YouTube Video डाउनलोड कैसे करें? 4 आसान तरीके

कई दफा लोग YouTube Video को Download करके फ़ोन की मेमोरी में Save करके रखना चाहते हैं। ताकि इंटरनेट की नामौजूदगी में भी लोग इसे बड़ी ही आसानी से दुबारा या कहें कई बार देख सकें।

YouTube दुनिया का इकलौता ऐसा फ्री वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जिसपर हर मिनट कई घंटों के वीडियो दुनियाभर से अपलोड किये जाते हैं। इसके अलावा यूट्यूब ने अपने Youtube Shorts फीचर भी लांच कर दिया है।

एक तरफ जहां यूट्यूब पर घंटों-घंटो के वीडियो मुफ्त में मौजूद हैं तो वहीँ कुछ चैनल ऐसे भी हैं, जहां वीडियो को YouTube से एक्सेस करने के बदले कुछ पैसे देने पड़ते हैं या कहें प्रीमियम फीचर का इस्तमाल करना पड़ता है।

इस लेख में YouTube से वीडियो डाउनलोड करने के ऐसे 4 सबसे आसान तरीकों के बारे में बताया गया है। जो आपकी ज़िन्दगी काफी आसान कर सकती है।

YouTube वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

YouTube Video को डाउनलोड करने के कई सारे तरीके अर्थात Method वर्तमान समय में कारगर हैं। जिनमे से कुछ तरीके इस प्रकार हैं:

  1. YouTube App से डाउनलोड करें।
  2. Video Downloader App की मदद से वीडियो डाउनलोड करें।
  3. Free Website की मदद से वीडियो डाउनलोड करें।
  4. YouTube Video के लिंक में बदलाव करके वीडियो को डाउनलोड करें।
मिलता जुलता लेख: कंप्यूटर के लाभ 

Method 1: YouTube Application में Video डाउनलोड करें।

YouTube Application में वीडियो डाउनलोड करके बगैर इंस्टरनेट के वीडियो देखने का तरीका सबसे आसान और सबसे कारगर है। YouTube Application में वीडियो डाउनलोड करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Step 1: अपने Smartphone में YouTube का ऑफिसियल App को Open करें।
  • Step 2: YouTube के Search Box में उस वीडियो को सर्च करें, जिसे आप डाउनलोड करने चाहते हैं।
  • Step 3: अब स्क्रीन पर दिख रहे वीडियो की लिस्ट से, उस वीडियो को क्लिक करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हो।
  • Step 4: वीडियो प्ले होने के बाद, वीडियो के टाइटल के निचे आपको डाउनलोड बटन दिखाई देगा, अब इस डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करें। आपकी मौजूदा इंटरनेट स्पीड के अनुसार वीडियो जल्द ही आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो जाएगा।

YouTube App में Video Download करने की कमियां

ये तो सच है की YouTube App में दिए गए Video Download Option से Video डाउनलोड करना काफी आसान होता है। लेकिन इसकी कई सारी कमियां भी है। जो की कुछ इस प्रकार है:

  • YouTube App में डाउनलोड किये गए वीडियो को केवल YouTube App में ही देखा जा सकता है।
  • YouTube App में डाउनलोड किये गया वीडियो किसी दूसरे मीडिया प्लेयर में नहीं चलाया जा सकता।
  • यहां से Download किये गए वीडियो को Computer/Laptop या किसी दूसरे Device में ट्रांसफर करना नामुमकिन है।
  • समय-समय पर इस YouTube App में डाउनलोड किया गया वीडियो बैकग्राउंड में Update होता रहता है। जिससे बेफिजूल Internet खर्च होता है।
  • इन Video को Backup रखना लगभग नामुमकिन है।
  • स्मार्टफोन को फॉर्मेट करने पर सारे वीडियो डिलीट हो जाते हैं।
  • YouTube App से डाउनलोड किये गए Video को Google Drive पर भी सेव नहीं किया जा सकता।

Method 2: Video Downloader App

Youtube से Video Download करने का एक दूसरा कारगर तरीका haiVideo Downloader App . वर्तमान समय में Play Store पर तो वैसे बहुत सारे Video Downloader App मौजूद हैं। लेकिन Google की Policy के कारण आपको ऐसी एक भी Video Downloader App, Google के Play Store पर नहीं मिलेगी।

Video Downloader App को Google Play Store के अलावा 3rd Party App स्टोर से बड़ी ही आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

  • Step 1: सबसे पहले इस लिंक से Video Downloader App को Download करें।
  • Step 2: अपने Smartphone में App को Install करें और फिर App को Open करें।
  • Step 3: App द्वारा कुछ जरुरी Permission मांगे जाएंगे। उसे Agree करके आगे। अधीन
  • Step 4: App के HomeScreen पर दिख रहे YouTube आइकॉन पर क्लिक करें।
  • Step 5: अब YouTube के Search बार पर अपनी पसंद की वीडियो सर्च करें, जिसे आप Download करना चाहते हैं।
  • Step 6: Video को प्ले करे। जिसके बाद आपको वीडियो के निचे ही Download का Option दिखाई देगा।
  • Step 7: Download Button पर क्लिक करें। फिर अपने Video की Quality को चुने। ध्यान रहें Video की जितनी अच्छी क्वालिटी होगी उतनी ही अधिक डाटा की जरूरत आपको होगी।
  • Step 8: Video Quality को चुनते ही आपके Smartphone के Storage में वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।

Video Downloader App में Video Download करने के फायदे

इस Method से वीडियो को डाउनलोड करना YoTube App में वीडियो डाउनलोड करने की तुलना में थोड़ा मुश्किल जरूर है। लेकिन इस Method से Video Download करने के कई सारे फायदे हैं।

  • Video Downloader App की मदद से डाउनलोड किया गया वीडियो को बगैर Internet के देखा जा सकता है।
  • यहाँ से डाउनलोड किये गए वीडियो को YouTube App के अलावा Smartphone में मौजूद बाकी सभी Video Player App से एक्सेस किया जा सकता है।
  • इस Method से Video Download करने का सबसे बड़ा फायदा है, वीडियो को किसी भी Device में ब्लूटूथ या दूसरे तरीकों से Share करना और फिर दूसरे Device में देखना।
  • YouTube App में डाउनलोड किये गए Video की तरह इन वीडियो को बार-बार Update करने की जरूरत नहीं पड़ती। जिससे आपकी काफी ज़्यादा Internet Data की बचत हो जाएगी।
मिलता जुलता लेख: SIM Port कैसे करें?

Method 3: Free Website से वीडियो डाउनलोड करें

ये Method वैसे लोगों के लिए कारगर है, जिनके स्मार्टफोन में space की काफी कमी है या फिर वैसे लोग जो Extra Video Downloader App किसी कारण से इस्तेमाल करना नहीं चाहते। इस Method से वीडियो डाउनलोड करने के वही फायदे हैं। जो फायदे Video Downloader App से डाउनलोड किये गए वीडियो का है।

निचे दिए गए Step-by-Step Guide को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से कोई भी YouTube से कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हो।

  • Step 1: सबसे पहले अपने Smartphone या Laptop/Computer में YouTube को Open कर लें।
  • Step 2: उस वीडियो को सर्च आकर लें, जिसे आप Download करना चाहते हो।
  • Step 3: अगर आप Smartphone या Tab इस्तेमाल कर रहे हो तब Video के निचे दिख रहे Share Button पर क्लिक करें। फिर Copy Link पर क्लिक करें। अगर आप Laptop/Computer का इस्तेमाल कर रहे हो, तब डायरेक्ट वीडियो के Link को Copy कर लें।
  • Step 4: गूगल पर Y2Mate Video Downloader को सर्च करें। फिर इसकी वेबसाइट को Open कर लें।
  • Step 5: Y2Mate वेबसाइट पर आपको लिंक को Copy करने का एक Option दिखेगा। वहाँ अपने Video की Link को कॉपी कर दें। फिर Start/Submit बटन पर क्लिक करें।
  • Step 6: अब आपके सामने Video Download करने के लिए Quality को चुनने के कई सारे Options दिखाई देंगे। अपनी सुविधा अनुसार किसी एक को क्लिक करके, अपनी मनचाही Video को डाउनलोड कर लें।

Method 4: Video Link से वीडियो डाउनलोड करें

YouTube से Video Download करने का ये तरीका तो और भी ज़्यादा कारगर है और काफी आसान है। ये तरीका स्मार्टफोन, टैब, Computer और Laptop सबके लिए कारगर है। इस Method में नाही कुछ App डाउनलोड करना है और नाहीं किसी वेबसाइट को Open करना है।

किसी भी YT Video के लिंक में ज़रा सा Modification करके आप किसी भी Video को चुटकियों में डाउनलोड कर सकते हो।

  • Step 1: अपने Smartphone, Tab या अपने Laptop या फिर Computer में YouTube को Open कर लें।
  • Step 2: अब यूट्यूब पर अपने पसंदीदा वीडियो को सर्च कर लें।
  • Step 3: Smartphone या Tab में वीडियो के निचे दिख रहे Share Button पर Click करके Copy Link कर लें।
  • Step 4: अब अपने Phone में किसी भी Browser को ओपन कर लें। जैसे की Chrome Browser.
  • Step 5: Browser के सबसे ऊपर दिखने वाले Search Box में लिंक को Paste कर दें।
  • Step 6: Link को मॉडिफाई करें: अगर पहले लिंक ऐसा हो: https://www.youtube.com/watch?v=T7HAuJF61JA तब Youtube से पहले दो बार SS लगाएं। जैसे https://www.SSyoutube.com/watch?v=T7HAuJF61JA. फिर लिंक को Submit कर दें।
  • Step 7: अब अपनी सुविधा और मौजूद Data के अनुसार Video Quality को चुनकर Video को Download कर लें।

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूँ, इस लेख के माध्यम से आपको YouTube Video Download करने से जुड़ी उपयुक्त जानकारी प्राप्त हुई होगी। इस लेख से सम्बंधित किसी तरह का कोई सवाल, शिकायत और सुझाव आप देना चाहो तब निचे कमेंट करके निचे जरूर बतलाना, धन्यवाद्।

FAQs

Q: यूट्यूब से विडियो कैसे डाउनलोड करें गैलरी में?

उत्तर: YouTube Video Download करने के 4 आसान तरीके इस लेख में बताये गए हैं। इस लेख को पहकर आप आसानी से यूट्यूब वीडियो को Gallery में Download कर सकते हो।

Q: यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए कौन सा ऐप है?

उत्तर: Google से SnapTube App डाउनलोड करके आप आसानी से YouTube Video को Download कर सकते हो। ध्यान रहे ये App Google के Play Store पर मौजूद नहीं है।

Leave a Comment