सनी देओल का जीवन परिचय: फिल्म, संपत्ति, बच्चे और परिवार

बेताब फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री कर अपनी अलग पहचान बनाने वाले सनी देओल एक बार फिर सिनेमाघरों में जल्द ही ग़दर -2 से वापसी करने वाले हैं। इस लेख के माध्यम से आपको इनसे जुड़े कई सारे अहम् जानकारियां मिलेगी और साथ ही लेख के अंत में आप सनी देओल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां भी पढ़ेंगे।

सनी देओल का जीवन परिचय: फिल्म, संपत्ति, बच्चे और परिवार
सनी देओल अपने बेटे करण के साथ

सनी देओल का जीवन परिचय

पूरा नामअजय सिंह देओल
निक नाम (NickName)सनी देओल
पेशा (Profession)बॉलीवुड अभिनेता, फिल्म निर्माता
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 9 इंच
वजन (Weight)85 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)19 अक्टूबर 1956
उम्र (Age)65 साल वर्ष 2021 में
जन्म स्थान (Place of Birth)साहनेवाल, लुधियाना, पंजाब
गृह-नगर (Hometown)साहनेवाल, लुधियाना, पंजाब
वर्तमान पता (Address)प्लाट नंबर 22, जुहू, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)शिख
जाती (Caste)जट्ट
राशि (Zodiac Sign)तुला राशी
खानपान (Food Habit)मांसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

सनी देओल की शिक्षा

विद्यालय (School)सेक्रेड हार्ट बॉयज स्कूल, मुंबई, महाराष्ट्र
महाविद्यालय (College) राम निरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक

सनी देओल का परिवार

माता (Mother)प्रकाश कौर (अपनी माँ)
हेमा मालिनी (सौतेली माँ)
पिता (Father)धर्मेंद्र सिंह देओल
भाई (Brother)बॉबी देओल
बहन (Sister)अपनी बहने: विजेता और अजीता
सौतेली बहने: ईशा देओल और अहाना देओल
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)अमृता सिंह (अफवाह), डिम्पल कपाड़िया
वैवाहिक जीवन (Married Life)वैवाहिक
पत्नी (Wife)पूजा देओल (विवाह वर्ष: 1984)
बच्चे (Children)बेटा: करण और राजवीर

सनी देओल का पसंद और शौक

रंग (Color)सफ़ेद और नीला
खाना (Food)लौकी की सब्ज़ी, मेथी का पराठा
हीरो (Actor)धर्मेंद्र, सिल्वेस्टर स्टैलोन
खेल (Sports)कबड्डी
जगह (Vacation Place)मनाली, कनाडा
शौक (Hobbies)गाने सुनना, घूमना

सनी देओल का राजनैतिक जीवन

राजनैतिक पार्टी (Political Party)भारतीय जनता पार्टी (BJP)
विधान परिषद/ विधानसभा | राज्य सभा/लोकसभा2019 में पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा सांसद निर्वाचित किये।
महत्वपूर्ण पदभार–गए

सनी देओल की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)₹5 से ₹8 करोड़ रूपए फ़िल्म
कुल संपत्ति (Asset)$ 50 मिलियन
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)पोर्चे कायेन, ऑडी आर 8
घर (House)

सनी देओल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • स्कूल के दिनों में सनी देओल पढ़ाई लिखाई में औसत हुआ करते थे, लेकिन ये खेलकूद में काफी सक्रिय रहते थे।
  • ये शराब या सिगरेट का सेवन नहीं करते।
  • स्कूल के दिनों में ये अपने पिताजी की जीन्स पहनकर स्कूल चले जाया करते थे और बाकि बच्चों को ये बताते की उनके पिताजी धर्मेंद्र ने इसी जीन्स को शोले फिल्म में शूटिंग के दौरान पहना था।
  • सनी पाजी ने अभिनय की शिक्षा भारत से नहीं बल्कि बिर्मिंगहीम इंग्लैंड से ली थी।
  • ये अपने व्यक्तिगत जीवन को मीडिया और कैमरा से काफी दूर रखते हैं और यही कारण है की इनकी पत्नी शायद ही कभी मीडिया की सुर्खियों में दिखाई दी हो।
  • इन्हे गाड़ियां चलाते हुए लम्बी दुरी का सफर अपने दोस्तों के साथ करना काफी पसंद आता है। एक बार केवल 12 साल की उम्र में ही इन्होने घर से गाडी चुराकर सैर सपाटे के लिए निकल गए थे।
  • दामिनी फिल्म में सनी देओल की रोल काफी कम थी लेकिन शूटिंग के दौरान दिए गए दमदार अभिनय के बदौलत सनी देओल के रोल को इस फिल्म में बढ़ाकर इन्हे मुख्य कलाकार के रूप में दिखाया गया था। आपको बता दें की इस फिल्म में इनके द्वारा दिया एक डायलॉग “तारिक पे तारीख” काफी प्रसिद्द हुआ जो आज भी लोगों की ज़ुबान प्र बैठा है।
  • डर फिल्म में रोल से जुड़े कुछ कारणों के वजह से सनी देओल की शाहरुख़ खान और याश राज फिल्म्स से कुछ बहस हुई थी। यही कारण है की सनी देओल ने इस फिल्म के बाद कभी भी यश राज फिल्म्स के साथ और शाहरुख़ के साथ फ़िल्में नहीं की।
  • इनके फ़िल्मी करियर में 1997 में आई फिल्म “ज़िद्दी” सुपर हिट रही थी।
  • इक्कीसवीं सदी के शुरुआत में ही सनी की आयी फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा पुरे देश में सुपर हिट हुई थी। खासकर पंजाब में इस फिल्म के इतने दीवाने थे की सिनेमाघरों में इस फिल्म को सुबह 6 बजे से ही दिखाया जाने लगा था।
  • मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक़ सनी देओल और बॉबी देओल ने अपनी सौतेली बहन ईशा देओल की शादी से अनुपस्तिथ थे।
  • सनी देओल को बॉलीवुड में किसी भी तरह की आयोजित पार्टियों में जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इन्हे ऐसा लगता है की ये सब केवल दिखावे होते हैं।
  • फिल्मों में तो सनी देओल का रोल काफी रूद्र दिखाया जाता है लेकिन असल जिंदगी ये बिल्कुल इसके उलटे हैं।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने सनी देओल की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: सनी देओल की उम्र कितनी है?

उत्तर: 65 साल वर्ष 2021 में।

Q: सनी देओल का चुनाव क्षेत्र क्या है?

उत्तर: गुरदासपुर पंजाब।

Leave a Comment