इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार की माइलेज या रेंज कैसे बढ़ाएं?

आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कार का चलन काफी जोरों-शोरों पर है। इसके पीछे दो महत्वपूर्ण कारण है पहला लोगों के बीच पर्यावरण को लेकर जागरूकता और दूसरा पेट्रोल, डीजल जैसे ईंधन की बढ़ती हुई कीमतें। ईंधन से चलने वाले वाहनों में सबसे बड़ी फ़िक्र इस बात की होती है, की इसका माइलेज कैसे बढ़ाएं।

ठीक ऐसी ही चिंता इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार चलाने वालों के साथ भी रहती है। इनके दिमाग में कहीं न कहीं गाड़ी की रेंज से जुड़ी हुई समस्या अवश्य होती है। इस लेख के माध्यम से आप जानोगे की आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार की रेंज को कैसे बढ़ा सकते हो। आगे बढ़ने से पहले आपको इस बात की जानकारी अवश्य होनी चाहिए की आखिर यह रेंज का मतलब क्या होता है?

रेंज: कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार एक बार पूरा चार्ज (100%) हो जाने पर कितनी दुरी या किलोमीटर तक चल सकती है, उसे ही रेंज कहा जाता है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार की माइलेज या रेंज कैसे बढ़ाएं?
इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार की माइलेज या रेंज कैसे बढ़ाएं?

इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार के रेंज बढ़ाने के तरीके

अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार ये किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक वाहन की रंजे को आप निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करके आसानी से बढ़ा सकते हो।

1. ओवरलोडिंग से बचें

आपने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार के साथ दिए गए यूजर मैन्युअल में यह जरूर देख लें की आपकी गाड़ी की क्षमता कितनी है। अर्थात आपकी गाड़ी कितने वजन को आसानी से ले जा सकती है। ताकि इसके बैटरी पर ज़्यादा प्रभाव न पड़े और आपके गाड़ी की बैटरी बेवजह गर्म होने से बच जाए और इससे की लाइफ भी अच्छी रहे।

इसके अलावा गाड़ी के तय वजन से ज़्यादा वजन को गाड़ी में ले जाने पर गाड़ी में लगी हुई मोटर पर काफी ज़्यादा दबाव पड़ता है। जिससे गाड़ी की रेंज में काफी गिरावट आती है।

2. गति में तेज़ी से बदलाव न करें

बेवजह इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार में स्पीड को अचानक से बढ़ा देना या अचनाक से घटा देना भी इसके रेंज को कम करता है। इसके पीछे का कारण है मोटर की क्षमता, अगर गाड़ी कि मोटर की क्षमता कम है और ज़बरदस्ती आप इसके रफ़्तार को बढ़ाने की कोशिश करोगे।

तब यह गाड़ी के बैटरी से पावर तो पूरा लेगी, लेकिन उस पावर को सही ढंग से स्पीड में नहीं बदल पाएगी। जिससे आपके गाड़ी के माइलेज पर प्रभाव पड़ेगा। इसलिए गाड़ी को Accelerate या De-Accelerate आराम से करें और कांस्टेंट रूप से करें।

3. टायर प्रेशर को चेक करते रहें

चाहे वो पेट्रोल या डीजल से चलने वाली गाड़ीहो या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार ही क्यों न हो अगर गाड़ी के पहिये में प्रेशर कम है। तब यह आपकी गाड़ी के रेंज को काफी कम कर देता है। पहिये में प्रेशर या हवा कम होने की स्तिथि में गाड़ी के पहिये और सड़क के बिच घर्षण काफी बढ़ जाता है।

जिससे गाड़ी के मोटर को अत्यधिक ताकत लगाने की जरुरत पड़ती है, और जब मोटर को अत्यधिक ताकत की जरूरत पड़ेगी, तब वो इसके लिए गाड़ी में लगी बैटरी से पावर भी अधिक लेगा। जिससे बैटरी जल्दी डाउन होगी और गाड़ी की रेंज कम हो जाएगी। इसलिए गाड़ी को इस्तेमाल में लेने से पहले इसके पहिये के प्रेशर या इसमें मौजूद हवा की जांच जरूर करे।

4. लम्बे समय तक गाड़ी बंद न रखें

Electric Scooter, Car, या Bike से आप एक अच्छी रेंज की उम्मीद रखते हो। तब इसके लिए सबसे ज़्यादा इसके बैटरी का ख्याल रखना पड़ेगा। खासकर तब जब बाहर का मौसम थोड़ा ठंडा हो या बारिश वाला हो। क्योंकि ऐसे मौसम में ज़्यादा दिनों तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चालू नहीं करने पर, बैटरी की लाइफ कम होने लगती है और इससे बैटरी अपनी क्षमता से कम रेंज देती है।

अगर गाड़ी का उपयोग न हो तब भी हर दूसरे या तीसरे दिन गाड़ी को Cold Start करने की कोशिश करें। इसके अलावा बैटरी को चेक करने के बाद उसे चार्ज जरूर कर लें। क्योंकि रहे-रखे बैटरी की चार्ज भी कम हो जाती है।

5. जितना संभव हो बैटरी की एनर्जी बचाएं

अगर आपके भी शहर में ट्रैफिक जाम की काफी समस्या रहती है। तब हरी बत्ती होने का इंतज़ार करने के दौरान गाड़ी को बंद कर दें। ताकि बेवजह बैटरी खपत न हो। ऐसा करने पर बैटरी की चार्ज जल्दी खत्म नहीं होगी और इससे आपके इलेक्ट्रिक गाड़ी की परफॉरमेंस या कहें की रेंज बढ़ जाएगी।

6. समय पर सर्विसिंग करवाएं

वैसे तो Electric Scooter, बाइक या कार को उतनी ज़्यादा सर्विसिंग की जरुरत नहीं पड़ती। लेकिन फिर भी शोरूम द्वारा दिए गए गाइड लाइन को फॉलो करें और समय-समय पर अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करवाते रहें। क्योंकि सर्विसिंग के दौरान आपकी गाड़ी के वायरिंग, बैटरी, मोटर्स, ब्रेक्स और लुब्रिकेंट्स जैसी चीज़ों को चेक किया जाता है। ये सभी चीज़ें सुरक्षा के मद्देनज़र काफी अहम् होता है, इससे आपके गाड़ी की रेंज भी अच्छी बनी रहती है।

7. गाड़ी के साथ-साथ चार्जर का भी ख्याल रखें

जितना इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है। उतनी ही ख्याल रखने की जरूरत इन गाड़ियों जाने वाले चार्जर की भी होती है। इसलिए चार्जर में किसी भी तरह की समस्या आने पर इसकी जांच करवाए और लोकल मार्केट में मिलने वाले चार्जर का इस्तेमाल करने के बजाय, शोरूम से मिलने कंपनी के ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें। ऐसा नहीं करने पर बैटरी की लाइफ काफी ककम हो जाती है।

8. अतिरिक्त विद्युत उपकरण लगाने से बचें

जरूरत से ज़्यादा गाड़ी में विद्युत साज-सज्जा या फिर उपकरण लगाने पर गाड़ी की बैटरी की खपत ज़्यादा होती है और इसके वजह से इलेक्ट्रिक गाड़ी की रेंज में काफी गिरावट देखी जाती है। इसलिए बाजार से बेवजह विदूयत उपकरण लगवाकर बैटरी के लोड को बढ़ने ना दें अगर बैटरी की लोड बेवजह बढ़ेगी, तब इसकी रेंज खुद ही कम हो जाएगी।

9. खिड़की के कांच को बंद रखें

एक्सप्रेसस-वे या फिर हाईवे पर इलेक्ट्रिक कार से सफर करने के दौरान एक इस बात का हमेशा ध्यान रखें की आपके गाड़ी के सभी खिड़की अच्छी तरह से बंद हो। ताकि विपरीत दिशा से चल रही हवा के कारण आपकी गाड़ी को चलने के लिए मोटर पर अधिक दबाव न पड़े।

जब गाड़ी की खिड़कियां खुली रहेगी, तब मोटर पर लोड बढ़ेगा, जिससे बैटरी की खपत भी बढ़ेगी और बिच रस्ते में ही बैटरी की चार्ज खत्म हो जाएगी। यहां कहने का अर्थ ये है की ऐसा करने पर आपके गाड़ी की Aerodynamics अच्छी रहेगी और आपको अपनी गाड़ी से लम्बी दुरी की रेंज आसानी से मिलेगा।

10. ECO Mode का इस्तेमाल करें

अगर आपकी गाड़ी में ECO Mode की सुविधा दी गयी हो। तब आपकी कोशिश यही होनी चाहिए की आप अपनी गाड़ी को ECO Mode पर ही ड्राइव करें। इसके अलावा ओवर स्पीडिंग से बचें और अपनी गाड़ी को 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पर चलाएं। ऐसा करने पर रेंज में 14% तक वृद्धि हो जाएगी।

11. चार्जिंग पर ध्यान दें

जिस तरह से लोग रात-रात भर बेवजह फ़ोन को चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं। ठीक वैसा ही हाल कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ करते हैं। जिसके कारण इलेक्ट्रिक वाहनो की बैटरी समय से पहले ही ओवरचार्जिंग की समस्या के कारण ख़राबोने लगती है। इसलिए चार्जिंग में लगाने के बाद इस बात का ख्याल रखे की आपको इसके चार्जर को निकालना भी है। वरना कंपनी द्वारा जिस रेंज का दवा किया जाता है, वो शायद ही आपको मिले।

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से आपने जाना की आप किस प्रकार अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार की माइलेज या रेंज को बढ़ा सकते हैं। इस लेख से सम्बंधित किसी तरह की कोई सवाल, शिकायत या सुझाव आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें:

1 thought on “इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार की माइलेज या रेंज कैसे बढ़ाएं?”

Leave a Comment