होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर 2024

ईएमआई होम लोन कैलकुलेटर के जरिये आप भारत के किसी भी बैंक SBI (एसबीआई), PNB (पीएनबी), LIC (एलआईसी), बैंक ऑफ़ इंडिया, HDFC, ICICI (आईसीआईसीआई) में दिए जाने वाले होम लोन की ईएमआई की जानकारी मुफ्त में प्राप्त कर सकते हो।

होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर इन हिंदी

होम लोन ईएमआई कैसे निकालते हैं?

किसी भी बैंक के होम लोन ईएमआई को निचे दिए गए फॉर्मूले के माध्यम से निकाला जाता है।

EMI = [P x R x (1+R)]/[(1+R)N-1]

ईएमआई = [ मूलधन x ब्याज दर x (1 + ब्याज दर)अवधी ] / [(1 + ब्याज दर)अवधी – 1]

होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर से जुड़ी अहम् बातें

ऊपर दिए गए टूल को इस्तेमाल करने में अगर आपको किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो, तब आप इसे जरूर पढ़ें।

मिलता जुलता लेख: डेबिट कार्ड के 8 फायदे और नुकसान

लोन अमाउंट (Loan Amount): इसमें आप उस राशि को अंकित करें जितना लोन आप बैंक से लेने की सोच रहे हो। उदाहरण: अगर आप 10 लाख रूपए का होम लोन लेना चाहते हो। तब यहां 1000000 अंकित करें।

ब्याज दर (Interest Rate): कोई भी बैंक लोन के बदले आपसे ब्याज के रूप में कुछ पैसे वसूलती है। जिसका ब्याज दर बैंकों के ऊपर निर्भर करता है। आपके बैंक द्वारा लिए जा रहे Interest Rate अथवा ब्याज दर इसमें अंकित करें।

लोन अवधी (Loan Tenure): इस फील्ड में आप उस टाइम पीरियड या अवधी को अंकित करें जितने समय में आप इस लोन को वापस बैंक को चुकाने में सक्षम हो। यहां Yr- वर्ष और Mo- महीने के हिसाब से अपनी जानकारी अंकित कर सकते हो।

लोन ईएमआई (Loan EMI): ये आपको इस बात की जानकारी दे रही है की, प्रत्येक महीने आपको अपने द्वारा लिए गए लोन के बदले कितने पैसे बैंक में जमा कराने पड़ेंगे।

प्रिंसिपल लोन अमाउंट (Principal Loan Amount): इसका अर्थ ये है की आपने कूल कितना रकम लोन के रूप में बैंक से लिया है।

कूल ब्याज देय (Total Interest Payable): ये आपको इस बात की जानकारी दे रही है की, आपके लोन की अवधी में कूल कितने ब्याज देने पड़ेंगे।

Total ऑफ़ Payment: ये आपको इस बात की जानकारी दे रहा है की, आपके द्वारा लिए गए होम लोन में कूल मूलधन और उसपर लगने वाले ब्याज मिलाकर कितना योग होता है।

होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के फायदे

होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के कई सारे फायदे हैं। ये उपयोगी ऑनलाइन फ्री टूल आपको कई मायनो में मदद करता है। इससे जुड़े फायदे कुछ इस प्रकार हैं।

सरल, सुविधाजनक और सही

जब बात किसी भी तरह की लोन की हो तब नंबर में होने वाली एक छोटी सी गलती भी काफी भारी पड़ जाती है। जबकि खुद से किये गए गणना में गलती होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर ऐसे किसी भी गलती को होने से बचता और सही डाटा यूजर को प्रस्तुत करता है।

वित्तीय योजना बनाने में मददगार

भविष्य में वित्तीय समस्या से जुड़ी हर संभावित खतरों को कम करने में ये सीधे तौर पर आपकी मदद करता है। होम लोन लेने से पहले अगर इसकी ईएमआई की जानकारी हो जाए तब इससे बेहतर शायद ही कुछ हो सकता हो।

लोन ऑफर की तुलना करने में मददगार

कई सारे बैंक भिन्न-भिन्न प्रकार के ऑफर्स के साथ ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करते हैं। ऐसे में लोन का चयन कर पाना मुश्किल हो जाता है। वहीँ अगर प्रत्येक महीने की ईएमआई की रकम हमारे सामने हो तब लोन का चयन करना थोड़ा आसान हो जाता है।

आपका व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित

इस वेबसाइट में अपलोड किये गए टूल का सबसे बड़ा फायदा ये है की, इसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी अंकित करने की जरुरत नहीं पड़ती। जिससे कहीं न कहीं आपकी डाटा सुरक्षित रहती है और आप निश्चिंत रहते हो।

अंतिम शब्द

इस टुल के माध्यम से आपने ये जाना की होम लोन ईएमआई क्या होता है? इसे कैसे निकालते हैं? साथ ही आपने इसके इस फ्री होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर से जुड़े फायदों के बारे में भी जाना। इस टूल से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शिकायत, सवाल या सुझाव हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्या बतलायें, धन्यवाद्।

FAQs

Q: 10 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

उत्तर: ऊपर दिए गए Free टूल के लोन अमाऊंट (Loan Amount) वाले भाग में 1000000, अंकित करें और अपनी ईएमआई की जानकारी प्राप्त करें।

Q: 7 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

उत्तर: ऊपर दिए गए Free टूल के लोन अमाऊंट (Loan Amount) वाले भाग में 700000, अंकित करें और अपनी ईएमआई की जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment