आपकी ज़मीन का भी बनेगा आधार कार्ड 

ULPIN Scheme

ये सुनने में थोड़ी अजीब जरूर है, लेकिन ये बात सौ फीसदी सच है। 

आधार कार्ड की तरह आपके ज़मीन को मिलेगा UNIQUE Number 

 इस काम को पूरा करने के सरकार एक स्कीम पुरे देशभर में चलाने वाली है। इसे ULPIN के नाम से जाना जा रहा है।  

ULPIN का अर्थ है: Unique Land Parcel Identification Number

इस स्कीम के जरिये सरकार आपकी ज़मीन को डिजिटाइज़ करेगी। 

इसलिए इसे ज़मीन का आधार कार्ड के नाम से भी जाना जा रहा है। 

आधार कार्ड के तर्ज़ पर इसमें आपकी ज़मीन का 14 अंकों का unique कोड जारी किया जाएगा। 

इस स्कीम से जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी को काफी हद तक कम किया जा सकता है। 

केवल एक क्लिक से जमीन से जुडी जानकारियां प्राप्त हो सकेगी। 

अजय देवगन से जुड़ी पूरी  जानकारी  के लिए  निचे क्लिक करें