प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना क्या है? आवेदन प्रक्रिया, वेबसाइट और कागजात की पूरी जानकारी

75 वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली स्तिथ लाल किले से प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक नयी सौगात प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना दिया है। इस लेख में पी.एम. गति शक्ति योजना से जुड़ी हर सवाल के जवाब को देने की कोशिश की जाएगी साथ ही यह भी बताने की कोशिश की जाएगी की आखिर यह है क्या? इसके फायदे और इससे फायदा कैसे उठाया जाए।

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना क्या है आवेदन प्रक्रिया, वेबसाइट और कागजात की पूरी जानकारी
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना

पीएम गति शक्ति योजना क्या है?

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र यदि जी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से देश को एक नयी सौगात पीएम गति शक्ति योजना देने की बात कही है। इस योजना पर देश की भाजपा की सरकार लगभग 100 लाख करोड़ रूपए खर्चा करने का विचार कर रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य होगा देश में रोजगार के अवसर पैदा करना और साथ ही रोजगार से जुड़ी बुनियादी ढाँचे को मजबूत करना।

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का एक मात्र उद्देश्य है भारत में रोजगार का सृजन करना और उससे जुड़ी हर बुनियादी ढाँचे को बढ़ावा देना। केवल इतना ही नहीं इस योजना से जुड़ने पर सबसे ज़्यादा फायदा अगर किसी को होगा तब वह है, छोटे उत्पादक जो स्थानीय स्तर पर वस्तुओं का निर्माण करते हैं और अपनी माल को देश के साथ ही विदेशों में भी बेचते हैं।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में इस बात पर भी जोर दिया है की आने वाले समय में अगर देश को अगर तरक्की की राह पर लेकर जाना है तब भारत को उत्पादन के साथ-साथ निर्यात पर भी जोर देने की जरूरत है।

भारत के छोटे उद्योगों को इससे फायदा तो मिलेगा ही साथ में इससे नए-नए रोजगार और बिज़नेस भी देश में बढ़ेंगे और जब बिज़नेस बढ़ेंगे तब यह बात जायज़ है की रोजगार भी बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। कहीं न कहीं अगर यह योजना धरातल पर पूरी तरह से उतरने में कामयाब होती है, तब बेरोज़गारों की संख्या में काफी हद तक कटौती देखि जा सकती है।

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना से जुड़ी हाइलाइट्स

योजना का नामप्रधानमंत्री गति शक्ति योजना
घोषणा किसने कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने
घोषणा कब हुई15 अगस्त 2021 को
योजना की शुरुआत कब हुई15 अगस्त 2021 से
योजना की घोषणा किसकी सरकार में हुईभारतीय जनता पार्टी की सरकार में
इससे किसे फायदा मिलेगाभारत के नागरिकों को
आधिकारिक वेबसाइट क्या हैअभी जारी नहीं हुई
टोल फ्री नंबर क्या हैअभी जारी नहीं हुई
इस योजना का बजट कितना है100 लाख करोड़ रूपए
हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के फायदे

  • देश की आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा।
  • छोटे उत्पादकों को सीधा फायदा मिलेगा।
  • युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा।
  • इससे स्टार्टअप को फायदा पहुंचेगा।
  • बेरोज़गारों को रोजगार मिलेगी।
  • रोजगार सृजन के लिए आधारभूत संरचनाएं बनेगी।
  • यह योजना सरकार को आर्थिक जोन विकसित करने में बल मिलेगा।
  • उत्पादन क्षमता बढ़ेगी ही साथ में देश से निर्यात भी बढ़ेगी।
  • इस योजना के माध्यम से देश का सर्वांगीण विकाश संभव हो सकेगा जैसे: सड़कों का निर्माण, नयी ट्रैन का परिचालन, नए एयरपोर्ट बनाये जाएंगे।

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में आवेदन कैसे करें?

अभी देश के प्रधानमन्त्री ने इस योजना की केवल घोषणा ही की है, आने वाले समय में इस योजना में कैसे आम लोगो को फायदा पहुंचाया जाएगा इस बात की जानकरी यहाँ उप[डेट कर दी जाएगी। इसलिए आपके लिए यह बेहद जरूरी है की आप निरंतर इस लेख को चेक करते रहें।

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना से जुड़ने के लिए क्या-क्या दस्तावेज़ लगेंगे?

वर्तमान में सरकार ने ऐसी कोई देश-निर्देश जारी नहीं की है, पर आने वाले समय में बाकी योजनाओं की तरह ही निचे दिए गए कागजात में से ही कुछ कागजात आपको लगेंगे।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक का विवरण
  • आपका पासपोर्ट फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए इ-मेल और फ़ोन नंबर, इत्यादि।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपको प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना से जुड़ी हर जानकारी देने की कोशिश की गयी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल या शंका आपके मन को विचलित कर रही हो तब आप निचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें: नवीन पटनायक कौन है? Politics, Odisha, Age Family, Biography

FAQs

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अभी आवेदन से जुडी किसी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई।

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के लिए कितनी बजट निर्धारित हुई है?

इस योजना को पूरा करने के लिए 100 लाख करोड़ रूपए की बजट की घोषणा की गयी है।

Leave a Comment