प्रवीण जाधव कौन है? Archery, Age, Family, Biography

आज के इस लेख मे हम भारतीय तीरंदाज खिलाड़ी प्रवीण जाधव के बारे मे बात करेंगे। इनके मेहनत ओर जज्बे की कहानी करोड़ों भारतीयो के सामने एक मिसाल है। नाले के किनारे बने झुग्गियों में रहने वाले प्रवीण आज विश्व के सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज मे से एक हैं।

प्रवीण जाधव तीरंदाज़ी करते हुए

प्रवीण जाधव भले ही आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज खिलाडियों मे से एक हो, लेकिन यह भी सच है कि आज भी भारत मे कम लोग ही ऐसे हैं जो इनके बारे मे जानते हैं। आज हम आपको बतायेंगे की प्रवीण जाधव कौन है? यह कैसे एक सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज खिलाडी बने? ओर इनका का बचपन किन हालातों में बिता।

प्रवीण जाधव कौन है?

प्रवीण जाधव का जन्म महाराष्ट्र के सतारा जिले के सार्दे गाँव मे 6 जुलाई 1996 को हुआ था। इनका जन्म एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था। इनके माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी का काम किया करते थे, आपको यह जानकार हैरानी होगी की प्रवीण का बचपन नाले के किनारे बनी झुग्गियो मे बिता है।

प्रवीण जाधव के माता पिता की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही थी, कि वह अपने बेटे को अच्छी शिक्षा दिलवा सके। इन्होने गाँव में ही रहते हुए किया तीरंदाजी का अभ्यास करना शुरू कर दिया था। प्रवीण उन लोगो मे से नही थे जो अपनी गरीबी का रोना रोते हैं।

प्रवीण जाधव का शुरूआती जीवन

इन्होंने अपने गाँव में ही लकड़ी से तीर- कमान बनाकर अभ्यास करना शुरु कर दिया। इसी बीच उनके स्कूल में विकाश भुजवल नाम के प्राईमरी स्कूल टीचर आये तो उन्होने स्कूल में स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी करना शुरु कर दिया, उन्होने ही सबसे पहले प्रवीण ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचाना और उन्होने प्रवीण जाधव को महाराष्ट्र राज्य सरकार की स्कीम क्रीड़ा प्रबोधिनी स्कीम के तहत मदद भी दिलाई।

प्रवीण जाधव का जीवन सारांश

नामप्रवीण जादव
पूरा नामप्रवीण रमेश जादव
पेशा (Profession)खेल – तीरंदाज़ी (Archery)
ऊंचाई (Height)-NA-
वजन (Weight)-NA-
जन्म तिथि (Birthday)6 जुलाई 1996
उम्र (Age)25 वर्ष
जन्म स्थान (Birthplace)गाँव-सरदे, जिला -सतारा, महाराष्ट्र
गृहनगर (Hometown)सतारा, महाराष्ट्र
राशि (Zodiac)कर्क
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindusim)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)
माता (Mother)संगीता जादव (गृहणी)
पिता (Father)रमेश जादव (दिहाड़ी मजदूर)
बहन (Sister)-NA-
वैवाहिक जीवनअवैवाहिक
पत्नी (Wife)-NA-
शिक्षा (Education)
विद्यालय (School)क्रीड़ा प्रबोधनी, स्कूल
महाविद्यालय (College)-NA-
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक
खेल जीवन (Sports)
खेलतीरंदाज़ी
कोच (Coach)बबन भुजबल
तमगा (Medals)🥇स्वर्ण पदक

🥈रजत पदक
विश्व चैंपियनशिप – 2019

🥉कांस्य पदक
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter, Instagram
प्रवीण जाधव का जीवन सारांश

प्रवीण जाधव का खेल जीवन

जैसा की हम जानते हैं कि प्रवीण जाधव की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और यही कारण है की वह शारीरिक रूप से भी काफी कमजोर थें। अपने 10 वर्ष की उम्र तक भी प्रवीण का वजन सिर्फ 22 किलो हुआ करता था जिसके बाद उनके टीचर ने प्रवीण के खान-पान पर भी ध्यान दिया। इससे प्रवीण के सेहत में सुधार होने लगा और जब सेहत में सुधर हुआ तब धीरे-धीरे खेल में भी सुधार आया। फिर इन्होने अपने उन्होने तालुक और जिला स्तर पर शान्दार प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: Lovlina Borgohain कौन है? Tokyo Olympic 2020, Age, Family, Medals

इनके अच्छे प्रदर्शन के बदौलत ही इनको पुणे मे बेल्वाणी मे ट्रेनिंग करने का मौका मिला। वर्ष 2016 में केवल 19 वर्ष की उम्र में प्रवीण जाधव ने पहली बार एशिया कप स्टेज 1 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और रिकर्व पुरूष टीम इवेंट मे कांस्य पदक भी जीता। इसके बाद 2017 में प्रवीण आर्मी में शामिल हो गए और वित्तीय तौर पर अपने परिवार वालों की सहायता भी करने लगे। आर्मी से जुड़ने के पश्चात उन्हे ओलंपिक गोल्ड कोस्ट से मदद मिलने लगी और मन लगाकर खेल से भी जुड़े रहे।

वर्ष 2019 में विश्व चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस चैम्पियनशिप में प्रवीण ने शानदार खेल दिखाया और रजत पदक अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही प्रवीण ने टोक्यो ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया था। दिहाड़ी मजदूर के बेटे प्रवीण जाधव की ओलंपिक तक पहुचने की कहानी काफी ज़्यादा प्रेरणादायक है।

इसे भी पढ़ें: बॉक्सर पूजा रानी बोहरा कौन है? Age, Family, Biography, Medals

टोकयो ओलिंपिक 2020 में प्रवीण जाधव का प्रदर्शन

प्रवीण जाधव ने टोक्यो ओलंपिक के तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमे वे तीरंदाजी राउंड ऑफ़ 32 तक ही पहुँच पाये। इस
ओलंपिक में उनका कमाल का प्रदर्शन रहा। तीरंदाजी राउंड ऑफ़ 32 में उनका मुकाबला अमेरिका के ब्रैडी विल्सन से था।

श्रोत: ऑफिसियल Olympic Youtube चैनल

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से आपने देश का एक उभरता हुआ तीरंदाज़ खिलाड़ी प्रवीण जाधव के बारे में पढ़ा और यह भी जाना की किस तरह के हालातों का सामना करते हुए यह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इनकी कामयाबी के बारे में आपके क्या विचार है? आप हमें निचे कमेंट करके अवश्य बताएं, धन्यवाद।

FAQ’s

Q: प्रवीण जाधव किस खेल से संबन्धित हैं?

Ans: ये तीरंदाज़ी खेल से सम्बन्ध रखते हैं और टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत की तरफ से खेल चुके हैं।

Q: प्रवीण जाधव किस राज्य से हैं?

Ans: ये महाराष्ट्र राज्य के निवासी हैं।

Q: प्रवीण जाधव की उम्र कितनी है?

Ans: वर्ष 2021 में प्रवीण जाधव की उम्र 25 वर्ष है।

Leave a Comment