स्टारलिंक इंटरनेट के फायदे और नुकसान

स्टारलिंक इंटरनेट Space X के संस्थापक एलन मस्क द्वारा इंटरनेट की दुनिया में एक नयी क्रान्ति या कहे की खोज है। इसके तहत आपके छत पर लगे DTH एंटीना के जरिये आपके घर पर इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराने की एक अविश्वसनीय तकनीक है। स्टारलिंक क्या है? यह काम कैसे करता है? और साथ ही भारत में इसकी कीमत और और जानकर से जुड़े लेख पहले से विकीहिंदी पर मौजूद है। इस लेख के माध्यम से आपको स्टारलिंक इंटरनेट के फायदों और नुकसान की जानकारी मिलेगी।

स्टारलिंक इंटरनेट के फायदे

स्टारलिंक एक आम पारम्परिक इंटरनेट की सुविधा देने वाली फाइबर तकनीक से काफी अलग है। स्टारलिंक का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसे आप दुनिया के किसी भी कोने में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे केवल दो चीज़ों की आवश्यकता पड़ती है पहली खुली आसमान और दूसरी बिजली। ऐसे ही इसके और भी कई सारे फायदे हैं जिसे आप नीचे जानेंगे।

स्टारलिंक इंटरनेट के फायदे और नुकसान
स्टारलिंक इंटरनेट के फायदे और नुकसान

1. काफी तेज़ इंटरनेट

स्टारलिंक का इस्तेमाल करने का सबसे पहला कारण और सबसे बड़ा फायदा यही है की ये बाकी अन्य किसी भी पारम्परिक ईंटरनेट की तुलना में काफी तेज़ है। देखना ये है की क्या ये असल में 5G इंटरनेट की स्पीड को पछाड़ पाएगा या नहीं। अगर बात करें इंटरनेट की लेटेंसी की जो की इंटरनेट के तेज़ या फिर धीमे होने का कारन माना जाता है तो एक पारम्परिक तरीके जैसे फाइबर के जरिये इस्तेमाल किये जाने वाले इंटरनेट की लेटेंसी लगभग 30-40 ms की होती है। वहीं स्टारलिंक की लेटेंसी लगभग 20-30 ms की है जो यह बताने के लिए काफी है की ये कितनी तेज़ है।

2. सस्ती

दुनिया के अन्य हिस्सों में अगर इसकी कीमत की बात की जाये, तो ये बाकि अन्य इंटरनेट माध्यम की तुलना में ये काफी सस्ती मानी जाती है। अब देखने वाली बात यह होगी की क्या ये भारत में पहले से सस्ती इंटरनेट की तुलना में सस्ती होगी या महँगी। इस बात का पता तभी चल सकेगा जब यह भारतीय बाजार लांच होगी।

3. सब जगह मौजूद

स्टारलिंक इंटरनेट की सबसे बड़ी खासियत ये है की इसके जरिये आप दुनिया किसी भी छोटी, पहाड़ या जंगल में रहते हुए भी खुद से सेटप करके इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके कारण सभी जगह इंटरनेट इसलिए मौजूद है, क्योंकि यह Space X द्वारा पृथ्वी के निचली कक्षा में स्थापित किये गए सॅटॅलाइट से वायरलेस माध्यम से जुड़ा हुआ है।

अगर आप किसी शहरी इलाकों से दूर किसी गाँव में रहते हैं जहां आमतौर पर इंटरनेट की समस्या रहती ही है, तब ऐसे हालात में स्टारलिंक इंटरनेट एक बेहतर विकल्प शाबित होगा।

4. सेटअप करना काफी आसान है

स्टारलिंक इंटरनेट की अन्य खासियत ये है की, इस सिस्टम को सेटअप करने के लिए आपको किसी तकनिकी सहायता या कहें तकनीशियन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके एंटीना यूनिट को बस आपको खुले आसमान में रखना है और कुछ तारों के जरिये आपको इस एंटीना को Wi-Fi राऊटर से जोड़ लेना है और बिजली का सप्लाई मिलते ही, आप इसके ऐप की मदद से इसका सेटअप आसानी से कर सकते हैं। इसके एंटीने की खासियत यह है की यह खुद ही अपनी दिशा निर्धारित कर लेता है।

5. आपदा में सहायक

जैसा की आपने यह जान लिया की स्टारलिंक इंटरनेट सीधे तौर पर पृथ्वी के निचले कक्षा में स्थापित सैटेलाइट वायरलेस तकनीक से जुड़ा है। इसलिए किसी भी आंधी-तूफ़ान या प्राकृतिक आपदा के दौरान भी आप इंटरनेट के माध्यम से ौरी दुनिया से जुड़े रह सकते हैं और अपने हालात की जानकारी अपने चाहने वालों तक पहुंचा सकते हैं।

6. पोर्टेबल

स्टारलिंक इंटरनेट पोर्टेबल इसलिए है, क्योंकि इसे आप जहां चाहें वहाँ अपनी कार में भर क्र ले जा सकते हैं और खुद से कुछ मिनटों के सेटअप के पश्चात आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके स्थापित करने के लिए आपको किसी तकनीशियन को बुलाकर उसे अतिरिक्त पैसे देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

स्टारलिंक इंटरनेट की नुकसान और कमियां

वैसे तो स्टारलिंक इंटरनेट के अनेकों फायदे हैं लेकिन कहते हैं टेक्नोलॉजी एक ऐसी चीज़ है जो कभी सत प्रतिशत अच्छी नहीं हो सकती, कुछ न कुछ उसमे में कमियां होंगी ही। लेकिन इसके फायदों के सामने इसकी कमियां कुछ भी नहीं।

1. शहरों में धीमी इंटरनेट

स्टारलिंक सैटेलाइट के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र में इंटरनेट की बैंडविड्थ को लिमिट कर दिया है। जैसा की आप सभी जानते हैं की शहरों की जनसंख्या अन्य किसी क्षेत्रों की तुलना में काफी ज़्यादा होती है। यही कारण है की शहरों में इसे इस्तेमाल करने वाले लोग भी अधिक होंगे जिससे सिमित बैंडविड्थ पर लोड बढ़ेगी, जिससे इंटरनेट की स्पीड पर असर पड़ेगी और यह कम होगी।

2. सेटअप करने में समस्या

अन्य किसी भी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की कंपनी अपने डिवाइस को सेटअप करने के लिए तकनीशियन का मुहैया करवाते हैं। लेकिन स्टरलिंक के तरफ से ऐसे किसी भी पेशेवर तकनीशियन आपको मुहैया नहीं कराये जाते। जिससे इसे सेटअप करने में कुछ लोगों को समस्या का समाना करना पर सकता है।

3. मोबाइल इंटरनेट की तरह पोर्टेबल नहीं

वैसे तो स्टारलिंक इंटरनेट पोर्टेबल है इसे आप जंगल पहाड़ों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां मोबाइल में नेटवर्क का मिल पाना मुश्किल होता है। लेकिन इसे आप हर जगह अपनी स्मार्टफोन की तरह लेकर नहीं जा सकते।

4. खराब मौसम में सेवा प्रभावित

इसकी सबसे बड़ी कमी यही है की खराब मौसम के दौरान इसके एंटीना को सैटेलाइट से पूरी तरह से कनेक्शन स्थापित नहीं हो पाता। जिससे स्टारलिंक की इंटरनेट सेवा बाधित हो सकती है।

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से आपने जाना की स्टारलिंक सैटलाइट इंटरनेट के फायदे क्या हैं और साथ ही आपने इससे जुडी कमियां और नुकसान को भी जाना। इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो तब क्षमा करें और हमें निचे कमेंट करके इसकी जानकारी अवश्य दें। इनसब के अलावा लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल या शंका आपके मन को विचलित करती हो तब आप कमेंट करके हमें अवस्य बतलायें, धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment