Electric Scooter: लेटेस्ट बैटरी वाली स्कूटी June 2024

जब बात बैटरी वाली स्कूटी या कहें Electric Scooty की आती है। तब ये इंधनो से चलने वाले स्कूटी की तुलना में ईको- फ्रेंडली होने के साथ ही कम खर्चीली होती है। जून 2022 में सबसे ज़्यादा डिमांड में रहने वाले बैटरी वाली स्कूटी की सूची निचे दी गयी है। जिसमे 45 हज़ार से लेकर 1.40 लाख तक के इलेक्ट्रिक स्कूटी अर्थात इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है।

TVS iQube बैटरी वाली स्कूटी

मई 2022 में लांच हुआ TVS iQube अपनी लुक और कीमत के साथ ही TVS ब्रांड के भरोशे के कारण, लांच होते ही बाजार में अपना जलवा दिखाने लगी है। ये अपनी सेल्स सर्विस और अच्छे कस्टमर सपोर्ट के लिए भी काफी मशहूर हैं। 4400 watt की अधिकतम पावर में ये स्कूटी 75 किलोमीटर का रेंज देती है। अगर बात करें टॉप स्पीड की तब इसे 78 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भगाया जा सकता है।

इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में Smart LED DRL के साथ दिया गया है। अगर बात करे अंडर सीट स्टोरेज की तब इसकी क्षमता 32 लीटर की है। जिसमे 2 हाफ फेस हेलमेट को एक साथ रखा जा सकता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है, जो इस सेगमेंट की गाड़ियों में इसे बाकियों से काफी अलग बनाती है। इसके अलावा इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर मौजूद है, जो आपके कीमती समय को बचाने में एपीआई काफी हद तक मदद करेगा।

बैटरी वाली स्कूटी
TVS iQube

TVS iQube के फीचर और प्राइस

बैटरी का प्रकार Li-ion (लिथियम आयन)
बैटरी की क्षमता 2.25 kWh
फुल चार्ज में लगने वाला समय 7 घंटा।
फुल चार्ज में रेंज 75 km
आगे का ब्रेक डिस्क
पीछे का ब्रेक ड्रम
टायर का प्रकार ट्यूबलेस (Alloy)
कीमत (Price)₹ 1 लाख

Bajaj Chetak बैटरी वाली स्कूटर

बजाज ने अपने रेट्रो लुक स्कूटर के ट्रेंड को जारी रखते हुए। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Bajaj Chetak को दमदार फीचर के साथ लांच किया था। जिसे देखते ही आप इसे खरीदना चाहोगे। बाकी स्कूटरों की चलने में ये थोड़ी महँगी जरूर है। लेकिन इसे वैल्यू फॉर मनी कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। 70 किलोमीटर प्रति घंटा की अधितम रफ़्तार पर चलने के लिए इसमें 3800 watt के मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

बजाज चेतक बैटरी वाली स्कूटी
Bajaj Chetak

Bajaj Chetak के फीचर और प्राइस

बैटरी का प्रकार Li-ion (लिथियम आयन)
बैटरी की क्षमता 3 kWh
फुल चार्ज में लगने वाला समय 5 घंटा।
फुल चार्ज में रेंज 85 -95 km
आगे का ब्रेक डिस्क
पीछे का ब्रेक ड्रम
टायर का प्रकार ट्यूबलेस (Alloy)
कीमत (Price)₹ 1,40,000

Komaki XGT KM STD इलेक्ट्रिक स्कूटर

Komaki X GT KM STD, Komaki कंपनी की चुनिंदा बेहतरीन प्रोडक्ट में से एक है। इस कंपनी को बैटरी वाली स्कूटी से लेकर इलेक्ट्रिक रिक्सा बनाने तक में महारथ हासिल है। अगर बात करें सुरक्षा की तब Komaki की ये इलेक्ट्रिक स्कूटी ICAT से सर्टिफाइड हैं। इस बैटरी वाली स्कूटी में बैटरी को सीट के निचे जगह दी गयी है। अगर बात की जाए टायर की तब इसमें ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है।

Komaki XGT KM
Komaki XGT KM

Komaki X GT KM STD के फीचर और प्राइस

बैटरी का प्रकार
बैटरी की क्षमता 60 V/20-30 Ah
फुल चार्ज में लगने वाला समय 6 से 8 घंटा।
फुल चार्ज में रेंज 85 km
आगे का ब्रेक डिस्क
पीछे का ब्रेक ड्रम
टायर का प्रकार ट्यूबलेस (Alloy)
कीमत (Price)₹ 42,500

Evolet Polo इलेक्ट्रिक स्कूटर

जब बात लुक की आती हो तब Evolet Poloअपने रेट्रो लुक और फिनिशिंग के साथ बाकी सभी बैटरी वाली स्कूटर को टक्कर देने में अकेला ही काफी है। भले ही ये स्कूटी देखने में काफी प्रीमियम लगे, लेकिन इसकी कीमत आपकी उम्मीद से भी सस्ती है। 250 से अधिकतम 350 watt पावर के साथ आने वाली इस स्कूटी में स्पीडोमीटर से लेकर ट्रिपमीटर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सभी डिजिटल है। Smartphone Apps कनेक्टिविटी के साथ आने वाली इस बैटरी वाली स्कूटी में E-ABS और माइक्रो चार्जर जैसे अतिरिक्त फीचर दी गयी है।

Evolet Polo Battery wali scooty
Evolet Polo

Evolet Polo फीचर और प्राइस

बैटरी का प्रकार लिथियम आयन
बैटरी की क्षमता 48 V/24 Ah
फुल चार्ज में लगने वाला समय 5 से 6 घंटा।
फुल चार्ज में रेंज 60 से 65 km
अधिकतम रफ़्तार25 किलोमीटर प्रति घंटा
मोटर की क्षमता 250 watt
आगे का ब्रेक डिस्क
पीछे का ब्रेक डिस्क
टायर का प्रकार ट्यूबलेस (Alloy)
कीमत (Price)₹ 44,499 से ₹ 54,499

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस बैटरी वाली स्कूटी की खासियत है इसमें लगा 1500 वाट का BLDC का मोटर। जो की इस कीमत में बाकि सभी बैटरी वाले स्कूटर से काफी ज़्यादा शक्तिशाली है। अगर बात की जाए इलेक्ट्रिक स्कूटर के माइलेज की तब केवल 4 घंटों में फुल चार्ज करके, इसे अधिकतम 85 किलोमीटर तक ले जाय जा सकता है। Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से दौड़ाया जा सकता है। लोकेशन ट्रैकिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ही इसमें रिवर्स मोड की भी फीचर मौजूद है।

Bonce Infinity E1 Battery wali scooty
Bonce Infinity E1

Bounce Infinity E1 फीचर और प्राइस

बैटरी का प्रकार लिथियम आयन, पोर्टेबल और बदलने योग्य।
बैटरी की क्षमता 48 V/39 Ah
फुल चार्ज में लगने वाला समय 4 घंटा।
फुल चार्ज में रेंज 85 km
अधिकतम रफ़्तार65 किलोमीटर प्रति घंटा
मोटर की क्षमता 250 watt
आगे का ब्रेक डिस्क
पीछे का ब्रेक डिस्क
टायर का प्रकार ट्यूबलेस (Alloy)
कीमत (Price)₹ 45,099 से ₹ 68,999

Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर

चार आकर्षक रंगो में उपलब्ध Techo Electra Neo में मिलेगा 55 से 60 किलोमीटर का रेंज। जिसे चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। 250 वाट की मोटर पावर के साथ ये बैटरी वाली गाड़ी अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है। 12 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज के साथ इस बैटरी वाली स्कूटी में स्पीडोमीटर और ओड़ो मीटर सब डिजिटल दिए गए हैं।

Techo Electra Neo
Techo Electra Neo

Techo Electra Neo फीचर और प्राइस

बैटरी का प्रकार लिथियम आयन, पोर्टेबल और बदलने योग्य।
बैटरी की क्षमता 48V 20Ah (Lead Acid)
फुल चार्ज में लगने वाला समय 4 घंटा।
फुल चार्ज में रेंज 55 से 60 km
अधिकतम रफ़्तार25 किलोमीटर प्रति घंटा
मोटर की क्षमता 250 watt
आगे का ब्रेक डिस्क
पीछे का ब्रेक डिस्क
टायर का प्रकार ट्यूबलेस (Alloy)
कीमत (Price)₹ 55,053

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से आपने जाना की वर्तमान समय में भारत में मौजूद दमदार बैटरी वाली स्कूटी (Battery Wali Scooty) कौन सी है। साथ ही आपने बैटरी वाले स्कूटी के फीचर और प्राइस को भी जाना। इस लेख सम्बन्घित किसी प्रकार की कोई शिकायत, सुझाव या सवाल आपके पास हो तब कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

FAQs

Q: बैटरी वाली स्कूटी कितने की है

उत्तर: भारत में बैटरी वाली स्कूटी (Electric Scooty) की कीमत 40 हज़ार से 2 लाख रूपए तक की है।

Q: बैटरी वाली एक्टिवा की कीमत कितनी है?

उत्तर: 70 हज़ार से 90 हज़ार के बिच।

1 thought on “Electric Scooter: लेटेस्ट बैटरी वाली स्कूटी June 2024”

Leave a Comment