SBI होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर 2024| Home Loan Calculator

इस फ्री ईएमआई कैलकुलेटर टूल के माध्यम से आप एसबीआई होम लोन (SBI Home Loan Calculator in Hindi) की गणना काफी आसानी से कर सकते हैं। एसबीआई बैंक से होम लोन पर लगने वाले ईएमआई की जानकारी प्राप्त करने के लिए, निचे दिए गए टूल में सबसे पहले रकम (Loan Amount) को दर्ज़ करें, ठीक इसके अगले भाग में ब्याज दर (Interest Rate) और अंत में समय अर्थात वर्ष डालें।

.

SBI Home Loan Interest Rate

SBI के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक़, वर्तमान समय में SBI Home Loan का सालाना ब्याज दर 8.44% है। SBI Home Loan के विभिन्न श्रेणी के तहत दिए जाने वाले Home Loan पर लगने वाले ब्याज दर अर्थात Interest कुछ इस प्रकार हैं।

होम लोन स्कीम ब्याज दर
रेगुलर होम लोन 8.40% से 8.75%
टॉप अप होम लोन 8.95% से 9.15%
ट्राइबल लोन 8.65% से 8.85%
सी.आर.इ होम लोन 8.75% से 8.95%
रियलिटी होम लोन 8.85% से 9.05%
पि.लैप 10.30% से 10.50%

6 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

उदाहरण के लिए: अगर आप 6 लाख का एसबीआई होम लोन लेने का विचार बना रहे हो। तब इसके लिए आप निचे दिए स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करें। इससे आप आसानी से अपने होम लोन ईएमआई की जानकारी प्राप्त कर लोगे।

  • सबसे पहले टूल के Loan Amount वाले भाग में 600000 लाख अंकित करें।
  • इसके बाद Interest Rate वाले भाग में आपके एसबीआई बैंक द्वारा होम लोन पर लिए जाने वाले ब्याज दर अंकित करें। अगर ब्याज दर 6.5% है, तो Interest Rate वाले भाग में 6.5% अंकित करें।
  • इसके बाद आता है सबसे महत्वपूर्ण भाग Loan Tenure अर्थात वो आप कितने समय में इस लोन को वापिस करने का सोचे हो। लोन वापसी का समय पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है।

अब मान लीजिये अगर आप 6 लाख का होम लोन एसबीआई से 6.5% के ब्याज दर पर 10 वर्ष के लिए लेते हो। तब आपको इसके बदले प्रत्येक महीने ₹ 6,813 की ईएमआई अगले 10 वर्षों तक बैंक को चुकानी पड़ेगी। आपके द्वारा लिए गए 6 लाख के होम लोन के बदले आपको ब्याज़ सहित ₹ 8,17,545 चुकाने पड़ेंगे। जिसमे लोन की रकम 6 लाख रूपए और शेष ₹ 2,17,545 ब्याज के बनते हैं।

SBI होम लोन के प्रकार

देश के सबसे प्रतिष्ठित बैंक एसबीआई कई प्रकार के होम लोन की सुविधा अपने ग्राहकों को देती है। उनमे से कुछ इस प्रकार है।

एसबीआई होम लोन उद्देश्य
एसबीआई होम लोन पहले से बना कोई संपत्ति खरीदने अथवा निर्माण, नए घर का निर्माण या फिर इसके दुबारा बनवाना, इसे बढ़ाने इत्यादि के लिए ये लोन दिया जाता है।
एसबीआई होम लोन बैलेंस ट्रांसफर किसी और बैंक से लिए गए होम लोन को एसबीआई बैंक में ट्रांसफर करना।
एनआरआई होम लोन अगर आप एक एनआरआई हो और भारत में अपने घर बनाने या खरीदने के ख्वाब को पूरा करना चाहते हो तब ये आपके लिए है।
फ्लेक्सीपे होम लोन जैसा नाम वैसा काम, इस होम लोन में बैंक री-पेमेंट की कई साड़ी सुविधा देती है। लेकिन ये स्कीम खासकर सैलरी प्राप्तकर्ता के लिए मौजूद है।
प्रिविलेज होम लोन ये होम लोन खासकर केंद्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक/भारत सरकार उपक्रम और पेंशन प्राप्तकर्ता लोगों के लिए उपलब्ध है।
शौर्या होम लोन एसबीआई का ये होम लोन योजना खासकर हमारे देश के वीर जवानो और इससे जुड़ी सेवाओं में कार्यरत लोगों के लिए है।
प्री-एप्रूव्ड होम लोन बिल्डर या सेलर द्वारा ये लोन पहले से ग्राहक के लिए एप्रूव्ड होता है। जिससे ग्राहक बगैर किसी परेशानी के तुरंत अपने घर की डील को पूरी कर सकें।
रियलिटी होम लोन इसके तहत आपको ज़मीन खरीदने से एकर घर बनाने तक के पैसे मिलने की सुविधा होती है।
टॉप-अप होम लोन इसके नाम से आप समझ गए होंगे, अगर आप पहले से होम लोन लिए हुए हैं और आपको और भी पैसों की ज़रूरत पड़े। तब इस स्कीम के तहत आप अतिरिक्त रकम बैंक से होम लोन के रूप में ले सकते हो।
एसबीआई ट्राइबल प्लसइस लोन स्कीम को खासकर आम जनजातीय और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए तैयार किया गया है।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गए फ्री एसबीआई होम लोन (SBI Home Loan Calculator)टूल का इस्तेमाल किया। साथ ही आपने जाना की एसबीआई कितने तरह के लोन अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है। इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या, सुझाव या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद।

FAQs

Q: 3 लाख होम लोन की ईएमआई क्या है?

उत्तर: 3 लाख होम लोन 8.5% प्रतिशत के सालाना ब्याज पर 10 साल के लिए लिए गए लोन की Monthly EMI ₹ 3,720 होती है।

Q: होम लोन ईएमआई की गणना कैसे करें?

उत्तर: होम लोन ईएमआई की गणना करने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए मुफ्त टूल अर्थात कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें।

12 thoughts on “SBI होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर 2024| Home Loan Calculator”

    • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी किसी ज़मीन व्यापारी या कारोबारी से संपर्क स्थापित करने की जरूरत है। जब आप ज़मीन खरीद लो, तब आप उस प्लाट के बदले होम लोन के लिए आवेदन करके आसानी से होम लोन प्राप्त कर सकते हो।

      Reply
    • Sir mera Delhi mai najafgarh ke pass 30 gaj ka plat hai mujhe makan banana hai mai pvt job karta hu meri salary 23000 rupaye hai kya mujhe sbi se home loan mil jayega kitane percentage per

      Reply
      • इसकी जानकारी आपको बैंक जाकर ही मिलेगी। बैंक आपको लोन देगी य नहीं ये इस बात पर निर्भर करती है की आप EMI देने में सक्षम हो या नहीं। अगर आप EMI के रूप में लोन चुकाने में सक्षम हो तब आपको लोन अवश्य मिल जाएगी।

        Reply
      • किसी भी प्रकार की लोन से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप अपने नज़दीकी किसी भी सरकारी अथवा गैर-सरकारी बैंक से संपर्क करें।

        Reply
    • लोन लेने के लिए आपके पास मौजूद सभी जरुरी कागजात के साथ आप अपने नज़दीकी किसी भी बैंक से संपर्क कर सकते हैं।

      Reply

Leave a Comment