क्रेडिट स्कोर को कैसे बढ़ाएं अथवा सुधारे?

Gray Frame Corner

सबसे पहले आप अपने क्रेडिट स्कोर की जांच करें और पता लगाएं की यह बढ़ा है या फिर घटा है!

पैमेंट हिस्ट्री चेक करें और अगर कोई EMI आपकी छूट गयी है तब उसका भुगतान जल्द से जल्द करें। 

अपनी क्रेडिट लिमिट का 30 फीसदी या इससे कम हिस्से का  ही उपयोग करें। 

अगर आपका कोई लोन पहले से चालू अवस्था में हो तब उसके EMI को समय पर भुगतान  करने की कोशिश करें। 

बार-बार बेवजह अपने क्रेडिट स्कोर की जांच न करें। इससे ऐसा प्रतीत होता है की आप क्रेडिट स्कोर के भूखे हैं और यह कम हो जाता है। 

क्रेडिट मिक्स का  अवश्य ख्याल रखें और अपने लोन में बराबर अनुपात में सिक्योर्ड और अन-सिक्योर्ड लोन को शामिल करें। 

अधिक जानकारी के लिए निचे क्लिक करें या ऐसी ही जानकारी के लिए हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें। 

Large Radish