विक्की कौशल का जीवन परिचय: फिल्म, गर्लफ्रेंड, मंगेतर और संपत्ति

मसान और उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कामयाब और सुपरहिट फ़िल्में देने के बाद विक्की कौशल जल्द ही कटरीना के साथ विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। इस लेख के माध्यम से आपको इनसे जुड़े कई सारे अहम् जानकारियां मिलेगी और साथ ही लेख के अंत में आप विक्की कौशल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां भी पढ़ेंगे।

विक्की कौशल का जीवन परिचय: फिल्म, गर्लफ्रेंड, मंगेतर और संपत्ति
विक्की कौशल का जीवन परिचय: फिल्म, गर्लफ्रेंड, मंगेतर और संपत्ति

विक्की कौशल का जीवन परिचय

नामविक्की कौशल
निक नाम (NickName)विक्की
पेशा (Profession)बॉलीवुड अभिनेता
ऊंचाई (Height)6 फ़ीट 2 इंच
वजन (Weight)82 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)16 मई 1988
उम्र (Age)33 साल (वर्ष 2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
गृह-नगर (Hometown)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
वर्तमान पता (Address)कौशल्स अपार्टमेंट 28 वां तल्ला, अँधेरी वेस्ट, मुंबई
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाती (Caste)ब्राह्मण
राशि (Zodiac Sign)वृषभ राशि
खानपान (Food Habit)मांसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

विक्की कौशल की शिक्षा

विद्यालय (School)सेठ चुन्नीलाल दामोदरदास बर्फीवाला हाई स्कूल, मुंबई
महाविद्यालय (College)राजीव गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मुंबई
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक

विक्की कौशल का परिवार

माता (Mother)वीणा कौशल (गृहणी)
पिता (Father)शम कौशल (एक्शन निर्देशक)
भाई (Brother)सनी कौशल (छोटा भाई)
बहन (Sister)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)हरलीन सेठी, कटरीना कैफ
वैवाहिक जीवन (Married Life)अवैवाहिक
पत्नी (Wife)/कटरीना कैफ (मंगेतर)
बच्चे (Children)

विक्की कौशल का पसंद और शौक

रंग (Color)सफ़ेद और काला
फिल्म (Film)जो जीता वही सिकंदर, कल हो ना हो, कहो ना प्यार है, ब्लैक फ्राइडे, मसान
हीरो (Actor)ह्रितिक रोशन, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, शाहरुख़ खान
हीरोइन (Actress)जेनिफर एनिस्टन, कटरीना कैफ
निर्देशक (Director)अनुराग कश्यप और करण जोहर
जगह (Vacation Place)इटली और लंदन
शौक (Hobbies)घूमना, किताबें पढ़ना और व्यायाम करना।

विक्की कौशल की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)₹3 से ₹4 करोड़ प्रति फिल्म
कुल संपत्ति (Asset)
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी एसयूवी
घर (House)

विक्की कौशल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • विक्की कौशल सिगरेट का सेवन नहीं करते लेकिन ये शराब का सेवन करते हैं।
  • विक्की कौशल एक मध्यमवर्गीय पंजाबी परिवार से तालुक्ख रहते हैं और इनका परिवार पंजाब के होशियारपुर से नाता रखता है।
  • काम की तलाश में इनके पिता 1978 में मुंबई आये थे और फिर अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी बतौर एक्शन डायरेक्टर काम कर चुके हैं।
  • विक्की के परिवार की आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं थी , इसलिए इनका ज़्यादातर बचपन मुंबई में मलाड के चालों में बिता है। आपको बता दें की शुरुआती समय में विक्की के पिता एक स्टंटमैन के रूप में भी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
  • ये अपने बचपन के दिनों से ही ह्रितिक रोशन के जबरदस्त प्रसंशक हुआ करते थे।
  • एक्टिंग का कीड़ा इनके अंदर बचपन में ही आ चूका था और इसलिए ये अपने स्कूल के किसी भी वार्षिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने से नहीं चूकते थे।
  • किशोरावस्था में ये काफी शर्मीले स्वभाव के थे और साथ ही ये शारीरिक रूप से काफी दुबले-पतले भी थे।
  • जब ये अपनी इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण क्र रहे थे। तभी द्वितीय वर्ष में इन्हे एक कंपनी में जाने का मौका मिला, जिसमे इन्हे ये अहसाह हो चूका था की ये 9 से 5 वाली नौकरी बिल्कुल भी नहीं कर सकते। कॉलेज में अंतिम वर्ष में नौकरी मिल जाने का पश्चात भी इन्होने नौकरी ठुकरा कर अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की ठानी।
  • अनुराग कश्यप द्वारा द्वारा निर्मित गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में ये काम करना चाहते थे। जहां इन्हे मसान फिल्म के डायरेक्टर नीरज गायवान ने विक्की को थिएटर में काम करने की सलाह दी और फिर थिएटर के जरिये इन्होने अपने अभिनय को और भी बेहतर तरीके निखारा और फिर मसान में बतौर मुख्य कलाकार इन्हे काम करने का मौका मिला।
  • आपको जानकर हैरानी होगी की मसान फिल्म में दीपक के किरदार में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए ये शूटिंग से पहले ही वाराणसी में एक महीने तक रहकर वहाँ के चाल चलन को अपनाया।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने विक्की कौशल की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: विक्की कौशल की उम्र कितनी है?

उत्तर: 33 साल (वर्ष 2021 में)

Q: विक्की कौशल की शादी कब है?

उत्तर: दिसंबर 2021 में।

Leave a Comment