स्वेता बच्चन नंदा फिल्म, उम्र, परिवार, पति और जीवनी

स्वेता बच्चन नंदा, बॉलीवुड गलियारे का एक ऐसा चेहरा जो अपने माता पिता के नाम के बदौलत जानी जाती थी। लेकिन समय अब बदल चूका है, क्यूंकि अपनी म्हणत, लगन और लगातार कोशिशों की बदौलत ही अमिताभ बच्चन और जया भादुरी की बेटी स्वेता बच्चन खुद का नाम बनाने में कामयाब हुई है। इस लेख में आप सीनियर बच्चन की पुत्री स्वेता बच्चनकी जीवनी को पढ़ेंगे और साथ ही इनसे जुड़ी रोचक तथ्यों को भी पढ़ेंगे।

स्वेता बच्चन नंदा फिल्म, उम्र, परिवार, पति और जीवनी
स्वेता बच्चन नंदा अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ

स्वेता बच्चन नंदा का जीवन परिचय

नामस्वेता बच्चन नंदा
निक नाम (NickName)स्वेता
पेशा (Profession)उद्यमी, लेखक, पत्रकार, फैशन डिज़ाइनर
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 8 इंच
वजन (Weight)58 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)17 मार्च 1974
उम्र (Age)47 वर्ष (2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)मुंबई, महाराष्ट्र
गृह-नगर (Hometown)मुंबई, महाराष्ट्र
वर्तमान पता (Address)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू (Hinduism)
जाती (Caste)कायस्त
राशि (Zodiac Sign)मीन राशि
खानपान (Food Habit)मांसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter (Fan Page )

स्वेता बच्चन नंदा की शिक्षा

विद्यालय (School)जानकारी नहीं
महाविद्यालय (College) जानकारी नहीं
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)पत्रकारिता में स्नातक

स्वेता बच्चन नंदा का परिवार

माता (Mother)जया भादुरी बच्चन (अभिनेत्री और राजनेत्री)
पिता (Father)अमिताभ बच्चन (अभिनेता)
भाई (Brother)अभिषेक बच्चन (अभिनेता)
भाभी (Sister in Law)ऐश्वर्या राय बच्चन (अभिनेत्री और मॉडल)
बहन (Sister)
बॉय फ्रेंड (Boy Friend) / अफेयर्स (Affairs)रितिक रोशन (अफवाह)
वैवाहिक जीवन (Married Life)विवाहित (विवाह तिथि – 16 फरवरी 1997)
पति (Husband)निखिल नंदा
बच्चे (Children)बेटा – अगस्त्य नंदा
बेटी – नव्या नवेली नंदा

स्वेता बच्चन नंदा का पसंद और शौक

रंगगुलावी और सफेद
हीरोअमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान
हीरोइनदीपिका पादुकोण
जगहमिआमि बीच और पेरिस
शौकघूमना, खाना पकाना और शॉपिंग करना

स्वेता बच्चन नंदा की कमाई और कुल संपत्ति

कुल संपत्ति (Asset)लगभग 70 करोड़
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)ऑडी ए8, ऑस्टोन मार्टिन

स्वेता बच्चन का करियर

टीवी प्रचार डेब्यूकल्याण ज्वेलर्स का प्रचार 2018 में अपने पिता जी के साथ।
मॉडलिंग डेब्यूएल ऑफिसियल इंडिया 2006

पुरष्कार, सम्मान और उपलब्धियां

अवार्डएजलेस ब्यूटी अवार्ड – 2017

स्वेता बच्चन नंदा से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • स्वेता CNN-IBN में एक पत्रकार के रूप में काम कर चुकी हैं।
  • अपने पिता के साथ ये कालवन ज्वेलर्स के प्रचार में भी कई बार दिखाई दे चुकी हैं।
  • वर्ष 2018 में स्वेता बच्चन और मोहनीश जयसिंह ने MxS नामक ब्रांड की शुरुआत की थी।
  • इन्हे किताबें पढ़ना काफी पसंद है और वर्ष 2018 में इन्होने खुद का नावेल Paradise Tower का भी विमोचन कर चुकी हैं।
स्वेता बच्चन नंदा फिल्म, उम्र, परिवार, पति और जीवनी
Paradise Tower
  • वर्ष 2007 और 2010 में स्वेता कारन जोहर द्वारा होस्ट की जाने वाली इंटरव्यू शो कॉफ़ी विथ करन में नज़र आ चुकी हैं।
  • लगभग अपने सभी इंटरव्यू में यह इस बात पर जोड़ देती हुई नज़र आती हैं की आज अगर इनके ताकत और हौसले के पीछे किसी का सबसे बड़ा हाथ है तब वो इनकी माता जाया बच्चन जी हैं।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने स्वेता बच्चन नंदा की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

FAQs

Q: स्वेता बच्चन नंदा की उम्र कितनी है?

उत्तर: 47 वर्ष (2021 में)

Q: स्वेता बच्चन नंदा कौन है?

उत्तर: अमिताभ बच्चन और जाया भादुरी बच्चन की बेटी है।

Leave a Comment