पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है? ब्याज दर, फायदे और पूरी जानकारी

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है? ब्याज दर, फायदे और पूरी जानकारी

बाकी अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों की ही तरह पोस्ट ऑफिस भी निवेश एक अच्छा माध्यम माना गया है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम, पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध बचत स्कीम में से एक है। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत ये है की इसमें निवेश किये गए रकम पर प्रत्येक महीने तय ब्याज राशि निवेशक को लाभ के रूप में दिया जा है।

इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे की पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम क्या है, साथ ही लेख के माद्यम से इस स्कीम से जुड़ी बाकी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे इसमें दिया जाने वाला ब्याज दर, इससे जुड़े फायदे और विशेषताओं के बारे में आप जानोगे।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है?

पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किया गया टर्म डिपॉजिट स्कीम का एक हिस्सा है। इस स्कीम के अंतर्गत निवेशक को प्रत्येक माह एक निश्चित राशि लाभ के रूप में दी जाती है। ये स्कीम वैसे निवेशकों के लिए एक बेहतर निवेश का विकल्प है, जो नियमित रूप से अपने निवेश से कुछ लाभ की उम्मीद करते हैं।

आसान शब्दों में अगर समझे तब: मान लें शर्मा जी ने इस स्कीम के तहत 4.5 लाख रूपए का निवेश अगले 5 वर्षों के लिए किया है, तब इस निवेश पर सालाना दिया जाने वाला 6.6% ब्याज के हिसाब से इन्हे प्रति महीने ₹2475 की राशि प्राप्त होगी।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में किसे निवेश करना चाहिए?

  • पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम में निवेश वैसे निवेशक के लिए एक बेहतर जरिया है। जो पैसों को एक बार निवेश कर देने के पश्चात उससे प्रति महीने कुछ आय सृजन करना चाहते हैं।
  • अगर कोई निवेशक लम्बी अवधी के लिए निवेश करना चाहता हो तब ये बेहतर विकल्प है।
  • वैसे व्यस्क के लिए बेहतर विकल्प है जो अपने काम से रिटायर हो चुके हैं।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम अकाउंट खोलने की पात्रता

  • केवल भारतीय नागरिक ही इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
  • व्यस्क इस स्कीम में खाते खोल सकता है।
  • NRI इस स्कीम के तहत खता नहीं खोल सकता।
  • 10 से 18 साल के बच्चों का अकाउंट किसी व्यस्क द्वारा खोला जा सकता है।

मिलता जुलता लेख: पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र क्या है?

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में लगने वाले डॉक्यूमेंट

POMIS अकाउंट खुलवाने के लिए आपको निचे दिए गए कागजातों की जरुरत पड़ेगी।

  • अकाउंट ओपनिंग फॉर्म
  • पासपोर्ट आकार के फोटो
  • पहचान पत्र के साथ ही निवास प्रमाण पत्र से जुड़े कागजात। जैसे: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड़, पैन कार्ड, इत्यादि।

पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम स्कीम में खाता कैसे खोलें?

पोस्ट ऑफिस MIS अकाउंट खोलना कोई मुश्किल वाला काम नहीं है। इसे काफी आसान प्रक्रिया को फॉलो करके खोला जा सकता है।

  1. नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाएँ।
  2. पोस्ट ऑफिस में अपना बचत खाता खुलवाएं। अगर आपका पहले से खाता मौजूद हो तब आपको फिर से बचत खाता खुलवाने की जरूरत नहीं है।
  3. बचत खता खुलवाने से जुड़े सभी कागजात और मंथली इनकम स्कीम में लगने वाले कागजात को पोस्ट ऑफिस में जमा करवाएं।
  4. फॉर्म में नॉमिनी का हस्ताछर अवस्य लें।
  5. चेक अथवा कैश के माध्यम से पहली जमाराशि अपने खाते में डालें।
  6. सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के पश्चात पोस्ट ऑफिस अधिकारीयों द्वारा आपके अकाउंट से जुड़े दस्तावेज़ आपको दे दिए जाएंगे।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ब्याज दर

इस स्कीम पर दी जाने वाली ब्याज दर को केंद्रीय सरकार और वित्त मंत्री द्वारा प्रत्येक तिमाही में निर्धारित किया जाता है। वर्तमान और इससे पहले इस स्कीम पर दिया जाने वाला ब्याज दर कुछ इस प्रकार है।

अवधि ब्याज दर
1 अप्रैल 2017 से 30 जून 2017 तक 7.6%
1 जुलाई 2017 से 30 सितम्बर 2017 तक 7.5%
1 अक्टूबर 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक 7.5%
1 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तक 7.3%
1 अप्रैल 2018 से 30 जून 2018 तक 7.3%
1 अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक 6.60%

अवधी पूरा होने से पहले पैसे निकालने से जुड़ी जानकारी

निकासी का समय फायदे / नुकसान
एक साल की समय अवधी पूरा होने से पहले कोई फायदा नहीं
पहले से तीसरे साल के बीच में पूरी जमा राशि से 2% की कटौती के बाद रकम वापसी।
तीसरे से पांचवे साल के बिच में पूरी जमा राशि से 1% की कटौती के बाद रकम वापसी।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के फायदे और इसकी विशेषताएं

  • पूँजी सुरक्षित(Capital Protection): इस स्कीम की अवधी पूरी होने तक आपके द्वारा किया गया निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होता है। क्योंकि ये स्कीम सर्कार समर्थित योजनाओं का ही एक हिस्सा है।
  • निश्चित अवधी: इस स्कीम की निश्चित अवधी 5 वर्ष है, लेकिन अगर कोई अवधी पूरी होने के बाद दुबारा निवेश करना चाहता हो तब भी ये भी सम्भव है।
  • निश्चित रिटर्न: इस स्कीम के जरिये एक निश्चित रिटर्न ब्याज के रूप में प्रत्येक महीने निवेशक के खाते में अति है। जो एफडी से कहीं न कहीं अधिक होती है।
  • टैक्स से राहत: इस स्कीम से मिलने वाली रिटर्न Section 80 C के अंतर्गत नहीं आती। इसके साथ ही इस पर TDS भी लागू नहीं होता।
  • न्यूनतम जमा राशि: इस स्कीम में निवेश की शुरुआत कम से कम ₹1000 से की जा सकती है।
  • भुगतान: अगर बात करें इससे जुडी भुगतान की तब आपके निवेश करने के ठीक पहले महीने से ही आपको इसका लाभ मिलने लगेगा।
  • फंड मूवमेंट: इसकी एक और बड़ी खासियत ये है की इसमें जमा की हुई राशि को रेकरिंग डिपॉजिट में भी ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • एक से ज़्यादा अकाउंट: इस स्कीम की सबसे ख़ास बात ये है की इसमें एक ही व्यक्ति द्वारा एक से ज़्यदा अकाउंट खोला जा सकता है। लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है की सभी अकाउंट में मौजूद जमाराशि ₹4.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जॉइंट अकाउंट की सुविधा: 2 या फिर 3 लोगों का नाम एक ही खाते में जोड़कर जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है।
  • लाभ प्राप्त करना काफी आसान: इस स्कीम से मिलने वाले फायदे को सीधे जमाकर्ता के अकाउंट में ट्रांसफर करने की सुविधा होती है या फिर इसे पोस्ट ऑफिस से प्रति महीने लिया जा सकता है।

मिलता जुलता लेख: नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम क्या है?

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से अपने जाना की पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है? साथ ही आपने ये भी जाना की इसमें खाता कैसे खुलवाया जाता है और इससे जुड़ी बाकी अन्य जानकारी जैसे इसमें लगने वाले दस्तावेज़, इसके फायदे और साथ ही इसकी विशेषताओं को भी आपने जाना। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई सुझाव, शिकायत या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बताएं, धन्यवाद्।

FAQs

Q: क्या मंथली इनकम स्कीम सिंगल अकाउंट को जॉइंट अकाउंट में बदला जा सकता है?

उत्तर: हाँ।

Q: क्या मंथली इनकम स्कीम में नॉमिनी जोड़ सकते हैं?

उत्तर: हाँ, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में नॉमिनी जोड़ने की सुविधा उपलब्ध है।