तेजस्वी सूर्या Age, Caste, Wife, Family और Biography

आज कल हर जगह भारतीय जनता पार्टी की जीत का डंका बज रहा है भारतीय जनता पार्टी में कुछ पुराने दिग्गज है तो यह पार्टी अक्सर नए चेहरे को मौका देते भी नज़र आती है। ऐसे मे एक नाम बहुत जोर शोर से उठता रहता है, वह है तेजस्वी सूर्या का लेकिन यह तेजस्वी सूर्य आखिर है कौन ? क्यूँ हर कोई जानना चाहता है तेजस्वी के बारे मे ? अगर आपके मन में इन्हे जानने की लालसा है तब इस लेख को अंत तक पढ़ें।

तेजस्वी सूर्या Age, Caste, Wife, Family और Biography
तेजस्वी सूर्या भाषण देते हुए।

तेजस्वी सूर्या का व्यक्तिगत जीवन

तेजस्वी सूर्या का जन्म 16 नवंबर 1990 को कर्नाटक के चिकमंगलूर मे एक ब्राह्मण परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम सूर्य नारायण और माता का नाम रमा है।तेजस्वी सूर्या ने अपनी स्कूली शिक्षा श्री कुमारन चिल्ड्रेन होम से की है। उसके बाद सूर्या ने नेशनल कॉलेज, जयनगर से स्नातक की डिग्री प्राप्त किया है। उच्चा शिक्षा ग्रहण हेतु उन्होने बंगलूरू इन्स्टीट्यूट ऑफ लिगल स्टडीज में प्रवेश लिया। युवा सांसद तेजस्वी एक मामूली पृषठभूमि से आते हैं और कर्नाटक के बेंग्लुरु एक संयुक्त ब्राह्मण परिवार में रहते हैं।

आपको बता दें की तेजस्वी सूर्या एक वकील से राजनेता बने हैं। यह कर्णाटक उच्च न्यायालय में एक प्रैक्टिसग वकील हैं और अभी भी वहाँ प्रैक्टिस करते है। तेजस्वी एक वकील, लोकसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा नेता हैं। जो बेंग्लुरु से ताल्लुक रखते हैं। इसके अतिरिक्त यह आर० एस० एस के स्वयंसेवक भी है, वास्तव मे तेजस्वी कर्नाटक में भाजपा की युवा विंग के महासचिव भी है।

इन्हे भारतीय जनता पार्टी ने बेंग्लुरु दक्षिण सीट से लोकसभा का टिकट दिया था। इन्होने इस सीट से कांग्रेस के अपने नजदीकि प्रतिद्वंदि बी”के० कला से 3 लाख से भी ज्यादा वोटों के अन्तर से जीत हासिल किया था | इसी के साथ तेजस्वी 24 वर्ष की उम्र में लोकसभा चुनाव में जीतने वाले सबसे कम उम्र के उम्मीदवार हैं।

तेजस्वी सूर्या का जीवन सारांश

नामतेजस्वी सूर्या
पूरा नामलक्या सूर्यनारायण तेजस्वी
पेशा (Profession)राजनेता और वकील
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 9 इंच
वजन (Weight)-NA-
जन्म तिथि (Birthday)16 नवम्बर 1990
उम्र (Age)31 वर्ष (2021 में)
जन्म स्थान (Birthplace)चिकमंगलूर, कर्नाटक
गृहनगर (Hometown)बंगलुरु, कर्नाटक, भारत
राशि (Zodiac)वृश्चक राशि
धर्म (Religion)हिन्दू (Hinduism)
जाती (Caste)ब्राह्मण
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)
माता (Mother)रमा सूर्यनारायण
पिता (Father)एल.ए.सूर्यनारायण (जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ एक्साइज)
पत्नी (Wife)अवैवाहिक
शिक्षा (Education)
विद्यालय (School)श्री कुमारन चिल्ड्रन होम, बंगलुरु
महाविद्यालय (College)नेशनल कॉलेज जयनगर, बंगलुरु
बंगलुरु इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस, बंगलुरु
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)LLB
राजनैतिक जीवन (Political Career)
(Political Party)BJP
कोच (Political Mentor)अनंत कुमार
चुनाव क्षेत्र (Constiuntency)बंगलुरु दक्षिण
सम्मान (Honoured)राष्ट्रिय बाल श्री 2002
Social MediaInstagram, Twitter, Facebook
तेजस्वी सूर्या का जीवन सारांश

तेजस्वी सूर्या का राजनैतिक जीवन

तेजस्वी सूर्या रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से काफी ज्यादा प्रभावित हुए और छोटी उम्र में ही इस संगठन से एक स्वयंसेवक के तौर पर जुड़ गये। छात्र जीवन में कदम रखने के बाद इन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कई पदों पर काम किया और
अपने कॉलेज में संगठन के माध्यम से सचिव तक चुने जा चुके हैं।

कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के बाद उनहोंने भाजपा से जुड़ कर मे अपनी सेवायें देनी शुरु कर दी और भाजपा युवा मोर्चा के जनरल सकेट्री भी रहे। तेजस्वी का परिवार पहले से ही राजनीति मे रहा है। पिता के अलावे चाचा का भी अपने क्षेत्र मे प्रभाव है। फिलहाल उनके चाचा रवि सुब्रमानय कर्नाटक के बासावानागुड़ी से भाजपा के विधायक हैं।

इसे भी पढ़ें: डिजिटल करेंसी क्या है? भारत में डिजिटल करेंसी का भविष्य

तेजस्वी सूर्या की लोकप्रियता

तेजस्वी सूर्या अपनी बेहतरीन भाषण शैली और सादगी के लिए जाने जाते हैं। इन्होने अपनी भाषा शैली से थोड़े ही दिनो मे अपनी अलग पहचान बना ली है। कर्नाटक ही नही पूरे देश के युवा इनके विडियोज को बहुत गम्भीरता के साथ देख रहे है। भारत के प्रतिषठीत न्यूज़ चैनल में ये भाजपा का पक्ष बहुत ही मजबूती से रखते हैं।

युवा होने की वजह से ये युवा वर्ग मे बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। कर्नाटक में इन्हे एक बेहतरीन नेता के रूप मे देखा जा रहा है जो राष्ट्रीय स्तर पर उनके राज्य को पहचान दिला रहा है। बंगलूरू दक्षिण सीट आई० टी” हब होने की वजह से युवाओं का गढ़ बन चुकी है, जैसा की आप सभी जानते हैं बंगलुरु में पूरे देश से युवा अपनी सेवाएं देने आते हैं, ऐसे मे तेजस्वी जैसा युवा चेहरा बंगलुरु के युवाओं को भी इन्हे खुब भा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Lovlina Borgohain कौन है? Tokyo Olympic 2020, Age, Family, Medals

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या के बारे में पढ़ा और उनसे जुड़ी हर एक चीज़ को जाना। आपके मन में अगर कोई सवाल हो या कोई व्यथा हो तब हमें कमेंट करके बताएं, धन्यवाद।

तेजस्वी सूर्या का इंटरव्यू कुणाल कामरा के द्वारा। श्रोत:

FAQ’s

Q: तेजस्वी सूर्या कौन हैं ?

Ans: तेजस्वी सूर्या एक राजनेता के साथ-साथ वकील हैं और वर्तमान में यह बंगलुरु साउथ से बीजेपी के सांसद है।

Q: तेजस्वी सूर्या किस पार्टी से सांसद हैं?

Ans: तेजस्वी सूर्या भारतीय जनता पार्टी के बंगलुरु साउथ से निर्वाचित सांसद हैं।

Leave a Comment