रामायण सर्किट ट्रेन की पूरी जानकारी 

Gray Frame Corner

भगवान् श्री राम में आस्था रखने वालों के लिए बड़ी खुसखबरी। 

IRCTC ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए "देखो मेरा देश" प्रोग्राम के तहत नयी ट्रेन चलाई। 

IRCTC ने श्री रामायण यात्रा के  लिए रामायण सर्किट के तहत नयी  ट्रैन चलाई है।

ये ट्रेन श्री राम  भगवान् से जुड़े तीर्थ स्थलों  से होकर गुजरेगी। 

अयोध्या, काशी, सीतामढ़ी, चित्रकूट और रामेश्वरम जैसे तीर्थ स्थलों से होकर गुजरेगी ये ट्रैन। 

 इस पूरी रामायण सर्किट यात्रा को  ये ट्रैन 17 दिनों में  पूरा करेगी। 

ये ट्रैन पूरी तरह से डीलक्स एसी होगी जिसमे फर्स्ट और सेकंड एसी के कोच लगे होंगे। 

मसाजर, CCTV कैमेरा, लाइब्रेरी  इत्यादि सभी सुविधाओं से लैस है  ये ट्रेन। 

फर्स्ट एसी का किराया लगभग 1 लाख रूपए  है जबकि सेकंड एसी का किराया 83 हज़ार रूपए है। 

अधिक जानकारी के लिए निचे क्लिक करें या ऐसी ही जानकारी के लिए हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें। 

Large Radish