सुमित अंतिल का जीवन परिचय, टोक्यो पैरालंपिक गोल्ड मैडल, भाला फेंक

सुमित अंतिल टोक्यो पैरलंपिक 2020 में भाला फेंक (Javline Throw) में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। इससे पहले टोक्यो ओलिंपिक 2020 के इसी इवेंट में नीरज चोपड़ा ने भी इस इवेंट में भाला फेंक कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था और पुरे देश को इन्होने गर्वान्वित महसूस करवाया था। इस लेख में आप पैरालंपियन सुमित अंतिल के जीवन की जीवनी को पढ़ेंगे और इनके बारे में जानेंगे।

सुमित अंतिल का जीवन परिचय, टोक्यो पैरालंपिक गोल्ड मैडल, भाला फेंक
सुमित अंतिल

सुमित अंतिल का जीवन परिचय

नामसुमित अंतिल
निक नाम (NickName)सुमित
पेशा (Profession)पैरालंपिक एथेलीट
ऊंचाई (Height)6 फ़ीट
वजन (Weight)75 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)6 जुलाई 1998
उम्र (Age)23 वर्ष (2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)सोनीपत, हरयाणा, भारत
गृह-नगर (Hometown)सोनीपत, हरयाणा, भारत
वर्तमान पता (Address)जानकारी नहीं
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू (Hinduism)
जाती (Caste)जानकारी नहीं
राशि (Zodiac Sign)कर्क राशि
खानपान (Food Habit)माँसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

सुमित अंतिल की शिक्षा

विद्यालय (School)जानकारी नहीं
महाविद्यालय (College) जानकारी नहीं
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)कॉमर्स में स्नातक प्राप्त

सुमित अंतिल का परिवार

माता (Mother)
पिता (Father)
भाई (Brother)
बहन (Sister)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend) / अफेयर्स (Affairs)जानकारी नहीं
वैवाहिक जीवन (Married Life)अवैवाहिक
पत्नी (Wife)लागु नहीं
बच्चे (Children)लागु नहीं

सुमित अंतिल का पसंद और शौक

रंग (Color)नीला और सफ़ेद
खेल (Sports)भाला फेंक और बॉक्सिंग
खिलाड़ी (Player)नीरज चोपड़ा

सुमित अंतिल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • सुमित अंतिल को पहलवानी का काफी शौक था, लेकिन साल 2015 में एक मोटरबाइक की दुर्घटना के पश्चात इनके लिए पहलवानी करना संभव नहीं हुआ, इसलिए इन्होने भाला फेंक खेल को चुना।
  • सुमित GoSports Foundation नामक संस्था द्वारा खेल में मदद दी जाती है।
  • जब सुमित अंतिल दिल्ली में रहकर अपनी स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे तब एक पारा एथलिट राज कुमार ने इन्हे इस क्षेत्र में करियर बनाने की राह बतलाई।
  • साल 2017 में सुमित ने नितिन जैस्वाल के अंदर रहकर अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत की और कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय सारे खेल स्पर्धा में भाग भी लिया।
  • कम उम्र के बावजूद भी सुमित ने जैवलिन में अपनी पकड़ अच्छी कर ली और ये लगातार कड़ी ट्रेनिंग के बाद आज ये इस मुकाम पर पहुंच सके हैं।
  • इनके कड़ी म्हणत, लगन और निष्ठा को देखे हुए GoSports Foundation ने इन्हे साल 2019 में पैरालंपिक चैंपियन प्रोग्राम से परिचय करवाया और तब से इनका खेल और मजबूत हो गया।
  • साल 2019 में इटली में आयोजित World Para Athletics Grand Prix में F64 के इवेंट में रजत पदक जीता था।
  • साल 2019 में दुबई में आयोजित World Para Athletics Championship में अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इन्होने फिर से रजत पदक अपने नाम किया था।
  • 30 अगस्त 2021, को टोक्यो जापान में आयोजित पैरालंपिक में इन्होने 68.55 मीटर का रिकॉर्ड भाला फेंक कर सवर्ण पदक अपने नाम किया और समर पैरालंपिक 2020 में में देश को सातवां पदक दिलाने में कामयाब हुए।

FAQs

Q: सुमित अंतिल कौन हैं?

उत्तर: सुमित पैरालंपिक खिलाड़ी हैं, जो भाला फेंक (Javline Throw) नामक गेम में भारत का प्रतिनिधितव करते हैं।

Q: सुमित अंतिल की उम्र कितनी है?

उत्तर: 23 साल।

Q: सुमित अंतिल ने किस खेल में स्वर्ण पदक जीता है?

उत्तर: Javline Throw (भाला फेंक)

Q: सुमित अंतिल किस राज्य के निवासी हैं?

उत्तर: हरयाणा राज्य।

Leave a Comment