2024 ओलिंपिक में होने वाले खेलों की सूची अर्थात लिस्ट

2024 ओलिंपिक में होने वाले खेलों की सूची अर्थात लिस्ट

वैसे तो ओलिंपिक खेलों का इतिहास आज से करीब 1600 वर्ष पुराना। लेकिन आधुनिक ओलिंपिक का आयोजन सबसे पहले वर्ष 1896 में ग्रीस के एथेन्स नामक शहर में हुआ था। आधुनिक ओलिंपिक को शुरआत करने का ख्याल एक फ़्रांसिसी नागरिक Baron Pierre de Coubertin को हुआ था। इनका ऐसा मानना था की इस खेल का शुरुआत 1900 में होना चाहिए और पहला आयोजन पेरिस में होना चाहिए।

लेकिन 34 देशों से आये हुए प्रतिनिधि इस विचार से इतना उत्साहित थे की इन्होने इस गेम को 1896 में ही कराना जरूरी समझा। समय -साथ इस गेम में कई सारे बदलाव हुए जैसे इसमें ओलिंपिक मशाल का शामिल करना, प्राचीन खेलों को शामिल करना या कुछ गेम्स को सूची से बाहर करना।

समर ओलंपिक्स गेम्स की लिस्ट युथ ओलंपिक्स गेम्स की लिस्ट
 3×3 बास्केटबॉल 3×3 बास्केटबॉल
आर्चरी आर्चरी
आर्टिस्टिक जिमनास्टिक अक्रोबेटिक जिमनास्टिक
आर्टिस्टिक स्विमिंग आर्टिस्टिक जिमनास्टिक
एथलिट एथलिट
तैराकी (स्विमिंग) तैराकी (स्विमिंग)
बैडमिंटन बैडमिंटन
बेसबॉल सॉफ्टबॉलबीच हैंडबॉल
बास्केटबॉल बीच वॉलीबॉल
बीच वॉलीबॉल बीएमएक्स फ्रीस्टाइल
बीएमएक्स फ्रीस्टाइल बीएमएक्स रेसिंग
बीएमएक्स रेसिंग बॉक्सिंग
कनोय / कायाक फ्लैटवॉटर ब्रेकिंग
कनोय / कायाक स्लालोम डाइविंग
डाइविंग एक्विस्टेरियन
एक्वेस्टरियन फेंसिंग
फेंसिंग फुटसल
फुटबॉल गोल्फ
गोल्फ हॉकी
हैंडबॉल जुडो
हॉकी कराटे
जुडो मैराथन स्विमिंग
कराटे मॉडर्न पैंथलॉन
मैराथन स्विमिंग (तैराकी)माउंटेन बाइक
मॉडर्न पेन्थॉलॉन रिथमिक जिमनास्टिक
माउंटेन बाइक रोड साइकिलिंग
रिद्मिक जिमनास्टिक रोलर स्पीड स्केटिंग
रोड साइकिलिंग रोइंग
रोइंग रग्बी
रग्बी सेलिंग
सेलिंग शूटिंग
शूटिंग स्की माउंटेनिंग
स्केट बोर्डिंग स्पोर्ट क्लाइम्बिंग
स्पोर्ट क्लाइम्बिंग स्विमिंग
सर्फिंग टेबल टेनिस
स्विमिंग टायक्वोंडो
टेबल टेनिस टेनिस
ताइक्वांडो ट्रैम्पोलिन
टेनिस त्रिथलॉन
ट्रैक साइकिलिंग वेटलिफ्टिंग
ट्रैम्पोलिन रेसलिंग
ट्रायथलॉन
वॉलीबॉल
वाटर पोलो
वेटलिफ्टिंग
रेसलिंग

विंटर ओलंपिक्स गेम्स की लिस्ट

  • अल्पाइन स्किंग
  • बेथलोन
  • बोबस्लेग
  • क्रॉस कंट्री
  • कर्लिंग
  • फिगर स्केटिंग
  • फ्री स्टाइल स्किंग
  • आइस हॉकी
  • लुऐज
  • नार्डिक कंबाइंड
  • शार्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग
  • स्केलेथन
  • स्की जंपिंग
  • स्नोबोर्ड
  • स्पीड स्केटिंग

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने समर, विंटर और युथ ओलिंपिक में खेले जाने वाले खेलों के बारे जाना। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQs

Q: विश्व में पहला ओलिंपिक का आयोजन कब हुआ था?

उत्तर: वर्ष 1896 .

Q: विश्व में पहला ओलिंपिक का आयोजन कहाँ हुआ था?

उत्तर: एथेन्स, ग्रीस।