नए या पुराने ATM के लिए एप्लीकेशन | ATM Application in Hindi

एटीएम अर्थात डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड का चलन तो अब आम बात सी हो चुकी है। इसी के साथ ही बड़े पैमाने पर ATM कार्ड गुम हो जाने की शिकायत लिए लोग लगभग प्रत्येक दिन बैंक में दिखाई दे जाते हैं। कुछ बैंक में नए ATM कार्ड के लिए पहले आवेदन की मांग की जाती है। तो वहीँ कुछ बैंक द्वारा बगैर किसी आवेदन अर्थात एप्लीकेशन के भी काम बन जाता है।

यही सिलसिला पुराने ATM कार्ड धारकों पर भी लागू होती है। जब पुराने धारक की ATM कार्ड खिन किसी कारण से गुम हो जाती है। तब बैंक या तो उन्हें बगैर किसी झमेले के नए ATM कार्ड जारी कर देते हैं। तो वहीँ कुछ बैंक में गुम हो चुके एटीएम कार्ड को ब्लॉक (Block) कराने हेतु एक एप्लीकेशन अर्थात आवेदन की मांग की जाती है।

इस लेख में नए ATM कार्ड से लेकर पुराने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाने के लिए आवेदन के सैंपल उपलब्ध करवाई गयी है। जिसे पढ़कर और इसमें थोड़ी से फेर बदल करके आप बड़ी ही आसानी से Bank Manager के नाम पर एक Application लिख सकते हो।

ATM के लिए Application लिखने से पहले जरुरी बातें

आपको नया ATM जारी करवाना हो या फिर गुम हो चुके ATM को बंद करवाना हो। इन दोनों ही हालात में Application लिखने से पहले आपको निचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ख्याल अवश्य रखना चाहिए।

  • एटीएम के लिए Bank Manager को आवेदन लिखने के लिए हमेशा सफ़ेद पन्ने का ही इस्तेमाल करें।
  • आवेदन लिखने वाले पन्ने में बायीं ओर से 1 चौथाई हिस्सा जरूर छोड़ें।
  • आवेदन हमेशा साफ़ और सुनहरे अक्षरों में ही लिखें या हो सके तो कंप्यूटर में MS WORD Software का प्रयोग करें।
  • आवेदन के विषय को अधिकतम 8 से 9 शब्दों तक शिमीत रखें।
  • अपने बैंक खाते से जरुरी जानकारी जैसे: बैंक खाता संख्या और बैंक खाता धारक का नाम, आवेदन में जरूर शामिल करें।
  • अगर खाते में KYC नहीं किया हो तब साथ में PAN Card और Aadhar Card जैसे महत्वपूर्ण सहायक दस्तावेज़ जरूर शामिल करें।
  • सहायक दस्तावेज़ का ओरिजिनल कॉपी देने के बजाय Xerox Copy आवेदन के साथ लगाएं।
  • इसके अलावा अपने आवेदन में किसी दूसरे बैंक की एटीएम या Net Banking की PIN या फिर Password लिखने की भूल न करें।

नए अथवा पुराने ATM Card के लिए आवेदन फॉर्मेट

दिनांक: __/__/____

सेवा में,

श्रीमान/श्रीमती

बैंक प्रबंधक महोदय/महोदया,

_______ (बैंक का नाम)

_______ (बैंक का पता)

विषय: नए ATM Card के लिए आवेदन।

महाशय/महाशया,

मैं _________ (खाता धारक का नाम), मैं पिछले कई वर्षों से आपके बैंक ब्रांच में बचत/चालु खाता इस्तेमाल कर रहा हूँ। मेरे बचत/चालू खाते की संख्या _________ है। इस आवेदन को लिखने का एकमात्र उद्देश्य आपको यह बतलाना है की मेरे खाते पर अबतक ATM अर्थात डेबिट कार्ड जारी नहीं हुआ।

अतः महाशय/महाशया से नम्र निवेदन है की मेरे खाते पर ATM अर्थात डेबिट कार्ड जल्द से जल्द जारी करने की कृपा करें। जिससे मैं अपने खाते का इस्तेमाल कहीं भी और कभी भी आसानी से कर सकूँ।

धन्यवाद्,

आपका विश्वाशी

____________ (खाता धारक का नाम)

खाता संख्या: _______

आधार संख्या: ______

मोबाइल नंबर: ______

हस्ताक्षर: _________

नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन | Application for New ATM Card

दिनांक:

सेवा में,

श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय,

भारतीय स्टेट बैंक, बैंक मोड़ शाखा

धनबाद – 826001

विषय: नए ATM (Debit Card) के लिए आवेदन

महाशय,

मैं अवधेश कुमार, और मेरी बचत खाता संख्या 459788000256 है। इस आवेदन को लिखने का उद्देश्य इतना है की लम्बे समय तक बगैर एटीएम अर्थात Debit Card के मैं इस खाते को उपयोग कर रहा था। लेकिन अब हालत बदल चुके हैं और अब मुझे एटीएम कार्ड की कमी का एहसास हो रहा है। इसलिए आपसे नम्र निवेदन है की जल्द से जल्द मेरे बचत खाते पर ATM अर्थात Debit Card जारी करने की कृपा करें। Debit Card के रूप में VISA, Master Card या फिर RUPAY कार्ड जारी करने की आज्ञा दें।

अतः महाशय से नम्र निवेदन है की मेरे बचत खाते पर ATM Card जल्द से जल्द जारी करें। ताकि मैं अपने बचत खाते का उपयोग कहीं भी और कभी भी कर सकूँ। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद्,

आपका विश्वासी

अवधेश कुमार

बचत खाता संख्या: 459788000256

मोबाइल नंबर: +91 78945 00000

हस्ताक्षर:

दुबारा एटीएम कार्ड जारी करने के लिए आवेदन | Application for Reissue ATM Card

दिनांक:

सेवा में ,

श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय,

कैनरा बैंक, हीरापुर शाखा

धनबाद-826001

विषय: दुबारा एटीएम कार्ड जारी करने हेतु आवेदन।

महाशय,

मैं सुजीत श्रीवास्तव और मेरी चालु खाता(Current Account) संख्या 7845000001245 है। इस आवेदन को लिखने का उद्देश्य केवल इतना है की पिछले कई वर्षो से इस खाता संख्या पर एक एटीएम अर्थात Debit Card जारी किया हुआ था। जो की अब एक्सपायर हो चुकी है। इसलिए महाशय आपसे निवेदन है की इसी खाता संख्या पर फिर से एक नए ATM Card को जारी करें। जिससे मैं अपने सहूलियत के अनुसार अपनी चालु खाता को अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकूँ।

अतः महाशय से नम्र निवेदन है की मेरे खाते पर दुबारा ATM Card जारी करें। इसके लिए मैं सदा ही आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद् ,

आपका विश्वासी

सुजीत श्रीवास्तव

चालु खाता संख्या: 7845000001245

मोबाइल नंबर: +91 78945 94445

हस्ताक्षर:

एटीएम ब्लॉक करने के लिए आवेदन | ATM Block Application in Hindi

दिनांक: 12/08/2025

सेवा में,

श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय,

भारतीय स्टेट बैंक, हीरापुर शाखा,

धनबाद – 826005

विषय: एटीएम ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन

महाशय,

मैं अजय कुमार और मेरी बचत खाता संख्या 597840001245 है। इस आवेदन को लिखने का उद्देश्य ये है की पिछले दिनों दिनांक 11 08/2025 को इस खाते से जुड़ा एटीएम अर्थात Debit Card कहीं गुम हो गया। काफी खोज-बीन करने के बाद भी मुझे मेरा एटीएम कार्ड नहीं मिला। अंततः मैं उस ATM Card को दुबारा मिलने की उम्मीद छोड़ चुका हूँ।

महाशय आपसे निवेदन है की मेरे खाते से जुड़े उस एटीएम कार्ड को Block कर दें, ताकि भविष्य में उस ATM से कोई छेड़छाड़ न कर सके। तत्पश्चात मेरे उसी खाते संख्या पर नया ATM Card जारी करें और नए ATM Card से जुड़ा कोई चार्ज हो, तब उसे खाते से काट लें।

अतः आपसे नम्र निवेदन है की पुराने एटीएम को ब्लॉक करने नया ATM कार्ड जल्द से जल्द जारी करें। ऐसा करने पर मैं आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद्,

आपका विश्वासी

अजय कुमार

बचत खाता संख्या: 597840001245

मोबाइल नंबर: +91 78954 00025

हस्ताक्षर:

यह भी देखें: 2023 का कैलेंडर

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से आपने जाना की आखिर कैसे आप नए-पुराने या फिर एटीएम को ब्लॉक करने के लिए बैंक मैनेजर को आवेदन अर्थात Application लिख सकते हो। इसके अलावा इस लेख में कुछ कमी हो या फिर इस लेख से सम्बंधित किसी तरह की कोई शिकायत, या सुझाव आपके पास हो तब निचे कमेंट करके हमें जरूर बतलायें, धन्यवाद।

FAQs

Q: ATM के लिए आवेदन कैसे लिखें?

उत्तर: उपदर दिए गए लेख में इसके जानकारी दी गयी है। थोड़ी सी फेरबदल करके आसानी से एटीएम के लिए एप्लीकेशन लिखा जा सकता है।

Q: एटीएम ब्लॉक कैसे करे?

उत्तर: इसके लिए सबसे पहले बैंक मैनेजर के नाम एक आवेदन अर्थात Application लिखें। उसके बाद बैंक कर्मचारी द्वारा सुझाए गए कार्यों को करे।

1 thought on “नए या पुराने ATM के लिए एप्लीकेशन | ATM Application in Hindi”

Leave a Comment