छुट्टी के लिए आवेदन | Leave Application in Hindi

जब बात छुट्टी के लिए एप्लीकेशन (Leave Application in Hindi) लिखने की आती है तो कुछ इसे चुटकियों में लिख देते हैं। जबकि कुछ लोग एप्लीकेशन या किसी तरह के आवेदन को लिखने में थोड़े असहज महसूस करते हैं।

इसलिए नीचे बिमारी से लेकर बहन की शादी में शामिल होने जैसे कारणों के लिए एप्लीकेशन अर्थात आवेदन और उसके फॉर्मेट दिए गए हैं।जिसमे आप अपनी जरूरत के अनुसार बदलाव करके किसी भी छुट्टी के लिए बड़ी ही आसानी से आवेदन लिख सकते हो।

एप्लीकेशन लिखने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

आवेदन हिंदी में लिखना हो या फिर अंग्रेजी में दोनों ही हालत में आवेदन लिखने के कुछ नियम और शर्ते होते हैं। जिनका हमें जरूर ख्याल रखना चाहिए।

  • छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना फॉर्मल लेटर के केटेगरी में आता है।
  • Leave Application को आम लेटर की तरह न लिखें।
  • एप्लीकेशन लिखने में जिस पैटर्न को फॉलो किया जाता है उसे ही फॉलो करके अपने आवेदन को लिखें।
  • एप्लीकेशन को कहानियों की तरह लिखने की भूल न करें।
  • फॉर्मल लेटर अर्थात एप्लीकेशन लिखने में सफ़ेद पेज का ही इस्तेमाल करें।
  • पेज के बाएं छोड़ से एक चौथाई मार्जिन जरूर छोड़ें।
  • अगर एप्लीकेशन को मोबाइल या कंप्यूटर में टाइप करने लिख रहे हो तब इस बात का ध्यान रहे की पूरे आवेदन में फॉण्ट साइज और फॉण्ट स्टाइल एक सामान हो।
  • कंप्यूटर या हाथो से Leave Application लिखने के दौरान जरुरी जानकारियों को अंडर लाइन करना न भूले। ऐसा करने पर एप्लीकेशन प्राप्तकर्ता, आपके द्वारा दिए गए एप्लीकेशन पर त्वरित कार्यवाई करता है।

छुट्टी के लिए सैंपल एप्लीकेशन | Format Leave Application

दिनांक: __/__/____ (यहां Date लिखें)

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्याक/श्रीमती प्रधानाध्यापिका/पद लिखें

_________ (स्कूल, कॉलेज या अपने ऑफिस का नाम लिखे)

_________ (स्कूल, कॉलेज या अपने ऑफिस का पता लिखे)

विषय: _________ (साफ़ शब्दों में आवेदन का विषय लिखें)

महाशय/महाशया

मेरा नाम ______ (अपना नाम लिखें) ___________ (अपने स्कूल/कॉलेज की कक्षा क्रमांक के साथ /अपने ऑफिस की पद की जानकारी लिखे) . _______________ (छुट्टी क्यों चाहिए उसका कारण लिखें). ___________________ (कितने दिनों की छुट्टी चाहिए तिथि सहित लिखें )

अतः श्रीमान/श्रीमती से मेरा/मेरी नम्र निवेदन है की मुझे ______ की छुट्टी देने की आज्ञा दें। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद्,

आपका आज्ञाकारी छात्र/ आपका विश्वासी(ऑफिस के लिए)

_______ (अपना नाम लिखें)

_______ (कक्षा क्रमांक और कक्षा लिखें)

सहयक दस्तावेज़: _________ (जरुरी हो तब आवेदन के साथ जरूर लगाएं वरना रहने दें।)

मिलता जुलता लेख: हिंदी सामान्य ज्ञान | GK in Hindi

छुट्टी के लिए आवेदन, Leave Application in Hindi
Leave Application in Hindi – Format

2 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन

दिनांक:05/05/2024

सेवा में

श्रीमान प्रधानाध्याक महोदय

लोयला पब्लिक स्कूल

धनबाद, झारखण्ड

विषय: 2 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन।

महाशय,

सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम संतोष कुमार है और मैं कक्षा 8वीं का छात्र हूँ और मेरी कक्षा क्रमांक 20 है। महाशय इस आवेदन को लिखने का उद्देश्य यह है की 07 मई 2022 को गाँव में मेरे चचेरे भाई की शादी है। जिसके लिए मैं अपने परिवार के साथ गाँव जाने वाला हूँ। इस वजह से मैं दिनांक 06 मई 2022 और 07 मई 2022 को अपनी कक्षा में अनुपस्तिथ रहूँगा।

अतः महाशय से नम्र निवेदन है की मेरी दो दिनों की छुट्टी को मंजूर करें। जिसके लिए मैं सदा ही आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद्।

आपका आज्ञाकारी छात्र

संतोष कुमार

कक्षा: 08

क्रमांक: 20

छुट्टी के लिए प्रिंसिपल को एप्लीकेशन | Leave Application for Principal

दिनांक: 31/05/2024

सेवा में

श्रीमान प्रधानाध्याक महोदय

दिल्ली पब्लिक स्कूल

हरिद्वार – 249401

विषय: 4 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन।

महाशय,

मैं श्लोक कुमार कक्षा 10वीं का छात्र हूँ, और मेरा कक्षा क्रमांक 05 है। इस आवेदन को लिखने का उद्देश्य यह है की पिछले 2 दिनों से मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बीमार हूँ। डॉक्टर ने इलाज के दौरान मुझे और 2 दिनों के आराम कहने की बात कही है। जिस वजह से मैं अगले और 2 तक विद्यालय में अनुपस्तिथ रहूँगा।

अतः महाशय से नम्र निवेदन है की मेरे द्वारा अचनाक लिए गए 2 दिनों की छुट्टी को माफ़ करें और साथ ही अगले और 2 दिनों की छुट्टी प्रदान करें। तत्पश्चात मैं पूरी तरह से ठीक होने के पश्चात विद्यालय आ सकूँ।

धन्यवाद्,

आपका आज्ञाकारी छात्र

श्लोक कुमार

कक्षा क्रमांक: 05

सहायक दस्तावेज़: चिकित्षक रिपोर्ट

कॉलेज से छुट्टी के लिए आवेदन | Leave Application for College

दिनांक:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

पी.के.रॉय मेमोरियल कॉलेज,

धनबाद – 826005

विषय: 10 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन।

महाशय,

मैं अतुल कुमार कक्षा 12वीं का छात्र हूँ, और मेरी कक्षा क्रमांक 1002 हैं। इस आवेदन को लिखने का उद्देश्य यह है की मुझे घर के कुछ जरुरी कामों के लिए गाँव जाना है। जिसके कारण मैं दिनांक 16/07/2022 से 25/07/2022 तक अपनी कक्षा में अनुपस्तिथ रहूँगा।

अतः महाशय ये मेरा विनम्र निवेदन है की मेरी 10 की छुट्टी को स्वीकारन कर और इस आवेदन को स्वीकृत करें। इसके लिए मैं सदा ही आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद्,

आपका आज्ञाकारी छात्र

अतुल कुमार

कक्षा: 11वीं

कक्षा क्रमांक: 1002

हस्ताक्षर:

देखें: 2023 का कैलेंडर

ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन | Leave Application for Office

दिनांक: 15/09/2023

सेवा में,

श्रीमान शिव कुमार,

बैंक प्रबंधक महोदय

भारतीय स्टेट बैंक,

शाखा: बैंक मोड़, धनबाद

विषय: 4 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन।

महाशय,

मैं अरुण सक्सेना, भारतीय स्टेट बैंक की बैंक मोड़, धनबाद शाखा में क्लर्क के पद पर कार्यरत हूँ। इस लेटर को लिखने का उद्देश्य यह है की अगले सप्ताह दिनांक 20/05/2023 को मेरी छोटी बहन की शादी तय हो चुकी है। जिसके लिए मैं दिनांक 18/05/2023 से 21/05/2023 के बीच समूचे विवाह कार्यक्रम में मेरी उपस्तिथि अनिवार्य है। जिस वजह से मैं इन 4 दिनों तक बैंक में अपनी सेवा देने में असमर्थ रहूँगा।

अतः महाशय से नम्र निवेदन है की मेरी 4 दिनों की छुट्टी को मंजूरी दी जाए। जिसके लिए मैं सदा ही आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद्,

आपका विश्वासी

अरुण सक्सेना

हस्ताक्षर:

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से आपने जाना की आखिर कैसे आप अपने स्कूल, कॉलेज या फिर ऑफिस के लिए छुट्टी के लिए एप्लीकेशन (Leave Application in Hindi) लिख सकते हो। साथ ही आपने इसके सैंपल को भी देखा। इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शिकायत, सुझाव या सवाल आपके पास हो तब निचे कमेंट करके हमें जरूर बतलायें, धन्यवाद्।

FAQs

Q: Leave Application के लिए कैसे पेज का इस्तेमाल करना चाहिए?

उत्तर: सफ़ेद पेज का।

Q: एप्लीकेशन के लिए मार्जिन छोड़ना जरुरी है?

उत्तर: जी हाँ!

1 thought on “छुट्टी के लिए आवेदन | Leave Application in Hindi”

  1. I wonder, would you like to share me how much cost will needed to explore all those places, including the
    affordable accommodation ? It would be very helpful for me to estimate my cost there.

    Reply

Leave a Comment