Airtel, Jio, BSNL, Vodafone का SIM Port कैसे करें?

अगर कोई स्मार्टफोन यूजर अपने Telecom Operator जैसे Airtel, JIO, BSNL या फिर Vi (Vodafone), इनमे से किसी भी कंपनी के सर्विस से परेशान है। इसके अलावा यदि कोई ग्राहक को अपने Telecom Operator का रिचार्ज प्लान महंगा लगता हो। तब ऐसे हालत में यूजर के पास टेलीकॉम ऑपरेटर को बदलने की पूरी सुविधा मौजूद है। जिसे SIM Port के नाम से जाना जाता है। वो भी बगैर अपने पुराने नंबर को बदले।

आपको बता दूँ, भारत सरकार द्वारा इस सेवा की शुरुआत साल 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के द्वारा की गयी थी। जिसका एक मात्र उद्देश्य था, एक Telecom Operator से दूसरे में अपने नंबर को ट्रांसफर करना।

SIM Port का मतलब क्या है?

आसान भाषा में अगर बात करें तब SIM Port का मतलब है। अपने द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले नंबर के Operator को बदलना। अर्थात नंबर को बगैर बदले SIM की कंपनी को बदलना। उदाहरण के लिए बता दूँ, अगर आप अभी Vodafone का इस्तेमाल कर रहे हो। किसी कारण से अगर आप इसकी कंपनी बदलना चाहते हो, तब इसे इसे केवल चंद मिनटों में Vodafone से JIO, Airtel या फिर BSNL में बदला जा सकता है।

सिम पोर्ट कराने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

  • अपनी जरूरत के अनुसार कितनी भी बार SIM Port कराया जा सकता है।
  • Airtel से Jio में Port होने के बाद, दुबारा Jio से Airtel में पोर्ट कराया जा सकता है।
  • एक बार नंबर पोर्ट हो जाने के बाद, दुबारा उसी नंबर को तभी Port किया जा सकता है। जब पहले Port की प्रक्रिया को कम से कम 3 महीना बीत चुके हो।
  • नंबर को पोर्ट कराने के लिए आपके मौजूदा मोबाइल नंबर पर कम से कम 2 रूपए का बैलेंस होना अनिवार्य है।
  • नंबर पोर्ट करने के दौरान आपके नंबर का ओनरशिप ट्रांसफर एक्टिवेट नहीं होना चाहिए।
  • Postpaid नंबर पर सारे पुराने बिल जमा होने चाहिए। इसके अलावा Port के समय पुरानी बिल की कॉपी भी जमा करें।
  • Prepaid नंबर पर नेगेटिव बैलेंस होने पर पोर्ट नहीं होता है।
  • जिस नंबर को पोर्ट करवाना हो, उस मोबाइल नंबर पर किसी भी कोर्ट द्वारा Port कराने से रोक न लगा हो।
  • Porting प्रक्रिया के दौरान 4 घंटे की सेवा प्रभावित रहेगी।

SIM Port करने के कुछ वाजिब कारण

  • आपके वर्तमान नंबर पर में सर्विस से सम्बंधित समस्या आती हो। जैसे: अच्छा नेटवर्क नहीं मिल पाना, Internet काफी ज़्यादा स्लो होना, कॉल ड्राप इत्यादि।
  • रिचार्ज प्लान का महँगा होना।
  • इसके अलावा कोई और ऐक्षिक कारण।

SIM Port कैसे करें?

सिम पोर्ट करने की प्रक्रिया काफी आसान है। सिम पोर्ट करने के दौरान इस बात का ध्यान रखना है की SIM में कम से कम SMS करने के पैसे मौजूद हो। इसके अलावा ऊपर दिए गए कंडीशन को आपके द्वारा फॉलो किया जाना चाहिए। अब निचे दिए गए Steps को फॉलो करें, और अपने SIM Card को आसानी से Port करें।

  • सबसे पहले अपने नंबर से UPC (Unique Porting Code) जेनेरेट करें। इसे जेनेरेट करने के लिए आपको एक SMS करना पड़ेगा। इस UPC कोड की वैलिडिटी 4 दिनों तक होती है। जबकि जम्मू-कश्मीर, असम और कुछ उत्तर पूर्वी राज्यों में इस कोड की वैलिडिटी 30 दिनों तक होती है।
  • UPC कोड के लिए फ़ोन के मैसेज सेक्शन में जाएँ और PORT<space>आपका नंबर टाइप करें। अब इसे 1900 पर भेज दें। अगर आपका मोबाइल नंबर 9898998989 है, तब आपका मैसेज कुछ इस प्रकार होगा: PORT 9898998989
  • कुछ समय बाद आपके नंबर पर SMS के जरिये एक UPC कोड आएगा। इसकी वैलिडिटी 4 दिनों की होती है।
  • इस UPC कोड को लेकर उस कंपनी के रिटेल शॉप पर जाएँ, जिसमे आप अपना नंबर पोर्ट करवाना चाहते हो।
  • रिटेल शॉप में जाने से पहले कुछ जरुरी कागजात जैसे आधार कार्ड इत्यादि को जरूर साथ में रखें।
  • कागज़ी प्रक्रिया पूरी होने के बाद Porting की फीस जमा करें और अपना नया SIM लें।
  • पोर्टिंग प्रक्रिया को पूरा होने में 3 से 5 दिनों का समय लग सकता है। जबकि जम्मू-कश्मीर, असम और कुछ उत्तर पूर्वी राज्यों में इस प्रक्रिया को पूरा होने में 15 दिनों तक का समय भी लग सकता है।

SIM Port को Cancel कैसे करें?

अगर किसी कारणवश आप अपने SIM Port की प्रक्रिया को बीच में ही रोकना चाहते हो। तब Port के लिए अप्लाई करने के ठीक 24 घंटों के भीतर इसे रद्द (Cancel) भी किया जा सकता है। रद्द करने के लिए निचे दिए गए Steps को फॉलो करे।

मिलता जुलता लेख: कंप्यूटर क्या है?

  1. अपने फ़ोन में मैसेज बॉक्स को खोलें।
  2. इसने CANCEL आपका मोबाइल नंबर टाइप करें और इसे 1900 पर भेज दें। अगर आपका मोबाइल नंबर 9798997989 तब कुछ इस प्रकार से मैसेज टाइप करें CANCEL 9798997989 और इसे 1900 पर भेज दें।
  3. मैसेज को भेजने के बाद आपके द्वारा किये गए Porting Request को रद्द कर दिया जाएगा। Porting के दौरान आपने जो Porting फीस की चुके है, उसे वापस नहीं किया जाएगा।

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से आपने जाना की आप किसी भी कंपनी के SIM को किसी दूसरी कंपनी में कैसे Port कर सकते हो। इसके अलावा आपने ये भी जाना की किसी कारणवश Port की प्रक्रिया रद्द करनी पड़े तब उसे कैसे करें। लेख से सम्बंधित किसी तरह की कोई समस्या, सुझाव या शिकायत आपके पास हो तब निचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं, धन्यवाद्।

FAQs

Q: Airtel को Jio में Port कैसे करें?

उत्तर: Airtel को Jio में या फिर Jio को Airtel में पोर्ट करना हो। सबकी प्रक्रिया एक जैसी है।

Q: SIM Port होने में कितना समय लगता है?

उत्तर: SIM Port होने में आमतौर पर 5 से 7 दिनों का समय लगता है। जबकि कुछ राज्यों में 15 दिनों तक का भी समय लग सकता है।

Leave a Comment