ये तो आप सभी जानते हैं की देश में कार्यरत लगभग सभी बैंकों में बचत खाता अर्थात सेविंग अकाउंट खोले जाते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में बहुत ही कम लोग ये जानते हैं की पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट नाम की कोई चीज़ पोस्ट ऑफिस में मौजूद है। इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे की आखिर किस प्रकार से आप पोस्ट ऑफिस में अपना बचत खाता अर्थात सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं।
इसके अलावा आप ये भी जानेंगे की आखिर इस प्रक्रिया को पूरी करने में आपको किन-किन दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी और साथ ही आप ये भी जानेंगे की पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के लिए क्या योग्यता की उम्मीद पोस्ट ऑफिस आपसे रखती है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट खुलवाने की योग्यता
- भारतीय नागरिक होना आवश्यक।
- 18 वर्ष पूरी करने वाले व्यस्क।
- दो व्यस्क भी जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
- 10 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले बच्चे, अभिभावक की स्तिथि में।
- विकृत इंसान के अभिभावक भी अपने बच्चों के बदले खाता खुलवा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में ध्यान रखने योग्य बातें
- एक व्यक्ति द्वारा केवल एक ही खाता खोला जा सकता है।
- सिंगल खाते को जॉइंट या फिर जॉइंट कहते को सिंगल खाते में नहीं बदला जा सकता।
- खाता खुलवाते समय नॉमिनी की जानकारी देना आवश्यक है।
- माइनर द्वारा 18 वर्ष उम्र की समय सिमा पूरी करने के पश्चात उन्हें KYC हेतु कागजात जमा कराने पड़ते हैं। ऐसी स्तिथि में माइनर अकाउंट को मेजर .
- जॉइंट अकाउंट में से किसी एक की मृत्यु हो जाने के पश्चात अगर दूसरे इंसान का पहले से सेविंग अकाउंट पोस्ट ऑफिस में मौजूद हो तब, ऐसी परिस्तिथि में जॉइंट अकाउंट को बंद करनी पड़ती है।
- पोस्ट सेविंग अकाउंट स्कीम के तहत ग्रुप अकाउंट, इंस्टीटूशनल अकाउंट जैसी सुविधा पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के तहत नहीं दी जाती।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट कैसे खुलवाएं?
आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके पोस्ट ऑफिस में बचत खाता अर्थात सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हो।
- आप अपने घर या कार्यस्थल के सबसे नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाएँ और खाता खुलवाने से सम्बंधित फॉर्म की मांग करें।
- आप पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को इंडिया पोस्ट के आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट फॉर्म डाउनलोड करें
- फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को एक-एक कर भरे। जो समझ में न आये उसे छोड़ दें।
- पासपोर्ट साइज फोटो के साथ बाकी अन्य कागजात जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि इसके साथ जोड़ लें।
- अब आप वापस अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में जाएँ और कुछ नगद जमा राशि के साथ इस फॉर्म को काउंटर पर जमा कर दें।
- अगर आप बगैर चेक बुक के पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हो तब ₹50 जमाराशि दें। अन्यथा ₹500 की जमाराशि काउंटर पर दें।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की पूरी जानकारी
बाकी बैंकों की तरह ही पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट में पैसे जमा और निकाशी से जुड़े कुछ अपने नियम और कायदे हैं, और इस बात की जानकारी होनी आपके लिए काफी जरूरी है।
- यहाँ पैसों की जमा और निकाशी केवल रुपयों में की जाती है।
- पोस्ट ऑफिस में कम से कम 10 रूपए की जमा राशि मंजूर की जाती है।
- अगर खाता खुलवाते समय आपको चेक बुक की आवश्यकता हो तब ₹500 की जमा राशि के साथ आप खाता खुलवा सकते हैं।
- चेक बुक की सुविधा जारी रखने के लिए खाते में कम से कम ₹500 रूपए होनी चाहिए।
- बगैर चैकबुक के खाता खुलवाने के लिए शुरुआत में ₹20 रूपए की जमाराशि की जरुरत पड़ती है।
- बगैर चेक बुक के खाता जारी रखने के लिए इसमें कम से कम ₹20 रूपए मजूद होनी चाहिए।
- एक बार में आप कम से कम इस खाते से केवल ₹50 रूपए की निकाशी कर सकते हैं।
- खाते में ₹500 से कम राशि होनी की स्तिथि में आप पैसो की निकासी नहीं कर सकते।
- वित्तीय साल खत्म होने के दौरान अगर आपके खाते में कम से कम ₹500 रूपए मौजूद न हो तब खाता मेन्टेन के नाम पर ₹100 काट लिए जाते हैं।
- अगर आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में काफी लम्बे समय तक शून्य राशि रहती है, तब आपका पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट स्वतः ही बंद कर दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: SBI में ऑनलाइन या ऑफलाइन खाता कैसे खुलवाएं?
इसे भी पढ़ें: बैंक लोन के फायदे, नुकसान और इसके प्रकार
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से जुड़े चार्ज अथवा शुल्क
अगर आप पोस्ट ऑफिस में बचत खाता (सेविंग अकाउंट) खुलवाने जा रहे हो तब आपसे सेवा शुल्क के नाम कुछ रकम वसूले या आपके खाते से काटे जा सकते हैं और वह कुछ इस प्रकार है।
डिपॉजिट रिसीप्ट | ₹20 |
डुप्लीकेट चेक बुक | ₹50 |
खाता विवरण | ₹20 प्रति स्टेटमेंट |
नॉमिनी में बदलाव या उसे रद्द करना | ₹50 |
पासबुक गुम होने पर दूसरा पासबुक जारी करने का शुल्क | ₹10 |
बचत खाते में चेक बुक जारी करना | 10 पन्नो वाले चेक एक वित्तीय वर्ष में इससे अधिक जरूर पड़ने पर ₹2 प्रति पन्ना |
खाता ट्रांसफर या फिर बंद करने का शुल्क | ₹100 |
चेक रद्द करवाने का शुल्क | ₹100 |
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट
समय दर समय पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट अर्थात बचत खातों पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट केंद्रीय सरकार द्वारा तय किया जाते है। ये इंटरेस्ट रेट आमतौर पर 3% से 4% प्रतिशत के बीच होता है। इंटरेस्ट जुडी एक बात का आपको हमेशा ख्याल रखना होगा की इंटरेस्ट का हिसाब आपके खातों पर प्रति महीने के हिसाब से किया जाता है, लेकिन इंटरेस्ट की राशि आपके खाते में साल के अंत में जमा किये जाते हैं।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के फायदे
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट अर्थात बचत खाता से जुड़े फायदे और इसकी विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं:
- खाता खोलने के दौरान और खाता खुल जाने के बाद भी नॉमिनी का नाम इसमें जोड़ा जा सकता है।
- कभी भी अपनी इक्षानुसार पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट को बंद किया जा सकता है।
- अकाउंट को चालु रखने के लिए जमाकर्ता द्वारा कम से कम 3 साल में एक बार खाते में पैसे जमा अथवा इससे निकासी करनी जरूरी होती है।
- माइनर खाते को 10 साल के ऊपर बच्चों द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है।
- ₹10,000 तक मिलने वाले ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता।
- पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दुसरे पोस्ट में कभी भी ट्रांसफर किया जा सकता है।
- सिंगल अकाउंट को जॉइंट अकाउंट में और जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलने की सुविधा इसमें उपलब्ध है।
- पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के साथ ATM की सुविधा भी दी जाती है, और इस ATM का इस्तेमाल आप किसी भी बैंक के ATM में कर सकते हैं।
अंतिम शब्द
इस लेख के माध्यम से आपने जाना की आखिर किस तरह से आप पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट स्कीम के तहत अपना खाता खुलवा सकते हो। साथ ही आपने ये भी जाना की इसके क्या फायदे हैं? और इससे जुड़ी बाकि अन्य अहम् जानकारियों जैसे इसके फायदे और विशेषता को भी जाना। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई सुझाव, शिकायत या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बताएं, धन्यवाद।
FAQs
Q: पोस्ट ऑफिस में कितना सेविंग अकाउंट खुलवाया जा सकता है?
उत्तर: पोस्ट ऑफिस में केवल एक सेविंग अकाउंट खुलवाया जा सकता है। (या तो सिंगल अकाउंट या फिर जॉइंट अकॉउंट)
Q: पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है?
उत्तर: 3% से 4% के बीच।

आकाश कुमार एक Tech-Enthusiast और एक Electronics and Communications Engineering Graduate हैं, और इनका Passion है ब्लॉगिंग करना और लोगो तक सही एवं शटीक जानकारी पहुँचाना। अपने फ्री समय में ये Spotify में गाना सुनना पसंद करते हैं।