सैमसंग स्मार्टफोन के फायदे और नुकसान

ज़्यादातर देशों में सैमसंग स्मार्टफोन का बोल-बाला हो रहा है और दिन-प्रतिदिन सैमसंग के स्मार्टफोन की बिक्री में इज़ाफ़ा देखा जा रहा है। जो की यह बताने के लिए काफी है की लोग किस कदर सैमसंग ब्रांड पर भरोसा करते हैं। इसलिए ऐसे ही कई सारे कारणों के वजह से सैमसंग स्मार्टफोन की बाज़ार में प्रसिद्धि मिली हुई है।

सैमसंग फोन के उपयोगकर्ता चाहे कोई छत्र हो या फिर कोई बिज़नेस मैन क्यों न सैमसंग सभी की जरूरतों का पूरा ख्याल रखता है। इसके साथ ही ये हर एक वर्गों को अपनी और आकर्षित करने में कोई कसार नहीं छोड़ता। इसलिए अगर आप एक सैमसंग स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हो तब सैमसंग के स्मार्टफोन से जुड़े फायदों और नुकसान के बारे में अवश्य जान लें।

सैमसंग स्मार्टफोन के फायदे और नुकसान
सैमसंग स्मार्टफोन के फायदे और नुकसान

सैमसंग स्मार्टफोन के फायदे

वर्तमान समय में सैमसंग 6000 से लेकर 1.5 लाख रूपए तक का स्मार्टफोन अपने यूजर को ऑफर करता है। यही कारण है की सैमसंग के ग्राहकों के पास किसी भी कीमत पर खरीदने का एक बेहतर विकल्प मौजूद होता है। Galaxy सीरीज का इसका स्मार्टफोन आज भी स्मार्टफोन यूजर के बिच पहला पसंद बना हुआ है।

दूसरी इसकी स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसके आकर्षक फीचर जो किसी भी उपयोगकर्ता को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। ऐसे ही कई सारे और भी फायदे हैं जिसके सैमसंग स्मार्टफोन यूजर को अपनी और आकर्षित करता है।

1. बेस्ट स्क्रीन रेसोलुशन

सैमसंग के सस्ते सस्ते स्मार्टफोन हो या फिर महंगे यह किसी भी कीमत पर बेहतर स्क्रीन रेसोलुशन के साथ अपना स्मार्टफोन बाज़ार में लांच करता है। यह काफी ब्रैथ और साथ ही इसके स्मार्टफोन की कलर डेप्ट काफी बेहतरीन होती है। आमतौर पर इसके स्क्रीन की आकार बड़ी होती है जिसके कारण सैमसंग के स्मार्टफोन में ब्राउज़िंग करना काफी अच्छा अनुभव देता है।

केवल यही नहीं इसके स्क्रीन की अच्छी चौड़ाई की वजह से इस पर ऑनलाइन या ऑफलाइन वीडियोस या फ़िल्में देखने का अनुभव काफी अच्छा होता है।

2. जल और धुल प्रतिरोधी

जल और धुल प्रतिरोधी सैमसंग के स्मार्टफोन की सबसे अच्छी फीचर में से एक मानी गयी है। गलती से पानी या धुल पर गिरने के बावजूद सैमसंग स्मार्टफोन को अधिक नुकसान नहीं पहुँचता। इसलिए सैमसंग के स्मार्टफोन वैसे लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो ज्यादातर कामों के वजह से फ़ोन अपने हाथों में रखते हैं।

3. पानी की तरफ साफ़ फोटो क्वालिटी

अगर आप उनलोगों में से एक हैं जिन्हे अक्सर फोटो क्लिक करना और स्लेफ़ी लेना पसंद है तब सैमसंग के स्मार्टफोन भी आपका पहला पसंद हो सकता है। सैमसंग अपने किसी भी प्राइस रेंज अपने प्रतिद्वंदी स्मार्टफोन की तुलना में एक बेहतर कैमेरा प्रदान करता है। जिसके माध्यम से उच्च क्वालिटी के फोटो खींचे जा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इन फोटोज को स्टूडियो में जाकर प्रिंट भी करवाया जा सकता है।

4. स्प्लिट स्क्रीन फीचर

कई लोगों को आज भी स्प्लिट स्क्रीन फीचर के बारे में ज़्यादा समझ न हो लेकिन यह फीचर किसी भी स्मार्टफोन को मल्टीटास्किंग मोड पर काम करने के लिए अच्छा माना जाता है। इसके जरिये यूजर एक साथ दो या कभी कभी दो से अधिक ऐप्लिकेशन को एक साथ एक ही स्क्रीन पर एक्सेस कर सकता है। सैमसंग इस फीचर को लगभग अपने सभी स्मार्टफोन में आजकल देने लगा है। इसके जरिये सबसे ज़्यादा सहूलियत फ़ोन में टेक्स्ट से लेकर किसी भी फाइल को कॉपी पेस्ट करने में मिलता है।

5. बड़ी स्क्रीन सैमसंग के लिए आम बात है

बाजार में सैमसंग स्मार्टफोन अब बड़ी स्क्रीन के लिए भी जानी जाने लगी है और इसके सस्ते से सस्ते स्मार्टफोन से लेकर महंगे समर्टफोन में भी स्क्रीन की आकार काफी बड़ी होती है। सैमसंग स्मार्टफोन को अगर अर्गोनोमिक्स के नज़रिये देखा जाए तब भी यह बाकि प्रतिद्वंदी स्मार्टफोन की डुलना में बेहतर परफॉर्म करती है। बड़ी स्क्रीन साइज होने के बावजूद सैमसंग के स्मार्टफोन को एक हाथ में लेकर इस्तेमाल करना काफी आसान होता है।

सैमसंग स्मार्टफोन की कमियां या नुकसान

वैसे तो सैमसंग के किसी भी प्रोडक्ट में खामियां कम ही जाती है लेकिन तकनीक से जुड़े किसी भी प्रोडक्ट में न चाहते हुए भी कुछ न कुछ खामिया आ ही जाती है। यही कारन है की सैमसंग भी इस चीज़ से अछूता नहीं है। सैमसंग के स्मार्टफोन में भी कमियां है और वह कुछ इस प्रकार है।

1. कीमत

जी हाँ कीमत ही सैमसंग की सबसे बड़ी कमियों में से एक है और यह महंगी हो भी क्यों न कंपनी बेहतरीन प्रोडक्ट बाजार में लाने से पहले काफी ज़्यादा खर्च रिसर्च पर करती है। जो की आगे चलकर ग्राहकों के जेब पर भारी पढता है। सैमसंग के किसी भी कीमत के रेंज में अन्य कमपनी के इससे अधिक फीचर वाले स्मार्टफोन बाज़ार में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।

एक आम मध्यम वर्गीय परिवार किसी भी स्मार्टफोन के फीचर को देखने से पहले उसकी कीमत देखना पसंद करता है क्यूंकि कहीं न कहीं उसके लिए उसका बजट ज़्यादा मायने रखता है।

2. वजनी और साधारण डिज़ाइन

सैमसंग के स्मार्टफोन आमतौर पर देखने में भद्दे और वजनी होते हैं जो की आज भी सैमसंग के स्मार्टफोन की कुछ लोगों के नज़र में सबसे बड़ी खामी है। इसके कारण लोग इसे अपने जेब में रखना पसंद नहीं करते। जब बात सस्ते प्राइस रेंज की अति है तब वजन और लुक्स के मामले में चिनेसे स्मार्टफोन बाज़ी मार लेती है और जब बात महंगे और प्रीमियम स्मार्टफोन की आती है तब सैमसंग के बदले एप्पल की iPhone बाज़ी मार लेती है।

3. बैटरी लाइफ

कम से लेकर मध्यम प्राइस रेंज के सैमसंग स्मार्टफोन में आज भी बैटरी लीफ फिस्सडी होती है। समय के साथ-साथ इसकी बैटरी लीफ काफी तेज़ी से खत्म होती चली जाती है। वैसे सैमसंग इस मामले पर आज भी काम कर रही है और कोशिश कर रही है की उसके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढे। हायर रेसोलुशन, अच्छी कैमरा क्वालिटी, प्रोसेसिंग पेड़ भले ही कितनी अच्छी क्यों न हो किसी भी स्मार्टफोन की अगर उसकी बैटरी अच्छी नहीं तब वह किसी काम का नहीं।

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से आपने जाना की सैमसंग स्मार्टफोन के क्या फायदे हैं? और इसके क्या नुकसान और कमियां है? लेख से सम्बंधित किसी तरह की कोई सवाल, शिकायत या सुझाव आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद .

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment