400+ मुहावरे (Muhavare) | Idioms in Hindi

इस लेख में 400 से भी अधिक मुहावरे(Muhavare) हमारे पाठकों के लिए उपलब्ध कराये गए हैं। जिसका उपयोग आप अपनी आम बोलचाल की भाषा के साथ ही रोजमर्रा की ज़िन्दगी में कर सकते हो।

मुहावरा | Hindi Muhavare

परिभाषा: अर्थ तथा वाक्य में प्रयोग होने वाले अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर जब कोई वाक्यांश किसी विशेष अर्थ में रूढ़ हो जाता है तो उसे मुहावरा कहते हैं। जैसे:

  1. राणा प्रताप ने हल्दीघाटी के युद्ध में मुगल सेना के दाँत खट्टे कर दिए
  2. सुशील तो काठ का उल्लू है।
  3. हमने दुश्मन को नाकों चने चबवा दिए

उपयुक्त वाक्यों में मोटे शब्दों वाले वाक्यांश मुहावरे हैं। इनके सामान्य से अलग अर्थों पर ध्यान दीजिए:

  1. दाँत खट्टे करना- परास्त करना,बुरी तरह हरा देना
  2. काठ का उल्लू- बिल्कुल मूर्ख वयक्ति।
  3. नाकों चने चबवाना- अत्यधिक परेशान कर देना।

मुहावरे का प्रयोग

मुहावरे का प्रयोग इसलिए किया जाता है, ताकि इससे भावों की अभिव्यक्ति को अधिक सशक्त, प्रभावपूर्ण, आकर्षक एवं साहित्यिक बनाया जा सकता है। इनके (मुहावरों के) प्रयोग से कम- से-कम शब्दों में अधिक-से-अधिक भावों को गहराई के साथ वयक्त किया जा सकता है।

मुहावरे की विशेषताएँ

मुहावरे के रूप में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होता:

उदाहरण: नरेश ‘फूलकर कुप्पा हो गया’। (पुल्लिंग), नीलिमा ‘फूलकर कुप्पा हो गई’। (स्त्रीलिंग)

  • मुहावरा सदैव वाक्य का अंग बनकर प्रयुक्त होता है, स्वतंत्र रूप से नहीं। जैसे- मैंने पेट काटकर अपने लड़के को पढ़ाया।
  • मुहावरे का सामान्य अर्थ नहीं बल्कि उसका विशेष अर्थ ही ग्रहण किया जाता है।
  • मुहावरे का जब वाक्य में प्रयोग किया जाता है तो उसकी क्रिया, लिंग, वचन, कारक आदि के अनुसार बदल जाती है।

मिलता जुलता लेख: 350+ विलोम शब्द Vilom Shabd 

मुहावरों के आधार

कुछ मुहावरे शारीरिक स्थितियों पर आधारित होते हैं। जैसे-

  • मुँह फुलाए बैठना
  • अँगूठा दिखाना
  • कान खड़े होना
  • कलेजा ठंडा होना
  • हाथ मलना

कुछ मुहावरे उन वास्तविक स्थितियों पर आधारित होते हैं, जहाँ हमें कार्य का स्पष्ट परिणाम दिखाई देता है। जैसे-

  • दाग लगना
  • कीचड़ उछालना
  • खाक छानना
  • झख मारना
  • लेने के देने पड़ना

कुछ मुहावरे लोक- कथाओं, पौराणिक मान्यताओं और संस्कृति पर आधारित होते हैं। जैसे-

  • पोल खोलना
  • बीड़ा उठाना

कुछ मुहावरे अत्युक्तिपूर्ण कल्पनाओं पर आधारित होते हैं। जैसे-

  • छाती पर मूँग दलना
  • चुल्लु भर पानी में डूब मरना

अ से मुहावरे और उनके अर्थ | Idioms in Hindi Part 1

क्रमांक मुहावरे अर्थ
1.अंक देना या लगनाआलिंगन देना, गले लगना
2.अंक भरना या लगानागले लगाना,हृदय से लगाना
3.अंकुश देनादबाव डालना
4.अंग-अंग ढीला होनाबहुत थकना
5.अंग उभरनायुवावस्था आना
6.अंग टूटनाजम्हाई के साथ आलस्य से अंगों का फैलाया जाना, अँगराई आना
7.अंग तोड़नापूर्णतः शिथिल कर देना, अँगराई लेना
8.अंग मरोड़नाअंगराई लेना
9.अंग मोड़नाशरीर के भागों को सिकोडना/ लज्जा से देह छिपाना
10.अंग लगनागले लगना, भोजन द्वारा शरीर का पुष्ट होना
11अंग लगानागले या छाती से लगाना, आलिंगन करना
12.अंगारों या अंगारा बननाखा- पीकर लाल होना/ क्रोधित होना
13.अंगारों पर पैर रखनाजानबूझ कर हानिकारक कार्य करना
14.अंगारों पर लोटनाअत्यंत रोष प्रकट करना
15.अँगूठा चूमनाखुशामद करना,अधीन होना
16.अँगूठा दिखानाअस्वीकार करना,अवज्ञा करना
17.अँगूठे पर मारनातुच्छ समझना/ परवाह न करना
18.अँचरा या आँचल पसारनाविनती करना, दीनता दिखाना, माँगना
19.अंटी मारनाचाल चलना
20.अंड बंड कहना या बकनाव्यर्थ बकना, गाली देना
21.अंडर- ग्राउंड होनाफरार होना
22.अंधाधुंध लुटानाबिना सोचे-विचारे अत्यधिक खर्च करना
23.अंधा बननाजान बूझकर किसी बात पर ध्यान न देना
24.अंधा बनानाबेवकूफ बनाना,धोखा देना
25.अंधा होनाविवेकहीन होना
26.अंधी/उलटी या औंधी खोपड़ी का होनामूर्ख, जड़
27.अंधे की लाठी या लकड़ी होनाएकमात्र सहारा होना
28.अँधेरे खाताअन्याय
29.अँधेर नगरीअन्याय की जगह
30.अँधेरा छानाशोक छाना, कोई उपाय न सूझना

अ से मुहावरे और उनके अर्थ | Muhavare in Hindi Part 2

मिलता जुलता लेख: हिंदी सामान्य ज्ञान 2022 | GK Question or General Knowledge
मुहावरे Muhavare Idioms and Phrases in hindi
मुहावरे (Idioms and Phrases in Hindi)
क्रमांक मुहावरे अर्थ
31.अकेला दमअकेला
32.अक्ल का दुश्मनअत्यंत मूर्ख, बुद्धि विरूद्ध काम करने वाला
33.अक्ल की दुम बननाबुद्धिमानी छाँटना
34.अक्ल या समझ पर पत्थर पड़नाबुद्धि भ्रष्ट होना, निहायत बेअक्ल होना, बुद्धि से काम न लेना
35.अगले जमाने का आदमीसज्जन पुरुष, ईमानदार
36.अठखेलियाँ सूझनामजाक करना, दिल्लगी करना
37.अड़चन डालनाबाधा उपस्थित करना
38.अड़ियल टट्टूहटी,जिद्दी
39.अन्न जल या दाना पानी उठनाजीविका न रहना, स्थान परिवर्तन होना
40.आँख आना या उठनाआँख में लाली, पीड़ा, और सूजन होना
41.आँख उठाकर न देखनाउपेक्षा करना,ध्यान न देना,तिरस्कार करना, लज्जा या संकोच करना
42.आँख का काजल चुरानागहरी चोरी करना, बड़ी सफाई के साथ चोरी करना
43.आँख का पानी गिरना या ढल जानानिर्लज हो जाना
44.आँख की किरकिरी होनाखटकने वाली वस्तु या व्यक्ति
45.आँख खुलनासजग होना ज्ञान होना
46.आँख गड़नाआँख किरकिराना/आँख दुखना, प्राप्ति की उत्कट इच्छा होना
47.आँख गड़ानाटकटकी बांधना, प्राप्ति की इच्छा करना
48.आँख या नजर पर/ में चढ़नाकिसी चीज के लिए लोभ होना, दुश्मनी मोल ले लेना
49.आँख मारनाआँखों से इशारा करना
50.आँख में गड़नाबुरा लगना, मन में बसना/पसंद आना
51.आँख लगनाझपकी आना, दृष्टि जमना
52.आँख लगानाटकटकी बाँधकर देखना, कुदृष्टि
53.आँख से आँख मिलानादृष्टि बराबर करना, नजर लड़ाना
54.आँखे अटकनाप्रेम होना, आकर्षित होना
55.अन्न-जल करनाजलपान आदि करना
56.अन्न लगनाखाकर मोटा होना, स्वस्थ रहना
57.अपना उल्लू सीधा करनाकिसी को मूर्ख बनाकर अपना कार्य निकालना, स्वार्थ सिद्ध करना
58.अपना किया पानाकर्म का फल भोगना
59.अपना घर समझनानिःसंकोच व्यवहार करना
60.अपना-सा मुंह लेकर रह जाना या लौट आनालज्जित होना, निराश होकर लौट आना
मिलता जुलता लेख: हिंदी पत्र लेखन | Letter in Hindi

अ से Muhavare और उनके अर्थ | Idioms in Hindi Part 3

क्रमांक मुहावरे अर्थ
61.अपनी खिचड़ी अलग पकानासबसे पृथक कार्य करना या विचार रखना, सबसे अलग रहना
62.अपनी डफली अपना रागअपने मन की करना
63.अपनी ही ओटनाअपनी ही बात कहते जाना
64.अपने पाँवों या पैरों पर कुल्हाड़ी मारनाखुद को नुकसान करना, जान बूझकर आफत में पड़ना
65.अपने पाँव पर खड़े होनास्वावलंबी होना
66.अपने मुँह मियाँ मिठ्ठू बननाअपने मुँह से अपनी बराई करना
67.अब-तब करनाहीला-हवाली करना
68.अब तब लगना या होनामरने का समय निकट होना
69.अलख जगाजागरूक बनाना
70.आँखें खुलनाजागना, सजग होना
71.आँखे चार होनासामना होना, प्रेम होना
72.आँखे चुरानानजर बचाना/कतराना
73.आँखे डबडबाना या भर आनाआँखों में आंसू आना
74.आँखे दिखानाक्रोध की दृष्टि से देखना/कोप जताना
75.आँखे नीली-पीली या लाल पीली करनानाराज होना/गुस्सा करना
76.आँखे फेरना या फेर लेनामित्रता तोड़ना/विरूद्ध होना
77.आँखे बदल जानासहानुभूति न रह जाना
78.आँखे बिछानातन्मयता से देखना/प्रेम पूर्वक प्रतीक्षा करना
79.आँखे मूँदना या मूँद लेनाआँखे बंद करना,ध्यान न देना, मरना
80.आँखे सेंकनासौंदर्य- दर्शन का सुख प्राप्त करना
81.आँखों का काँटा बनना या होनाकष्ट या पीड़ा देना, खटकना
82.आँखों का तारा या आँखों की पुतली होनाबहुत प्यारा वयक्ति
83.आँखों के आगे अँधेरा छानासंकट के समय निराश होना
84.आँखों पर चर्बी छानाघमंडी या लापरवाह होना
85.आँखों पर पर्दा पड़नाबुद्धि भ्रष्ट होना)
86.आँखों में खून उतरनाअत्यंत क्रोध से आँखे लाल होना
87.आँखों में गड़नाखटकना, किसी वस्तु के प्रति लोभ होना
88.आँखों में धूल झोंकना/ डालना या देनासरासर धोखा देना, भ्रम में डालना
89.आँखों में पानी न होनानिर्लज्ज होना
90.आँखों में रात काटनासारी रात रहना, व्याकुल रहना

अ से मुहावरे और उनके अर्थ | Idioms in Hindi Part 4

निचे अ शब्द शुरू होने वाले मुहावरे अर्थ के साथ दिए गए हैं।

क्रमांक मुहावरे अर्थ
91.आँच न आने देनाबिल्कुल कष्ट न होने देना
92.आँसूं पीकर रह जानाभीतर ही भीतर रोकर रह जाना
93.आँसू पोछनादिलासा देना,ढाढस बाँधना
94.आकाश-कुसुम खिलानाअसंभव कल्पना करना
95.आकाश चूमना या छूनाबहुत ऊँचा होना
96.आकाश-पाताल एक करनाभारी परिश्रम करना, धूम मचाना
97.आकाश-पाताल का अंतर होनाबहुत अंत
98.आकाश से बातें करनाबहुत ऊँचा होना
99.आग उगलनाकड़वे वचन सुनाना/जली कटी सुनाना
100.आग-बबूला होनाबहुत गुस्सा करना
101.आग बरसनाबहुत गर्मी पड़ना, बड़े कठोर वचन कहना
102.आग बरसानाशत्रु पर खूब गोलियाँ चलाना
103.आग भड़कनाउत्पात होना, झगड़ा होना
104.आग में कूदना या कूद पड़नाजानबूझकर विपत्ति मोल लेना
105.आग पर या में घी डालनाकिसी के क्रोध को भड़काना
106.आग पर या में पानी डालनाझगड़ा शांत करना
107.आग लगानाकिसी भाव को भड़काना
108.आटे-दाल का भाव मालूम होनाव्यावहारिक ज्ञान होना
109.आठ-आठ आँसू बहाना या रोनाअत्यधिक विलाप करना, बुरी तरह पछताना
110.आड़े हाथो लेनाबुरा-भला कहना, खड़ी-खड़ी सुनाना
111.आना कानी करनाहिचकिचाना, ना-नुकुर करना
112.आपा खोना या आपे या पजामे से बाहर होनाक्रोध या हर्ष के आवेग से अधीर होना
113.आपे में नहीं रहनाबेकाबू होना,बदहवास होना, घबराना
114.आवाज उठाना या ऊँची करनाकिसी बात के समर्थन या विरोध में कहना
115.आसन डोलनाचित्त क्षुब्ध होना
116.आसमान के तारे तोड़नाअसंभव कार्य करना
117.आसमान टूटना या टूट पड़नाअचानक आफत आना
118.आसमान पर उड़ना या चढ़नाघमंड दिखाना, गुरुर करना
119.आसमान पर थूकनाबड़े आदमी को निंदित करने के प्रयत्न में स्वयं निंदित होना
120.आसमान में दीये जलानामिथ्या गर्व करना
,मिलता जुलता लेख: विशेषण: परिभाषा, भेद और उदाहरण | Adjective in Hindi

अ से Muhavare और उनके अर्थ | Idioms in Hindi Part 5

क्रमांक मुहावरे अर्थ
121.आसमान सिर पर उठा लेनाऊधम करना, कोलाहल मचाना
122.आसमान से गिरनाअनायास बिना परिश्रम के प्राप्त होना
123.आसमान से बातें करनाआसमान छूना/बहुत ऊँचा होना
124.आस्तीन का साँप होनाकपटी मित्र, विश्वासघाती
125.इज्जत उतारना या बिगाड़नाबेइज्जत करना, अपमानित करना
126.इज्जत देनासम्मान करना, आदर करना
127.इज्जत पर या इज्जत में बट्टा लगनाइज्जत में दाग लगना, सम्मान कम हो जाना
128.इधर की दुनिया उधर होनाअनहोनी बात का होना
129.ईंट का जवाब पत्थर से देनाप्रहार के बदले दोगुना प्रहार करना
130.ईंट से ईंट बजनाकिसी नगर या घर का ढह जाना या ध्वस्त होना/तबाह होना
131.ईंट से ईंट बजानातबाह करना, बरबाद करना
132.ईद या दूज का चाँद होनाबहुत दिनों के बाद मुलाकात होना
133.ईमान बेचनाअपने कर्तव्य से हट जाना
134.ऊँगली उठानालांछित करना, दोषी बताना
135.उँगली पकड़कर पहुँचा पकड़नाथोड़ा ठग कर अधिक ठगने का प्रयास करना
136.उँगली पर नाचनाकिसी के इशारे पर चलना
137.उगल देनासच बोलना, गुप्त बात बता देना
138.उठ जानादुनिया से उठ जाना, मर जाना
139.उठा न रखनाकोई कमी न छोड़ना
140.उड़ती चिड़ियाँ पहचानना या उड़ती चिड़ियों के पंख गिननाबहुत अनुभवी होना
141.उन्नीस-बीस का अंतर होनाबहुत ही थोड़ा अंतर होना
142.उलटी गंगा बहनाअनहोनी बात होना
143.उलटी गंगा बहानारीति-विरूद्ध चलना
144.उलटे उस्तरे या छुरे से मूँड़नाउल्लू बनाकर काम निकालना, ठगना
145.उल्लू का पट्ठा होनामहामूर्ख होना
146.उल्लू बननाबहस आदि में हारकर निरूत्तर होना
147.उल्लू बनानाबेवकूफ बनाना, ठगना
148.उल्लू सीधा करनाकिसी को मूर्ख बनाकर अपना काम निकलवाना
149.ऊँचा सुननाकम सुनना
150.एक आँख से देखनासमान भाव रखना/एक ही तरह का बर्ताव करना

अ से Muhavare और उनके अर्थ | Idioms in Hindi Part 6

क्रमांकमुहावरेअर्थ
151.एक का तीन बनानाखूब नफा/फायदा करना
152.एक न चलना या नहीं चल पानाकोई युक्ति सफल न होना
153.एक लकड़ी या लाठी से सबको हाँकनाअच्छे-बुरे की पहचान न होना
154.एजेंट होनादलाली करना
155.एड़ी चोटी का जोर लगाना या एड़ी चोटी का पसीना एक करनाअति परिश्रम करना
156.ऐक्टिंग करनादिखावा करना
157.औंधे मुँह गिरनाबेतरह चूकना या धोखा खाना
मुहावरे Muhavare Idioms and Phrases in hindi
मुहावरे(Idioms and Phrases in Hindi)

क से मुहावरे और उनके अर्थ | Idioms in Hindi Part 1

क्रमांक मुहावरे अर्थ
158.कंट्रोल करनानियंत्रण करना
159.कंधा देना या लगानाअर्थी में कंधा लगाना, सहारा देना
160.कंधे से कंधा मिलानापूर्ण सहयोग देना
151.कच्ची गोटी या गोली खेलनाअनाड़ीपन करना, अनुभवहीन होना
162.कटे या जले पर नमक छिड़कनादुःखी को और अधिक कष्ट देना, बहुत सताना
163.कपास ओटनादुनियादारी में लगे रहना
164.कफन सिर पर या से बाँधनामौत से न घबराना
165.कब्र खोदनाहानि पहुँचाने का उपाय करना
166.कब्र में पाँव या पैर लटकानामृत्यु के करीब होना
167.कमर कसना या बाँधनाकिसी काम को करने के लिए तैयार होना/उघत होना/संकल्प करना
168.कमर टूटनाउत्साह का न रहना, निराश होना
169.कमर सीधी करनाथकावट दूर करना,आराम करना
170.कलई खुलनावास्तविक रूप का प्रकट होना, असली भेद खुलना
171.कलई खोलनाछिपी हुई बुराइयाँ प्रकट कर देना
172.कल पड़नाराहत महसूस होना
173.कलम तोड़नालिखने की हद कर देना
174.कलेजा काँपनाजी दहलना/डर लगना
175.कलेजा काढ़कर रखना या काढ़नाअत्यंत दुःख पहुँचाना/किसी की अत्यंत प्रिय वस्तु ले लेना/दिल निकालना
176.कलेजा काढ़ लेनाह्दय में वेदना पहुँचाना/किसी का सर्वस्व हरण कर लेना, मोहित करना
177.कलेजा चीरकर दिखानापूरा विश्वास दिलाना
178.कलेजा टूक-टूक होनाशोक से हृदय विदीर्ण होना
179.कलेजा ठंडा होनातृप्ति होना,संतोष होना/अभिलाषा पूरी होना
180.कलेजा निकालकर रख देना या रखनासर्वस्व दे देना, हृदय की बात कह देना

क से Muhavare और उनके अर्थ | Idioms in Hindi Part 2

निचे क शब्द शुरू होने वाले मुहावरे अर्थ के साथ दिए गए हैं।

क्रमांक मुहावरे अर्थ
181.कलेजा पसीजनाकरूणा उतपन्न होना, द्रवित होना
182.कलेजा फटनादिल पर बेहद चोट पहुँचना, ईष्या होना
183.कलेजा मुँह को या मुँह तक आनाजी घबड़ाना, व्याकुल होना
184.कलेजा होनासाहस या हिम्मत होना
485.कलेजे पर पत्थर रखनादिल कठोर करना, अत्यधिक बर्दाश्त करने की क्षमता होना
186.कलेजे या छाती पर साँप फिरना/लोटनाबहुत व्याकुल होना,भारी सदमा पहुँचना
187.कलेजे पर हाथ धरना या रखनाअपनी आत्मा से पूछना,विश्वास के साथ कहना
188.कसम खाना या लेनाशपथ लेना, प्रतिज्ञा करना
189.कसम खिलानाबाध्य करना
190.कहीं का न रहनासब तरफ से ठुकराया जाना
191.काँटा निकलनाबाधा या कष्ट दूर होना
192.कागज काला करनाव्यर्थ कुछ लिखना
193.कागज या कागजी घोड़े दौड़ानाखूब लिखा-पढी करना/खूब चिट्ठी-पत्री भेजना
194.काठ मार जानास्तब्ध हो जाना
195.कान उमेठना/ऐंठना या पकड़नादंड देने हेतु किसी का कान मरोड़ देना,
196.कान का कच्चा होनाजो दूसरों के बहकावे में आ जाए
197.कान काटनामात देना
198.कान खड़े करना(अपना)चौकन्ना होना, सचेत होना
199.कान खड़े करना(दूसरे का)सचेत करना/होशियार कर देना/चेताना
200.कान खड़े होनासचेत होना,सजग होना
201.कान खोलनासावधान करना
202.कान देनाध्यान देना
203.कान पकड़नाकान पकड़कर दंडित करना
204.कान पकनाव्यर्थ का बकवास सुनते रहने से चिढ़ होना
205.कान पर जूँ रेंगनास्थिति का ज्ञान होना, होश होना
206.कान पर जूँ तक न रेंगनाकुछ भी परवाह न होना, कुछ भी ध्यान न होना
207.कान फूँकनाबहकाना, चेला बनाना/दीक्षा देना
208.कान फुँकवानागुरुमंत्र लेना/दीक्षा लेना
209.कान भर देना या भरनागुप-चुप निंदा करना/चुगली करना
210.कान में तेल या रूई डालकर बैठनाबेखबर हो जाना/ध्यान न देना

क से Muhavare और उनके अर्थ | Idioms in Hindi Part 3

क्रमांक मुहावरे अर्थ
211.कान लगानाध्यान देना
212.कानों-कान खबर होनाबात फैलना
213.काम चलानाआवश्यकता पूरी करना
214.काम आखिर या तमाम करनामार डालना/जान ले लेना
215.काम चलानाआवश्यकता पूरी करना
216.काम आखिर या तमाम करनामार डालना/जान ले लेना, काम पूरा करना
217.काम आखिर या तमाम होनाप्राण निकल जाना
218.कायल होनादूसरे की बात यथार्थता को सवीकार करना
219.किताब का कीड़ा होनाहर समय पढ़ते रहना
220.किरकिरा होनाआनंद में बाधा होना
221.कीचड़ उछालनानिंदा करना/निरादर करना
222.कुआँ खोदनादूसरे का अहित करने का प्रयत्न करना,जीविका के लिए परिश्रम करना
223.कुएँ में भाँग पड़नाबुरी बात का व्यापक प्रभाव होना
224.कुत्ते की मौत मरनादुर्गति होना,कष्टकर मौत होना
225.कूट-कूट कर भरनापूरा होना,अधिक होना
226.कोल्हू का बैल होनाबहुत कठीन परिश्रम करनेवाला
227.कोसों दूर भागनाबहुत अलग रहना
238.कौड़ी का तीन होनाबेकदर होना/नगण्य होना
229.कौड़ी-कौड़ी जोड़नाथोड़ा-थोड़ा करके धन इकट्ठा करना
230..क्यू में लगा रहनाबहुत देर तक प्रतीक्षा करना

ख से Muhavare और उनके अर्थ | Idioms in Hindi Part 1

क्रमांकमुहावरेअर्थ
231.खटाई में पड़नाझमेले में पड़ना, काम में अड़चन होना
232.खबर लेनादंड देना, ध्यान देना
233.खयाली पुलाव पकानाअसंभव बातें सोचना
234.खरी-खरी सुनानासच्ची बात कह देना
235.खरी-खरी सुनानासच्ची बात कह देना
236.खरी-खोटी सुनानाकटुवचन कहना, भला-बुरा कहना
237.खाक छाननाबहुत ढूँढना, व्यर्थ प्रयत्न करना
238.खाक में मिलनाबरबाद होना
239..खाली हाथ जानाबिना उद्देश्य की सिद्धि हुए
240.खिल उठनाअत्यंत्र प्रसन्न होना

ख से Muhavare और उनके अर्थ | Idioms in Hindi Part 2

क्रमांकमुहावरेअर्थ
241.खिलखिला पड़नाखुश होना, खुलकर हँस पड़ना
242.खिल्ली उड़ानाहँसी उड़ाना/उपवास करना
243.खुशामदी टट्टू होनाचापलूस होना
244.खूँटे के बल उछलना या कूदनाकिसी अन्य के भरोसे जोश दिखाना
245.खून उबलना या खौलनाक्रोध से शरीर लाल होना/ गुस्सा चढ़ना
246.खून के घूँट पीनाक्रोध सह जाना
247.खून खुश्क होना या सूखनाअत्यंत भयभीत होना
248.खून-पसीना एक करनाकठिन परिश्रम करना

ग से मुहावरे और उनके अर्थ | Idioms in Hindi

क्रमांक मुहावरे अर्थ
249.गहरी या गाढ़ी छननाअत्यंत घनिष्टता होना
250.गाँठ का पूरा होनाधनी होना
251.गाँठ में बाँधनाअच्छी तरह याद रखना
252.गागर में सागर भरनाथोड़े में बहुत अधिक का समावेश करना
253.गाजर-मूली या साग-पात समझनातुच्छ या निर्बल समझना
254.गाल बजानाबड़ी-बड़ी बातें करना
255.गिन-गिन कर पैर रखनासावधानी से चलना, अत्यंत सावधान रहना
256.गिरगिट की तरह रंग बदलनाकभी कुछ कहना और करना
257.गुड़-गोबर करनाबिगाड़ना, खराब करना
258.गुदड़ी का लालसाधनहीन गुणी वयक्ति
259.गुबार निकालनाकटु और अप्रिय बातें कहकर मन का क्रोध दूर करना
260.गुल करनाबुझाना
261.गुल खिलानाअनोखे काम करना
262.गुलछर्रे उड़ानामौज उड़ाना
263.गंगा-लाभ होनादेहावसान होना
264.गज भर की छाती होनागर्व होना
265.गड़े मुरदे उखाड़नापुरानी बात उभारना
266.गरदन उठानाप्रतिवाद करना/विरोध करना
267.गरदन काटनामार डालना, हानि पहुँचाना
268.गरदन पर सवार होनापीछा न छोड़ना
269.गला छूटनापीछा छूटना/छुटकारा मिलना
270.गले का हार होनाअत्यंत प्रिय/चिर सहचर होना
271.गले पर छुरी फेरनाकिसी को भारी हानि पहुँचाना
272.गले मढ़नाकिसी की इच्छा के विरुद्ध उसे देना
273.गले लगानाप्यार से मिलना या भेंटना/आत्मीय बनाना
274.गुस्सा पीनाक्रोध को प्रकट करना
275.गूलर का फूल होनादुर्लभ होना
276.गोटी लाल होनालाभ होना
277.गोद भरनासंतान होना
278.गोबर-गणेश होनानिरा मूर्ख होना
279.गोलमाल करनागड़बर करना
280.गोली मारनातुच्छ या अनावश्यक समझना
281.ग्रीन सिगनल देनाआदेश देना
282.गज भर की छाती होनागर्व होना

घ से मुहावरे और उनके अर्थ | Idioms in Hindi

क्रमांक मुहावरे अर्थ
283.घड़ों पानी पड़नाबहुत लज्जित होना
284.घर का चिराग गुल होनाघर का सर्वनाश होना
285.घर का दीपक बुझनाइकलौती संतान को खो देना
286.घर फोड़नापरिवार में झगड़ा लगाना
287.घर बसानाविवाह करना, गृहस्थी जमाना
288.घाट-घाट या सात घाट का पानी पीनाअनेक स्थानों के भ्रमण का अनुभवी होना
289.घात लगानायुक्ति भिड़ाना, मौके की तलाश में रहना
290.घाव हरा होनाअतीत के दुःख को याद करना
291.घास काटना/खोदना या छीलनातुच्छ काम करना, व्यर्थ काम करना
292.घी के दीये जलानाआनंद-मंगल मनाना
293.घुटने टेक देना या टेकनापराजित होना, पराजित होने से लज्जित होना,घुटनों के बल बैठना
294.घोड़ा या घोड़े बेचकर सोनाखूब निश्चिंतहोकर सोना,गहरी नींद में सोना

च से मुहावरे और उनके अर्थ | Idioms in Hindi

निचे च शब्द शुरू होने वाले मुहावरे अर्थ के साथ दिए गए हैं।

क्रमांक मुहावरे अर्थ
295.चंगुल में फंसनाकिसी के वश में हो जाना
296.चंडूखाने की गपझूठी गप
297.चंपत हो जानाभाग जाना
298.चकमा देनाधोखा देना, ठगना
299.चक्कर में आनाधोखा देना
300.चक्कर में डालनाउलझन में डालना
301.चक्की पीसनाबहुत परिश्रम करना
302.चट कर जानाहजम कर लेना, दूसरे की वस्तु न लौटाना
303.चलता-पुरजा होनाकाफी चालाक होना
304.चल निकलनाप्रगति करना, प्रसिद्ध या लोकप्रिय होना
305.चल बसनामर जाना
306.चसका लगनाबुरी लत लगना
307.चाँद पर थूकनामहान पुरुष पर लांछन लगाकर स्वयं अपमानित होना
308.चाँदी काटनाखूब धन कमाना, आनंद से जीवन बिताना
309.चाँदी के जूते मारनारिश्वत देना/धन के बल पर काम करना
310.चादर के बाहर पैर पसारना या फैलानाअपनी हद से बाहर जाना
311.चादर तानकर सोनानिश्चिंत होकर सोना
312.चादर देखकर पाँव फैलानाशक्ति के अनुसार कार्य करना
313.चार चाँद लगानाअत्यधिक शोभायमान बनाना
314.चार दिनों की चाँदनीक्षणिक सुख
315.चारों खाने चित्त गिरना या पड़नासकपका उठना, बेसुध होना, बुरी तरह हार जाना
316.चिकना घड़ा होनाजिस पर अच्छी बातों का असर न हो
317.चिकनी-चुपड़ी बातें करनाबनावटी स्नेह से भरी बातें करना
318.चिड़िया फँसानाकिसी मालदार को फँसाना,अपनें वश में करना
319.चिराग गुल होनावंश का नाश होना
320.चिराग/दीपक या दिया तले अँधेराप्रबंध में अव्यवस्था/अनपेक्षित अव्यवस्था
321.चिराग लेकर ढूँढ़नाहैरान होकर ढूँढना
322.चींटी के पर जमना/निकलना या लगनाविनाश का लक्षण होना
323.चुटकियों में उड़ानाआसान समझना, कुछ परवाह नहीं करना
324.चुल्लु भर पानी में डूबना या डूब मरनाबहुत लज्जित होना
325.चूं न करनासह लेना, बर्दाश्त करना
326.चूड़ियाँ पहननाकायर होना
327.चेहरा उतरनाउदास होना
328.चेहरा बिगाड़नाबहुत मारना-पीटना
329.चेहरे या मुँह पर हवाई उड़नाघबराहट से चेहरे का रंग फीका पड़ना
330.चैन की वंशी बजानाआनंद से रहना
331.चोली-दामन का संबंध होनागहरी दोस्ती होना
332.चौकड़ी भूल जाना या भूलनामौज-मस्ती भूल जाना
333.चौकन्ना रहना या होनासतर्क रहना
334.चौपट होनानष्ट होना, बरबाद होना
हिंदी मुहावरे hindi Muhavare Idioms and Phrases in hindi
हिंदी मुहावरे

छ से मुहावरे और उनके अर्थ | Muhavare in Hindi

क्रमांक मुहावरा अर्थ
335.छाती ठोकनाहिम्मत बाँधना, विश्वास दिलाना
336.छाती पर पत्थर रखनादुःख सहने के लिए ह्रदय कठोर करना
337.छाती पर मूँग या कोदो दलनाअत्यंत कष्ट पहुँचाना, बहुत पीड़ित करना
338.छाती पीटनादुःख या शोक से व्याकुल होकर छाती पर हाँथ पीटना
339.छाती फुलानागर्व करना, इतराना
340.छानबीन करनापूछताछ या जाँच-पड़ताल करना
341.छींटे कसनाव्यंग्य या बदनाम करना
342.छीछालेदर करनाहँसी उड़ाना, दुर्गति करना
343.छू मंतर करनागायब करना
344.छौ-पाँच में पड़नाअसमंजस में पड़ना
345.छक्के छूटनाचकित होना, हैरान होना
346.छठी का दूध याद आनाभारी संकट पड़ना, कठिनाई का अनुभव होना
347.छप्पर पर फूस न होनाअत्यंत निर्धन होना
348.छप्पर फाड़कर देनाअनायास देना/बिना परिश्रम प्रदान करना
349.छाँह न छूने देनापास न फटकने देना
350.छाती जलनामानसिक व्यथा होना, ईर्ष्या होना
351.छाती जुड़ाना या ठंडी करनाजी के जलन को शांत करना, मन की अभिलाषा पूर्ण करना
352.छाती ठंडी होनाह्दय शीतल होना/चित्त शांत या प्रफुल्लित होना

ज से मुहावरे और उनके अर्थ | Hindi Muhavare Part 1

निचे ज शब्द शुरू होने वाले मुहावरे अर्थ के साथ दिए गए हैं।

क्रमांक मुहावरा अर्थ
353.जबान पर लगाम न देनाअनुचित बातें कहना
354.जबान पर होनाहरदम याद रहना/स्मरण रहना
355.जबान या बोलती बंद होनामुँह से शब्द न निकलना,विवाद में हार जाना
356.जम जानाबहुत देर तक बैठा रहना
357.जमीन-आसमान एक करनाप्रयत्न करने में कोई कसर न छोड़ना
358.जमीन पैरों तले से निकल जानाहोश-हवाश जाता रहना
359.जमीन पर पैर न पड़नाबहुत अभिमान होना
360.जमीन में गड़ जानाअत्यंत लज्जित होना
361.जलकर या जल-भुनकर खाक हो जानाईष्या से उत्पन्न क्रोध
362.जलती आग में घी या तेल डालनाझगड़ा बढ़ाना
363.जली-कटी सुनानाडाँट-फटकार करना, दुतकारना
364.जहर उगलनाद्वेषपूर्ण बात कहना/जली-कटी बातें करना
365.जहर का घूँट पीनाक्रोध को प्रकट न होने देना
366.जादू डालना/डाल देनामोह लेना/वश में करना
367.जान का जंजाल होनाआफत होना
368.जान जानातंग करना
369.जान या पिंड छुड़ानाप्राण बचाना/संकट टालना, किसी अप्रिय कष्टदायक वस्तु को दूर करना
370.जान या पिंड छूटनाकिसी झंझट या विपत्ति से छुटकारा मिलना
371.जान जोखिम में डालनाप्राण संकट में डालना/खतरा मोल लेना
372.जान देनामरना/मरने को तैयार होना
373.जान पर खेलनाप्राण को दाँव पर लगाना या संकट में डालना, अत्यधिक साहस करना

ज से मुहावरे और उनके अर्थ | Hindi Muhavare Part 2

374.जान में जान आनातसल्ली होना, घबराहट दूर होना
375.जान लेनावध करना, बहुत कष्ट देना
376.जान फैलाना या बिछानाउपाय करना/युक्ति लगाना/चाल चलना
377.जी या दिल अटकना या लगनादिल लगना/चित्त प्रवृत होना
378.जी खट्टा होनाचित्त अप्रसन्न होना
379.जी चुरानाकाम से भागना, हीलाहवाला करना
380.जी छोटा करनामन उदास करना
381.जी या दिल जलनाचित्त में कुढ़न और दुःख होना
382.जी-जान लड़ानाबहुत मेहनत करना
383.जीती मक्खी निगलनाजानबूझकर कोई अनुचित कार्य करना
384.जी धक-धक करनाभय या उद्वेग से जी धड़कना
385.जी नहीं भरनासंतोष नहीं होना

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से आपने हिंदी मुहावरों को उसके अर्थ के साथ जाना और समझा। इस लेख से संबंधित किसी प्रकार की कोई सुझाव, शिकायत या सवाल आपने मन में हो तब बेझिझक निचे कमेंट करके हमें जरूर बतलायें, धन्यवाद।

FAQs

Q: मुहावरों का अर्थ क्या होता है

उत्तर: मुहावरा एक ऐसे वाक्य होते हैं, जो वाक्यों की रचना करने पर अपना एक अलग ही अर्थ और विशेष अर्थ प्रकट करता है। आमतौर पर मुहावरों का प्रयोग करने पर किसी भी वाकया की सुंदरता और उसके रूप को अतिरिक्त बल मिल जाता है।

Q: मुहावरे कितने होते हैं?

उत्तर: अंग्रेजी भाषा में मुहावरों की संख्या लगभग 25 हज़ार से भी अधिक है, और अगर हिंदी भाषा की बात की जाए तब इसमें भी 2 हज़ार से अधिक मुहावरे मौजूद हैं।

Leave a Comment