सूंदर पिचाई का जीवन परिचय उम्र, परिवार, संपत्ति और Google

सुन्दर पिचाई (पिचाई सुन्दर राजन) एक भारतीय मूल के अमेरिकी व्यवसायी हैं जो अल्फाबेट कम्पनी के सी ई ओ और उनकी सहायक कम्पनी गूगल एल एल सी के सी ई ओ हैं। सुन्दर पिचाई ने गूगल सी.ई.ओ का पद ग्रहण 2 अक्टूबर, 2015 को किया और फिर 3 दिसंबर 2019 को वह अल्फाबेट के सी ई ओ बन गये।

सूंदर पिचाई कौन है Age, Family, Income, Biography
सूंदर पिचाई

सूंदर पिचाई जीवन परिचय (Biography)

नामसूंदर पिचाई
पूरा नाम (Full Name)पिचाई सुन्दर राजन
निक नाम (NickName)
पेशा (Profession)बिज़नेस एग्जीक्यूटिव
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 11 इंच
वजन (Weight)70 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)12 जुलाई, 1972
उम्र (Age)50 वर्ष (2022 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)मदुरै, तमिलनाडु, भारत
गृह-नगर (Hometown)चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
राष्ट्रीयता (Nationality)अमरीकी
धर्म (Religion)हिन्दू (Hinduism)
जाती (Caste)ब्राह्मण
राशि (Zodiac Sign)कर्क राशि
खानपान (Food Habit)शाकाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter
सूंदर पिचाई का व्यक्तिगत जीवन

सूंदर पिचाई की शिक्षा

विद्यालय (School)1. जवाहर नवोदय विद्यालय, अशोक नगर, चेन्नई
2. वन वाणी स्कूल, IIT Madras Campus, चेन्नई
महाविद्यालय (College)1. भारतीय प्रौधौगिकी संस्थान, खगड़पुर, पश्चिम बंगाल
2. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय कैलिफ़ोर्निया,अमरीका
3. Wharton स्कूल ऑफ़ द यूनिवर्सिटी पेन्सिलवानिया, अमरीका
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)1. मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक भारतीय प्रौधौगिकी संस्थान, खगड़पुर से।
2. मटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग में M.S स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय कैलिफ़ोर्निया से।
3. MBA, Wharton स्कूल ऑफ़ द यूनिवर्सिटी पेन्सिलवानिया, अमरीका से।
सम्मान (onour)2022: भारत सरकार द्वार पद्म भूषण से सम्मानित।
सूंदर पिचाई की शिक्षा

सूंदर पिचाई पारिवारिक जीवन

माता (Mother)लक्ष्मी पिचाई (स्टेनोग्राफर)
पिता (Father)रेगुनाथा पिचाई (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर)
भाई (Brother)श्रीनिवासन पिचाई (छोटा भाई)
बहन (Sister)
वैवाहिक जीवन (Married Life)शादी-शुदा
पत्नी (Wife)अंजलि पिचाई
बच्चे (Children)बेटा – किरण पिचाई
बेटी – काव्या पिचाई
सूंदर पिचाई जी का परिवार

सूंदर पिचाई की संपत्ति (Income)

वेतन (Salary)20 लाख अमरीकी डॉलर
कुल संपत्ति (Asset)$600 मिलियन
कार संग्रह (Car Collection)Porche, BMW, Rengae Rover और Mercedes Benz
घर (House)$2.9 मिलियन का घर लॉस अल्तोस, कैलिफ़ोर्निया में।
सूंदर पिचाई की संपत्ति

सुन्दर पिचाई का पसंद और शौक (Hobbies)

पसंदीदा हीरोशाहरुख़ खान
पसंदीदा हीरोइनदीपिका पादुकोण
पसंदीदा खेलक्रिकेट और फुटबॉल
पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ीलिओनी मेसी
पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर
पसंदीदा समाचार पत्रद वाल स्ट्रीट जर्नल
पसंद और शौक (Hobbies)

सूंदर पिचाई से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • वर्तमान में सूंदर Google की एक सब्सिडियरी कंपनी अल्फाबेट के सी.इ.ओ हैं।
  • ये अबतक के गूगल में सबसे अधिक वेतन पाने वाले व्यक्ति हैं।
  • मेटलर्जी इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के बाद भी इन्होने कंप्यूटर में अपनी रूचि के वजह से गूगल द्वारा चुने गए थे।
  • बचपन में इन्हे क्रिकेट में रूचि हुआ करती थी और यही वजह है की इनमे लीडरशिप की क्वालिटी आयी और फिर ये अपनी टीम के कप्तान चुन लिए गए थे।
  • पढाई में काफी तेज़ रहने के वजह से इन्हे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप मिलने के पश्चात उन्होंने MS की पढाई यहाँ से की थी।
  • Google में नौकरी करने से पहले ये McKinsey & Company, जो की सेमीकंडक्टर बनती थी उसमे नौकरी करते थे।
  • 1 अप्रैल 2004 इन्होने Google ज्वाइन किया और उसी दिन गूगल ने Gmail लांच किया था।
  • अंजलि पिचाई जो की वर्तमान में इनकी पत्नी है, वह पहले IIT Kharagpur में इनकी गर्ल फ्रेंड हुआ करती थी।
  • सत्या नडेला और सूंदर पिचाई दोनों माइक्रोसॉफ्ट के सी.इ.ओ पद के दावेदार थे पर आगे चलकर नडेला माइक्रोसॉफ्ट में सी.इ.ओ बने और सूंदर पिचाई ने गूगल में काम करना जारी रखा।
  • वर्ष 2011 में सूंदर पिचाई गूगल को छोरना चाहते थे और ट्वीटर की कोर टीम में जाना चाहते थे, लेकिन कंपनी ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती थी इसलिए कंपनी ने $50 मिलियन का अतिरिक्त स्टॉक देकर इन्हे रोक लिया।
  • हाल ही में एक प्रोग्राम में उन्होंने एक बात बताई की जब उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना था, तब उस प्लेन की टिकट में उनके पिता की कुल एक साल की कमाई लग गयी थी।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपको सूंदर पिचाई से जुडी हर वह जानकारी देने की कोशिश की गयी है जिससे अब तक बहुत सारे लोग अनजान थे, इस लेख में आपको इनके व्यक्तिगत जीवन, पारिवारिक जीवन से जुड़ी जानकारियां दी गयी। इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या विचार आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी सूर्या का जीवन परिचय

FAQs

Q: सूंदर पिचाई की Income कितनी है?

उत्तर: गूगल में इनकी एक महीने की वेतन 20 लाख अमरीकी डॉलर है।

Q: सूंदर पिचाई की कुल संपत्ति कितनी है?

उत्तर: साल 2018 के अनुसार इनकी कूल संपत्ति लगभग $600 मिलियन की है।

Leave a Comment