डीजल गाड़ी के फायदे और नुकसान क्या हैं?

जब कोई आम इंसान अपनी जिंदगी में पहली गाड़ी खरीदने का सोचता है, तब उसके मन में सबसे पहला ख्याल आता है की आखिर कौन सी गाड़ी ली जाए? पेट्रोल से चलने वाली या फिर डीजल से चलने वाली। केवल इस एक उलझन में ही कई लोग पहली गाड़ी खरीदने में देरी कर देते हैं।

इस लेख के माध्यम से आप आप डीजल से चलने वाली गाड़ियों के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे और फिर आप खुद इस बात का निर्णय ले पाएंगे की डीजल गाड़ी क्यों लेनी चाहिए और क्यों नहीं लेनी चाहिए?

डीजल गाड़ी के फायदे और नुकसान क्या हैं
डीजल गाड़ी के फायदे और नुकसान

डीजल गाड़ी के फायदे

1. अत्यधिक माइलेज

डीजल इंजन compression-ignition सिस्टम की तनिक पर काम करता है और यह पेट्रोल ईंधन से चलने वाली गाड़ियों के मुकाबले ज़्यादा कुशल होता है। इस चीज़ असर गाड़ियों के माइलेज पर पता है और यही कारण है की डीजल से चलने वाली गाड़ियां अत्यधिक माइलेज देती है।

2. डीजल इंजन टिकाऊ होता है

डीजल इंजन को चलाने के लिए अत्यधिक तापमान की आवश्यकता पड़ती है और यही कारण है की डीजल इंजन को बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामान अच्छी गुणवत्ता के होते हैं। यही कारण है की डीजल इंजन किसी भी वातावरण का सामना करने में सक्षम होती है।

यह भी एक महत्वपूर्ण कारण है की व्यावसायिक तौर पर डीजल इंजन युक्त वाहनों का ही बोलबाला है। आप इसके इंजन के टिकाऊ होने का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं की, आज भी मर्सिडीज़ बेंज की डीजल मॉडल कुछ गाड़ियां ऐसी है जो 14 लाख किलोमीटर से अत्यधिक दुरी तय कर चुकी है।

3. री-सेल वैल्यू काफी अच्छी है

री-सेल वैल्यू का मतलब होता है कुछ सालों तक गाड़ी को इस्तेमाल करने के पश्चात उसे बेचने के क्रम में मिलने वाली कीमत। अगर आप अपनी गाड़ी का थोड़ा भी अच्छा ख्याल रखते हैं तब कुछ सालों के बाद आप इस नतीजे पर पहुंचेंगे की आज भी आपकी डीजल से चलने वाली गाड़ी को लोग अच्छी रकम में देकर लेना पसंद करेंगे। यह सब अगर सम्भव है तब उसका एकमात्र कारण है इंजन की गुणवत्ता और इसका रख-रखाव।

4. एक से अधीक ईंधन पर चलने में सक्षम

ये बात आपको थोड़ी अटपटी लगती हो लेकिन यह सत्य है की डीजल इंजन युक्त वाहन एक से अधिक ईंधन पर चलने में सक्षम है। आप अपने घर पर बायोडीजल तैयार करके या फिर बाजार से लेकर भी इस वाहन को चला सकते हैं। लेकिन पेट्रोल युक्त वाहन में ऐसा करना बिलकुल असंभव है, ज्यादा से ज्यादा आप इथेनॉल युक्त पेट्रोल का उपयोग पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी में कर सकते हैं।

5. देख-भाल करना आसान है

डीजल इंजन काफी ज़्यादा स्थिरता के साथ आती है। जिसके कारण इन वाहनों की देख-भाल में काफी कम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसी कारण यह गाड़ियां दुर्घटनाग्रष्त भी हो जाती है तब इसमें आग लगने का खतरा पेट्रोल वाली गाड़ियों की तुलना में काफी कम होता है।

6. विकल्प की कमी नहीं है

आप आमतौर पर जब गाड़ियों से जुड़ी जानकारी इक्कठी करने घर से बहार निकलेंगे तब आपको पेट्रोल युक्त गाड़ियों की तुलना में डीजल गाड़ी में काफी ज़्यादा विकल्प देखने को मिलेंगे। साथ ही कहीं न कहीं कोई न कोई मॉडल की गाड़ी आपके बजट में शामिल हो ही जाएगी।

7. स्मूथ ड्राइविंग अनुभव

डीजल गाड़ी अत्यधिक शक्तिशाली होती है और इन गाड़ियों का टार्क काफी अच्छा होता है जो आपके ड्राइविंग अनुभव को काफी बेहतर बनाता है।

डीजल गाड़ी के नुकसान

1. थोड़ी महँगी है

यह बात शत प्रतिशत सत्य है की डीजल गाड़ी, पेट्रोल युक्त गाड़ियों की तुलना में महँगी होती है। इन गाड़ियों के महंगे होने के पीछे का कारण है, इंजन प्रयुक्त होने वाले सामान क्यूंकि यह काफी महंगे होते है और इन्हे उच्च तापमान पर काम करना पड़ता पड़ता है।

अगर आप अक्सर गाड़ियों से घूमना फिरना पसंद करते हैं और ज़्यादातर आपकी गाड़ी सड़क पर चलने वाली है तब आप कोशिश करें की डीजल गाड़ी खरीदने की, शुरुआत में यह आपके जेब पर भरी अवश्य पड़ेगी लेकिन समय के साथ यह पैसे आप ईंधन के जरिये और गाड़ी की गुणवत्ता के जरिये वसूल लेंगे।

2. सर्विसिंग पड़ेगा महंगा

जी हाँ अपने सही पढ़ा, डीजल गाड़ी की मरम्मत्त थोड़ी महँगी है और इसके पीछे का कारण है इसमें प्रयुक्त होने वाले महंगे सामान। इस वजह यहाँ आपको एक सुझाव देना चाहूंगा की समय-समय पर अपनी गाड़ी की सर्विसिंग और जांच करवाते रहें अन्यथा एक बार यह बैठ गयी तब आपके जेब ढीले जरूर हो जाएंगे।

3. धीमी है

जी हाँ डीजल गाड़ी, पेट्रोल गाड़ी की तुलना में थोड़ी धीमी होती है आपको पेट्रोल वहां जितनी रफ़्तार इसमें नहीं मिलेगी। गाड़ी को खरीदने से पहले आपको इस बात को सुनिश्चित करना पड़ेगा की आपको रफ़्तार चाहिए या फिर टिकाऊ गाड़ी, जो लम्बे समय तक आपका साथ दे।

4. ठण्ड में बढ़ाएगी आपकी परेशानी

अगर आप किसी ऐसे वातावरण में रहते हैं जहाँ का तापमान अक्सर ठंडा ही रहता है तब वैसे हालात में डीजल युक्त गाड़ी आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। परेशानी तब और भी बढ़ जाएगी जब आप गाड़ी को घर से बाहर खुली वातावरण में कड़ी करते हो। क्यूंकि ठंडी वातावरण में डीजल गाड़ियों को स्टार्ट करना ही अपने-आप में एक चुनौती होती है, और इसलिए ऐसे वातावरण में रह रहे लोग पेट्रोल युक्त गाड़ियां ज़्यादा खरीदते हैं।

5. शोर ज़्यादा मचाती है

जी हाँ आपने सही पढ़ा, पेट्रोल ईंधन से चलने वाली गाड़ियों के मुकाबले डीजल गाड़ियां ज़्यादा शोर मचाती है। अगर आप ऐसी गाड़ियों में घूमना पसंद करते हैं जो थोड़ी शांत हो और उसके इंजन से कम आवाज़ें निकलती हो तब आप एक बार इस बारे में अवश्य सोचें। वैसे आजकल इंसुलेशन तकनीक का उपयोग कर कंपनी इंजन से आने वाले शोर को काफी हद तक कम करने में कामयाब शाबित हुई है।

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से आपने जाना की डीजल गाड़ी के क्या फायदे हैं और इसके क्या-क्या नुकसान हैं, इस लेख में मौजूद जानकारी आपको डीजल गाड़ियां खरीदने से पूर्व आपको काफी हद तक मदद करेगी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें:

Fiber Optic Cable क्या है? प्रकार, फायदे और नुकसान

Cloud Computing क्या है? पूरी जानकारी

कंप्यूटर के फायदे | Benefits of Computer

Leave a Comment