, निवेशक, समाज सेवक
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 10 इंच
वजन (Weight)85 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)28 दिसंबर 1937 (दिन मंगलवार)
उम्र (Age)84 वर्ष (2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)बॉम्बे, ब्रिटिश राज के दौरान
गृह-नगर (Hometown)मुंबई, भारत
वर्तमान पता (Address)कोलाबा, मुंबई
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)पारसी
जाती (Caste)
राशि (Zodiac Sign)मकर राशि
खानपान (Food Habit)मांसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

रतन टाटा की शिक्षा

विद्यालय (School)चैंपियन स्कूल, महाराष्ट्र
कैथेड्रल एंड जॉन कोंनों स्कूल, मुंबई
महाविद्यालय (College) 1. कॉर्नेल विश्वविद्यालय, इथाका, नई यॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका।
2. हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल, बोस्टन, मेसाचुसेट्स, संयुक्त राज्य अमेरिका।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)1. B.S डिग्री आर्किटेक्चरल और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में कॉर्नेल विश्विधायालय से।
2. एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम की डिग्री हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से।

रतन टाटा का परिवार

माता (Mother)स्वर्गीय सूनी टाटा
पिता (Father)स्वर्गीय नवल टाटा (बिजनेसमैन)
भाई (Brother)नोएल टाटा (बिजनेसमैन)
बहन (Sister)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)
वैवाहिक जीवन (Married Life)अवैवाहिक
पत्नी (Wife)लागु नहीं
बच्चे (Children)लागु नहीं

रतन टाटा का पसंद और शौक

रंग (Color)सफ़ेद
व्यवसायी (Businessman)JRD Tata, Jean Riboud
खाना (Food)मसूर की दाल लहसुन की अधिक मात्रा के साथ, मटन पुलाव
जगह (Vacation Place)कैलिफोर्निया
शौक (Hobbies)गाड़ियां चलना, जेट प्लेन उड़ाना, पिआनो बजाना, किताबें पढ़ना और अपने पालतू कुत्तों के साथ खेलना।

रतन टाटा की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)
कुल संपत्ति (Asset)$290+ बिलियन 2010 के अनुसार
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)फेरारी कैलिफ़ोर्निया, Mercedes Benz S-Class, Jaguar F Type, Jaguar XF-R, Land Rover Freelander, Cadillac XLR.
घर (House)

पुरष्कार, सम्मान और उपलब्धियां

राष्ट्रीय सम्मान1. पद्मा भूषण 2000
2. पद्म विभूषण 2008
अन्य सम्मान और पुरष्कार1. Honorary Knight Commander of the Order of British Empire in 2009.
2. Grand Officer of the order of Merit of the Italian Republic in 2009.
3. Grand Cordon of the Order of the Rising Sun by the Govt of Japan 2012.
4. आनरेरी नाइट ग्रैंड क्रॉस by British Empire इन 2014.
5. कमांडर ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर by Govt. of France 2016.

रतन टाटा से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • रतन टाटा के माता-पिता के अलग हो जाने के पश्चात इनका पालन पोषण इनकी दादी नवाजबाई टाटा ने की थी, जो की रतन टाटा के दादाजी रतनजी टाटा की पत्नी थी।
  • रतन टाटा ने वर्ष 1961 में टाटा स्टील से जुड़े और उस समय वो फावड़े से चुना पत्थर तोड़ा करते थे।
  • साल 2009 में रतन टाटा ने यह बात कही थी की वो दुनिया का सबसे सस्ता कार बना कर रहेंगे। अपनी बातों पर कायम रहते हुए टाटा ने नैनो कार को बाजार में उतारा और फिर इसकी लागत कीमत बिक्री कीमत से अधिक होते हुए भी गाड़ी की कीमत को नहीं बढ़ाया।
  • रतन जी को कार के बड़े शौक़ीन इंसान है, इसलिए इनके गाड़ी के गेराज में Ferrari Calforniya से लेकर Jaguar CFTR जैसी महँगी और आकर्षक गाड़ियां शामिल है।
  • ये एक बेहतर समाज सेवक के तौर पर भी पूरे विश्व में जाने जाते हैं। इस बात का अंदाजा ऐसे भी लाए सकते हैं की इन्होने हारवर्ड बिज़नेस स्कूल को $50 मिलियन दान में दिया था। इसके बदले हारवर्ड बिज़नेस स्कूल ने इनके सम्मान में इनके नाम पर एक हॉल का नामकरण किया।
  • क्या आप जानते हैं की रतन टाटा एक बेहतरीन पायलट भी हैं और इनके पास अपना एक पायलट का लइसेंस भी मौजुद है। वर्ष 2007 में इन्होने F-16 जंगी हवाई जहाज को भी उड़ाया था।
  • Tata Groups में ज़्यादातर कंपनियों के अधिग्रहण का नेतृत्व रतन जी ने ही की है। जिसमे टाटा टि ने Tetley और Tata Motors में Jaguar जैसी बड़ी कंपनियों का अधिग्रहण शामिल है।
  • टाटा ग्रुप में रहते हुए इन्होने ₹950 मिलियन का बड़ा दान IIT Bombay को भी दिया था। साथ ही IIT Bombay में इन्होने टाटा सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एंड डिज़ाइन का भी निर्माण करवाया। ताकि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में खोज होती रहे।
  • रतन टाटा अबतक कुंवारे हैं, लेकिन एक समय था जब वो शादी करने वाले थे। लेकिन किसी कारणों के वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका। ऐसा कहा जाता है की अबतक चार बार ऐसे हालात उत्पन्न हुए थे जब उनका विवाह हो सकता था।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने राटा टाटा की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जाना। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQs

Q: रतन टाटा की पत्नी का क्या नाम है?

उत्तर: रतन टाटा कुंवारे हैं।

Q: रतन टाटा के बच्चे के बच्चे का क्या नाम है?

उत्तर: रतन टाटा ने शादी नहीं की है, इसलिए इनके बच्चे नहीं हैं।

Leave a Comment