बैंक पासबुक हमारे लिए काफी अहम दस्तावेज़ होता है। जिसमे हमारे बैंक से जुड़े सभी लेनदेन का हिसाब लिखा होता है। इसके अलावा बैंक पासबुक कई स्थानों पर एक अहम् दस्तावेज़ के रूप में भी काम करती है। लेकिन कई बार परिस्तिथियाँ हमारे अनुकूल नहीं होती और जाने-अनजाने में हम अपने बैंक पासबुक को कहीं गुम कर देते हैं।
इसके अलावा बैंक पासबुक में मौजूद पन्नो की संख्या काफी सिमित भी होती है। जिसके खत्म होने के पश्चात हमें नए बैंक पासबुक की आवश्यकता पड़ती है। इस लेख में नए और पुराने बैंक पासबुक जारी करवाने के लिए जरूरत पड़ने वाले आवेदन अर्थात Application के Samples और Format दिए गए हैं।
पासबुक एप्लीकेशन के ध्यान रखने वाली बातें
नए, पुराने अथवा गुम हो चुके पासबुक को दुबारा से जारी करवाने के लिए लिखे गए आवेदन के लिए हमें निचे दिए गए कुछ चीज़ों का ख्याल जरूर रखना चाहिए।
- पासबुक के लिए आवेदन लिखते समय बैंक का नाम और ब्रांच की जानकारी सही लिखें।
- आवेदक कर्ता अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पैन कार्ड की जानकारी बैंक रिकॉर्ड के मुताबिक़ लिखें।
- आवेदन में अपना बैंक अकॉउंट नंबर सही से अंकित करें।
- आवेदन के अंत में बैंक रिकॉर्ड के मुताबिक़ अपना हस्ताक्षर अवश्य करें।
- जरुरी हो तब पासबुक के लिए दिए गए आवेदन के साथ पैन कार्ड और आधार कार्ड की एक Xerox Copy अवश्य लगाएं।
- आवेदन में उस दिन की तिथि/दिनांक लिखें जिस दिन आवेदन बैंक में जमा करानी हो।
नए Bank Passbook के लिए आवेदन – Format
दिनांक: __/ __/ ____
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
________ (बैंक का नाम)
________ (शाखा का नाम)
________ (बैंक शाखा का पता )
विषय: नए पासबुक हेतु आवेदन।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की, मेरा नाम ________ (खाता धारक का नाम) और पिछले कई वर्षों से मैं अपना बैंक बचत/चालु/PF खाता आपके बैंक – ब्रांच में संचालित कर रहा हूँ। जिसका की खाता संख्या ________ है। लेकिन विगत दो दिन से मेरा खाता मुझे कहीं मिल नहीं रहा है। जिसके कारण मुझे बैंक से जुड़े लेनदेन करने में काफी ज़्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
अतः महाशय से नम्र निवेदन है की जितनी जल्दी हो सके मुझे दूसरा पासबुक जारी करने की आज्ञा दें। ताकि मैं अपनी सारी वित्तीय लेनदेन बड़ी ही आसानी से कर सकूँ। इसके लिए मैं सदा ही आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
आपका विश्वासी
_________ (खाता धारक का नाम)
_________ (खाता संख्या)
_________(मोबाइल नंबर)
संलग्न दस्तवेज़: आधार कार्ड, पैन कार्ड

पासबुक गुम होने पर बैंक मैनेजर को आवेदन
दिनांक: 01 / 02/ 2023
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ इंडिया
शाखा कंकड़बाग,
पटना, बिहार
विषय: पासबुक खो जाने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मैं अमन वर्मा और मैं आपके बैंक का एक नियमित ग्राहक हूँ और पिछले पाँच वर्षों से आपके बैंक में मेरा खाता है। मेरा खाता नम्बर 6489341094 है। इस पत्र के माध्यम से मैं आपको यह बताना चाहता हूँ की घर की साफ़-सफाई के दौरान मेरा बैंक पासबुक कहीं पर खो गया है। जिसके कारण मुझे लेन-देन करनें में काफी कठिनाई उत्पन्न हो रही है।
अतः महाशय से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाता संख्या पर एक नया पासबुक जारी करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
आपका विश्वासी
अमन वर्मा
खाता संख्या: 6489341094
मोबाइल नंबर: 9122123455
पासबुक चोरी होने पर बैंक मैनेजर को आवेदन
दिनांक: 01 / 02/ 2023
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ बड़ोदा
मीठापुर शाखा,
पटना, बिहार
विषय: ट्रैन पासबुक खो जाने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं नीरज गुप्ता और मैं आपके बैंक का खाताधारी हूँ। पिछले दो वर्षों से आपके बैंक शाखा में बचत खाता खाता संचालित कर रहा है। मेरी बचत खाता क्रमांक- 198056832082 है। इस आवेदन के माध्यम से मैं आपको ध्यान दिलाना चाहता हूँ कि, कल मैं ट्रेन में सफर के दौरान मेरे सामान की चोरी हो गयी। जिसमें मेरा बैंक पासबुक भी मौजूद था। जिससे अब मुझे पैसों की लेन-देन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
अतः आपसे प्रार्थना है कि मेरे इस खाते संख्या पर एक नया पासबुक देने की आज्ञा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपक विश्वासी
नाम: नीरज गुप्ता
खाता संख्या: 198056832082
मोबाइल नंबर: 7865398290
आधार नंबर: 1234 1234 1234
संलग्न दस्तावेज़: FIR Copy, आधार कार्ड की कॉपी, पैन कार्ड की कॉपी।
मिलता जुलता लेख: छुट्टी के लिए आवेदन | Application For Leave in Hindi
नए पासबुक के लिए आवेदन | Application for New Passbook in Hindi
दिनांक: 12/ 01/ 2023
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक
बैंक मोड़ शाखा,
धनबाद, झारखंड
विषय: नया पासबुक जारी करने के संबंध में।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम संतोष कुमार है। और मैं विगत दस वर्षो से आपके बैंक का खाताधारी हूँ। मेरे चालु खाता क्रमांक- 89572000200 है। महाशय इस आवेदन के माध्यम से मैं आपको यह बताना चाहता हूँ, मेरा पिछला खाता पूरी तरह से भर चूका है। उसमे अब नयी एंट्री के लिए बिल्कुल भी जगह मौजूद नहीं है। जिसके कारण भविष्य में मुझे लेनदेन से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि मुझे इस खाता संख्या एक नया पासबुक जारी करें। ताकि मैं बगैर चिंता-फ़िक्र के अपना वित्तीय लेनदेन कर सकूँ।
धन्यवाद।
आपक विश्वासी
नाम: संतोष कुमार
खाता संख्या: 89572000200
मोबाइल नंबर: 9123451234
Application for Lost Passbook in Hindi
दिनांक: 06/ 05/ 2023
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
कैनरा बैंक
सरायढेला शाखा,
धनबाद, झारखंड
विषय: नया पासबुक जारी करने हेतु आवेदन।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं विशाल श्रीवास्तव जो आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा खाता संख्या- 198560038 है। मैं पिछले दस वर्षों से आपके बैंक का एक नियमित ग्राहक हूँ। महाशय ये आवेदन पत्र लिखने का कारण यह है कि कल बैंक आने के क्रम में रास्ते में कहीं पर मेरा बैंक पासबुक खो गया है। काफी ढूँढने के पश्चात भी मेरा बैंक पासबुक मुझे नहीं मिला।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरे इस खाते संख्या पर का एक नया पासबुक प्रदान करने की असीम् कृपा करें। जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
आपका विश्वास पात्र
नाम: विशाल श्रीवास्तव
खाता संख्या: 198560038
मोबाइल नंबर: 8112451234
अंतिम शब्द
इस लेख के माध्यम से अपने नए और पुराने या फिर चोरी हो चुके पासबुक (Application for New and Old Passbook Lost in Hindi)को दुबारा जारी करवाने के लिए Bank Manager को आवेदन लिखने के लिए Format और Samples को देखा। इस लेख से संबंधित किसी तरह की कोई शिकायत, सुझाव या सवाल आपके पास हो तब निचे कमेंट करके हमें जरूर बतलायें, धन्यवाद।
FAQs
Q: पासबुक के लिए आवेदन कैसे लिखें?
उत्तर: पासबुक के लिए आवेदन लिखना काफी आसान है। इससे संबंधित Format और Sample आर्टिकल में दिखाए गए हैं। पुरे आर्टिकल को देखकर अपने अनुसार पासबुक के लिए आवेदन को लिख लें।
Q: पासबुक कैसे बनाएं?
उत्तर: नया, पुराना अथवा गुम हो चुके पासबुक को फिर से बनाने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए आप केवल एक आवेदन बैंक प्रबंधक के नाम लिखें जैसा की इस आर्टिकल में दिखाया गया है। फिर इस आवेदन को बैंक में जाकर जमा करा दें।

wikiHindi कुछ लेखकों का समूह है, जो विभिन्न क्षेत्र की जानकारीयों को Research करके आप तक आपकी मातृ-भाषा हिंदी में पहुंचाने का प्रयास करता है और wikiHindi के इस लेखक समूह का केवल एक ही उद्देश्य है आप तक ‘सही एवं सटीक’ जानकारी पहुँचाना। इस समूह के के द्वारा लिखे गए लेख से आप स्वयं को देश-दुनिया में घट रही भिन्न प्रकार की घटनाओं से खुद को अपडेट रख पाते हैं।