PAN कार्ड के बारे में आप सबने सुना होगा, लेकिन e-PAN कार्ड के बारे में काफी कम ही लोगों को जानकारी होगी। National Securities Depositary Limited ने अब e-PAN कार्ड की भी सुविधा देनी शुरू कर दी है। किसी कारणवश अगर किसी पैन कार्ड धारक का पैन कार्ड कहीं गुम हो जाये या फिर चोरी हो जाये। तब ऐसी परिस्तिथि में e-PAN कार्ड एक बेहतर विकल्प के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है।
e-PAN को डाउनलोड कैसे करें?
e-PAN कार्ड को डाउनलोड करना केवल चंद मिनटों की प्रक्रिया है। इसके लिए नहीं कोई शुल्क की आवश्कयता और नहीं आपको इसके लिए कहीं जाने की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आपके पास निचे दिए गए कुछ चीज़ों की ही आवश्यकता पड़ेगी।
- पैन कार्ड नंबर या फिर Acknowledgement नंबर
- आधार कार्ड नंबर
- आपकी जन्म तिथि
- आधार कार्ड से लिंक किया हुआ आपका मोबाइल नंबर।
- एक स्मार्टफोन और उसमे चालू अवस्था में इंटरनेट।
अगर आपके पास ऊपर दी गयी सारी चीज़ें मौजूद हो तब आप आप e-पैन कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसे आसनी से डाउनलोड किया जा सकता है।
स्टेप बाई स्टेप e-PAN कार्ड डाउनलोड करें
- e-PAN कार्ड डाउनलोड करने के लिए NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ या फिर आप यहाँ क्लिक करें: डाउनलोड e-PAN कार्ड
- यहां स्क्रीन पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे पहला Acknowledgement नंबर और दूसरा PAN. जो आपके पास मौजूद हो उसे यहाँ चुन लें।
- चुने गए ऑप्शन में से मांगी गयी Acknowledgement Number या फिर PAN Number अंकित करें।
- इसके बाद आप अपना आधार नंबर अंकित करें, ध्यान रहे की यहां पर आधार संख्या केवल उनलोगो की मांगी जाती है, जिन्होंने व्यक्तिगत उपयोग के लिए PAN कार्ड बनवाया हो।
- इसके बाद अपनी जन्म तिथि, या फिर इनकारपोरेशन तिथि या फिर अपने कंपनी फार्मेशन की तिथि को अंकित करे जो आपने PAN कार्ड अप्लाई करने के दौरान दिया था।
- GST Number मौजूद हो तब डालें वरना इसे खाली छोड़ दें, क्योंकि ये वैकल्पिक है।
- SUBMIT बटन पर क्लिक करने से पहले इसके ऊपर दी गयी जानकारी पर टिक करें।
- एक नयी पेज आपके सामने खुली, जिपर e-PAN कार्ड डाउनलोड करने से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। यहां भी SUBMIT अथवा Next पक्लिक करके आगे बढ़ें।
- मोबाइल नंबर या ईमेल को OTP को अपने सुविधानुसार चुने और Submit करे और फिर OTP को डालकर आगे बढे।
- अगर आपने पहली बार e-PAN कार्ड Download किया है, तब ये मुफ्त में उपलब्ध है। लेकिन अगर आप एक से ज़्यादा बार इसे डाउनलोड कर रहे हैं, तब 8.26 रूपए का भुगतान आपको ऑनलाइन करना पड़ेगा।
- भुगतान करने के पश्चात आपका e-PAN कार्ड, आपके PAN कार्ड पर पहले से रजिस्टर किये हुए ईमेल आईडी पर PDF फॉर्मेट में भेज दिया जाएगा।
e-PAN कार्ड की विशेषताएं / फायदे
- फिजिकल PAN कार्ड की ही तरह इसका भी बारबार महत्वा है।
- e-पैन कार्ड में भी कार्ड धारक का नाम, पता तथा जन्म तिथि के साथ बाकि अन्य जानकारियां अंकित होती है।
- e-PAN कार्ड में एक QR कोड भी अंकित किया हुआ होता है। जिसे ऑफलाइन वेरिफिकेशन के उद्देश्य से उपयोग किया जा सकता है।
- कार्ड धारक का उसके हस्ताक्षर भी अंकित किये हुए होते हैं।
- मिलता जुलता लेख: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है? ब्याज दर, फायदे और पूरी जानकारी
अंतिम शब्द
इस लेख के माध्यम से आपने जाना की आखिर किस प्रकार से आप e-PAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आपने ये भी जाना की e-PAN कार्ड क्या है? और डाउनलोड करने के लिए किन कागजातों की आवश्यता होती है। इसे लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शिकायत, सुझाव या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बताएं, धन्यवाद्।

आकाश कुमार एक Tech-Enthusiast और एक Electronics and Communications Engineering Graduate हैं, और इनका Passion है ब्लॉगिंग करना और लोगो तक सही एवं शटीक जानकारी पहुँचाना। अपने फ्री समय में ये Spotify में गाना सुनना पसंद करते हैं।
I’m not that much of an online reader to be honest but your blogs really
nice, keep it up! I’ll go ahead and bookmark your website to
come back later on. All the best
online pan card kese download kese kare please sir help
आप NSDL या CDSL की वेबसाइट से ऑनलाइन PAN Card को बड़ी ही आसानी से Download कर सकते हैं।