सानिया मिर्ज़ा का जीवन परिचय: खेल, संपत्ति, उम्र और परिवार

भारतीय टेनिस की सबसे बेहतरीन खिलाड़ी में गिनी जाने वाली सानिया मिर्ज़ा को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। अपनी कड़ी म्हणत और लगन के बदौलत आज ये सफलता की ऊंचाइयों पर अपना परचम लहराने में कामयाब हुई है। इस लेख के माध्यम से आपको इनसे जुड़े कई सारे अहम् जानकारियां मिलेगी और साथ ही लेख के अंत में आप सानिया मिर्ज़ा से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां भी पढ़ेंगे।

सानिया मिर्ज़ा का जीवन परिचय: खेल, संपत्ति, उम्र और परिवार
सानिया मिर्ज़ा

सानिया मिर्ज़ा का जीवन परिचय

नामसानिया मिर्ज़ा मल्लिक
निक नाम (NickName)सानिया
पेशा (Profession)भारतीय टेनिस खिलाड़ी
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 8 इंच
वजन (Weight)75 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)15 नवंबर 1986
उम्र (Age)35 वर्ष (2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
गृह-नगर (Hometown)हैदराबाद, भारत
वर्तमान पता (Address)हैदराबाद फिल्म नगर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)इस्लाम
जाती (Caste)सुन्नी
राशि (Zodiac Sign)
खानपान (Food Habit)मॉंसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

सानिया मिर्ज़ा की शिक्षा

विद्यालय (School)नस्र स्कूल, खैरताबाद, हैदराबाद
महाविद्यालय (College) संत मैरी कॉलेज, हैदराबाद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक

सानिया मिर्ज़ा का परिवार

माता (Mother)नसीमा मिर्ज़ा
पिता (Father)इमरान मिर्ज़ा (खेल पत्रकार)
भाई (Brother)
बहन (Sister)अनाम मिर्ज़ा (फैशन आउटलेट लेबल बाजार की मालकिन)
बॉय फ्रेंड (Boy Friend)शोएब मल्लिक
वैवाहिक जीवन (Married Life)वैवाहिक (विवाह तिथि: 12 अप्रैल 2010)
पति (Husband)शोएब मल्लिक
बच्चे (Children)इज़हान मिर्ज़ा मल्लिक (जन्म: अक्टूबर 2018)

सानिया मिर्ज़ा का पसंद और शौक

रंग (Color)सफ़ेद और काला
फिल्म (Film)कुछ कुछ होता है
हीरो (Actor)सलमान खान, शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार
हीरोइन (Actress)माधुरी दीक्षित
खेल (Sports)टेनिस, क्रिकेट और तैराकी
खिलाड़ी (Player)मार्टिना हिंगिस और रॉजर फेडरर
जगह (Vacation Place)दुबई, मालदीव्स और पेरिस
खानपान (Food)आइसक्रीम और बिरयानी
शौक (Hobbies)घूमना

पुरष्कार, सम्मान और उपलब्धियां

  • अर्जुन अवार्ड – 2004
  • पद्म श्री – 2006
  • राजीव गाँधी खेल रत्न – 2015
  • पद्म भूषण – 2016
  • WTA न्यू कमर ऑफ़ द ईयर – 2005
  • ग्लोबल आइकॉन ऑफ़ द ईयर – 2016
  • फेड कप हार्ट जितनी वाली पहली भारतीय – 2020

सानिया मिर्ज़ा की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)
कुल संपत्ति (Asset)
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)बीएमडब्लू, पोर्स, रेंज रोवर और टोयोटा सुपरा
घर (House)

सानिया मिर्ज़ा से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • सानिया मिर्ज़ा ने सबसे पहला टेनिस रैकेट तब पकड़ा था जब इनकी उम्र केवल 6 वर्ष की थी।
  • जब इनकी उम्र 12 साल थी तभी इनके पिताजी ने इन्हे टेनिस का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिए थे।
  • वर्ष 2003 में सानिया ने विम्बलडन जूनियर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था।
  • टेनिस के शुरूआती प्रशिक्षण इन्हे महेश भूपति के पिता सीके भूपति से मिली थी।
  • सानिया मिर्ज़ा WTA (वुमन टेनिस एसोसिएशन) की टाइटल जितने वाली पहली भारतीय महिला बानी थी।
  • सानिया ने अपने टेनिस करियर की शुरुआत बतौर सिंगल प्लेयर की थी लेकिन आगे चलकर ये डबल्स खेलने लगी।
  • सानिया ऐसी पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाडी बनी, जिसने अपने खेल से लगभग $1 मिलियन की कमाई कर चुकी है।
  • विमेंस डबल्स ग्रैंड स्लैम जितने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ही है।
  • आपको बता दें की एक समय ऐसा भी था जब सानिया के पिता इनके खेल का भार आर्थिक रूप से उठाने में सक्षम नहीं थे। इसलिए इन्होने बड़ी कंपनी से संपर्क किया और फिर GVK इंडस्ट्री और एडिडास ने इनके खेल को स्पांसर करने का ज़िम्मा उठाया था।
  • जूनियर खिलाड़ी रहते हुए सानिया ने कूल 10 सिंगल्स और 13 डबल्स अपने नाम किया था।
  • सानिया मिर्ज़ा को पहली अंतराष्ट्रीय सफलता तब मिली थी, जब ये लीएंडर पेस के साथ वर्ष 2002 में एशियाई गेम्स में इन्होने कांस्य पदक अपने नाम किया था।
  • सानिया मिर्ज़ा ने अपना जीवन साथी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मल्लिक को बनाया और दोनों ने वर्ष 2010 में शादी की थी।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने सानिया मिर्ज़ा की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: सानिया मिर्ज़ा की उम्र कितनी है?

उत्तर: 35 साल (वर्ष 2021 में) ।

Leave a Comment