यामी गौतम का जीवन परिचय: फिल्म, उम्र, संपत्ति और परिवार

काबिल और URI जैसी फिल्मों से लाइमलाइट में आयी यामी गौतम आज सफलता की हर एक ऊंचाई को छूने में कारगर हैं। अपनी बेहतरीन अभिनय के कारण ये अपने दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। इस लेख के माध्यम से आपको इनसे जुड़े कई सारे अहम् जानकारियां मिलेगी और साथ ही लेख के अंत में आप यामी गौतम से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां भी पढ़ेंगे।

यामी गौतम का जीवन परिचय: फिल्म, उम्र, संपत्ति और परिवार
विवाह के दौरान यामी गौतम अपने पति के साथ

यामी गौतम का जीवन परिचय

नामयामी गौतम धर
निक नाम (NickName)
पेशा (Profession)अभिनेत्री और मॉडल
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 5 इंच
वजन (Weight)55 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)28 नवंबर 1988
उम्र (Age)33 साल (वर्ष 2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश, भारत
गृह-नगर (Hometown)चंडीगढ़, भारत
वर्तमान पता (Address)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाती (Caste)ब्राह्मण
राशि (Zodiac Sign)
खानपान (Food Habit)शाकाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

यामी गौतम की शिक्षा

विद्यालय (School)यादविंदर पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़
महाविद्यालय (College)पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)लॉ ऑनर्स में पढ़ाई अधूरी छोड़ दी।

यामी गौतम का परिवार

माता (Mother)अंजलि गौतम
पिता (Father)मुकेश गौतम (पंजाबी फिल्म निर्देशक)
भाई (Brother)ओजस गौतम (छोटा भाई)
बहन (Sister)सुरीली गौतम (छोटी बहन)
बॉयफ्रेंड (Boy Friend)पुलकित सम्राट (अभिनेता)
वैवाहिक जीवन (Married Life)वैवाहिक (विवाह तिथि: 4 जून 2021)
पति (HUsband)आदित्य धर (फिल्म निर्देशक)
बच्चे (Children)

यामी गौतम का पसंद और शौक

रंग (Color)गुलाबी और सफ़ेद
फिल्म (Film)दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और URI
हीरो (Actor)अमिताभ बच्चन, आमिर खान
हीरोइन (Actress)माधुरी दीक्षित और जेसिका अल्बा
खानपान (Food)पिज़्ज़ा और चम्बा का राजमा चावल
जगह (Vacation Place)लद्दाख
शौक (Hobbies)घूमना और किताबें पढ़ना

यामी गौतम का फ़िल्मी करियर

बॉलीवुड डेब्यूविक्की डोनर (2012)
पंजाबी डेब्यूएक नूर (2011)
मलयालम डेब्यूहीरो (2012)
तेलुगु डेब्यूनुविला (2011)
कन्नड़ डेब्यूउलासा उत्शाह (2009)
टीवी डेब्यूचाँद के पार चलो (2008)

यामी गौतम की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)
कुल संपत्ति (Asset)
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)ऑडी ए 4
घर (House)

यामी गौतम से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • यामी गौतम का जन्म हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर में हुए था। लेकिन बाद में दादजी द्वारा चंडीगढ़ में गरीब बच्चों के लिए खोले गए स्कूल के कारण ये चंडीगढ़ में बस गए।
  • यामी बचपन से ही काफी शर्मीली स्वभाव की हैं और साथ ही ये पढ़ाई लिखे में काफी तेज़ भी हैं।
  • यामी द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में इन्होने यह बात स्वीकारी हैं की ये इनका व्यक्तित्व बचपन में इंट्रोवर्ट स्वभाव का हुआ करता था।
  • कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान इनका सपना IAS अधिकारी बनने का था लेकिन धीरे-धीरे इन्हे अभिनय के क्षेत्र में मन लगने लगा और फिर इन्होने अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी।
  • फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए 20 साल की उम्र में यामी गौतम चंडीगढ़ से मुंबई आ गयी थी।
  • मुंबई में रहते हुए यामी ने अपनी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और फिर इन्हे फेयर एंड लवली के प्रचार में काम करने का मौका मिला जिससे इन्हे काफी ज़्यादा प्रसिद्धि मिली थी।
  • फेयर एंड लवली के अलावा करनेटो, रेवलॉन, चेवरोलेट और सैमसंग मोबाइल जैसे प्रोडक्ट के प्रचार में भी नज़र आ चुकी है।
  • बॉलीवुड के अलावा यामी तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं।
  • ये कई बड़ी मैगज़ीन के कवर पेज पर भी आ चुकी हैं जिसमे Elle, Brunch और Brides जैसे मैगज़ीन शामिल हैं।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने यामी गौतम की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: यामी गौतम की उम्र कितनी है?

उत्तर: 34 साल (2021 में)

Q: यामी गौतम का लेटेस्ट फिल्म क्या है?

उत्तर: वालीमाई।

Leave a Comment