SBI सेविंग प्लस अकाउंट क्या है? कैसे खुलवाएं और इसके फायदे

SBI सेविंग प्लस अकाउंट क्या है? कैसे खुलवाएं और इसके फायदे

आपातकालीन या कहें तत्काल किसी भी प्रकार की वित्तीय जरूरतों को पूरी करने के लिए किसी भी पोर्टफोलियों में एक बचत खाता अवश्य होनी चाहिए। आपकी इसी जरूरत को SBI सेविंग प्लस अकाउंट बेहतरीन ढंग से पूरा करने में कारगर सिद्ध होगा। देश में मुजूद लगभग सभी व्यावसायिक बैंक में बचत खाता खोलने की सुविधा मुहैया कराती है। लेकिन कहीं न कहीं उसमे मिलने वाले ब्याज से लोग संतुष्ट नहीं हो पाते।

इस लेख के माध्यम से मैं आपको देश की सबसे बड़ी बैंक मानी जानी वाली SBI के एक नए प्रकार की बचत खाते के बारे में बताऊंगा। जिसे SBI सेविंग प्लस अकाउंट के नाम से जाना जाता है।

SBI सेविंग प्लस अकाउंट क्या है?

SBI सेविंग प्लस अकाउंट एक ख़ास प्रकार का बचत खाता या कहें सेविंग अकाउंट ही बस एक आम बचत खाता और सेविंग प्लस अकाउंट में अंतर ये है की इस अकाउंट को मुलती ऑप्शन डिपोसिट स्कीम के तहत जोड़ दिया जाता है। अर्थात इस खाते में एक निश्चित रूप से रखे गए पैसों से ऊपर लिमिट जाने पर बाकि सभी पैसे खुद-ब-खुद टर्म डिपॉजिट में जमा करवा दिए जाते हैं। ये आप सभी जानते हैं की टर्म डिपॉजिट में मिलने वाला ब्याज एक आम बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज से कहीं ज़्यादा होता है।

बैंक का नाम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)
स्कीम / श्रेणी SBI सेविंग प्लस अकाउंट – MODS
न्यूनतम जमा राशि (Minimum Account Balance)₹10,000 (प्रतिदिन)
ब्याज दर – SBI सेविंग प्लस अकाउंट 4 प्रतिशत प्रति वर्ष
ब्याज दर – SBI MOD टर्म डिपॉजिट पर टर्म डिपॉजिट पर आधारित
पासबुक (Passbook)मुफ्त में पासबुक की सुविधा और ही बैंक स्टेटमेंट की भी।
ATM / डेबिट कार्ड SBI का बेसिक डेबिट कार्ड।
चेक बुक (Cheque Book)20 पन्नो वाला SBI द्वारा चेक बुक जारी।
इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking)हाँ।
एसएमएस (SMS Alert)हाँ।
नगद राशि निकाशी (Cash Withdrawl)दुसरे बैंक के एटीएम से: मुफ्त में 5 निकाशी (गैर मेट्रो सिटी में), 3 निकाशी (मेट्रो सिटी में)
SBI के एटीएम से: SBI के किसी भी एटीएम से मुफ्त निकाशी बगैर कोई अतिरिक्त शुल्क दिए।

SBI सेविंग प्लस अकाउंट में लगने वाले अतिरक्त शुल्क अथवा फीस

मल्टी सिटी चेक जारी करने पर ₹3 प्रति पन्ना
मुफ्त में दिए जाने वाले चेक के कूल पैन 20
डुप्लीकेट पासबुक ₹112
तिमाही रखरखाव नहीं करने पर ₹50 प्रति माह
खाता बंद₹112 से ₹337
डिमांड ड्राफ्ट जारी ₹25 से ₹50
इंटरेस्ट सर्टिफिकेट पहला: मुफ्त, उसके बाद प्रति सर्टिफिकेट ₹169 रूपए।
लिमिट से ज़्यादा गैर वित्तीय लेनदेन ₹6 प्रति लेनदेन
अकॉउंट ट्रांसफर ₹112

मिलता जुलता लेख: पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट

SBI सेविंग प्लस अकाउंट खुलवाने की पात्रता

SBI सेविंग प्लस अकाउंट में खाता खुलवाने के लिए बैंक आपसे कुछ अपेक्षा रखती है, जो की इस प्रकार है।

  • अगर आपके पास बैंक में जमा करवाने के लिए KYC में लगने वाले जरूरी कागजात मौजूद हैं, तब आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।
  • इस SBI सेविंग प्लस अकाउंट को व्यक्तिगत, संयुक्त (Joint) या किसी अन्य उत्तरजीवी के साथ खुलवाया जा सकता है।
  • खाता खुलवाते समय आपको ये बताना पड़ेगा की आप फर्स्ट इन फर्स्ट आउट या फिर लास्ट इन फर्स्ट आउट में से किस सिद्धांत को लागू करवाना चाहते हो। अगर आप अपनी तरफ से इनदोनो में से किसी भी प्रकार की कोई घोषणा नहीं करते तब स्वतः ही लास्ट इन फर्स्ट आउट वाला सिद्धांत लागू कर दिया जाएगा।
  • बचत खाते में ₹3000 से निचे राशि जाने की स्तिथि में आपके खाते से MODS(Multi Option Deposite Scheme) को हटा दिया जाएगा।
  • न्यूनतम ₹3000 की राशि खाते में नहीं होने की स्तिथि में आपसे अतिरिक्त चार्जेज वसूले जा सकते हैं।

इसे भी पढ़े: किसान विकास पत्र की पूरी जानकारी

SBI सेविंग प्लस अकाउंट के फायदे

  • एक लिमिट बचत खाते से पैसे खुद ही टर्म डिपॉजिट में लगा दिए जाते हैं।
  • नोमिनी की सुविधा।
  • या तो नया SBI सेविंग प्लस अकाउंट खुला लें या फिर पुराने किसी भी बचत खाते को सेविंग प्लस अकाउंट में तब्दील करने की सुविधा।
  • ऑटो स्वीप की सुविधा वो भी सप्ताह में दो बार।
  • अपने जरूरत के अनुरूप समय अवधी 1 से 5 साल चुनने की सुविधा।

इसे भी पढ़ें:

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से अपने जाना की आप SBI सेविंग प्लस अकाउंट क्या है? और साथ ही आपको इससे जुड़ी लगभग सभी जानकारियां यहाँ दी गयी। इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शिकायत या सुझाव आपके पास हो या फिर कोई सवाल हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बताएं, धन्यवाद।

FAQs

Q: SBI सेविंग प्लस अकाउंट में मिनिमम कितना पैसा रखना होगा?

उत्तर: 10 हज़ार रूपए।

Q: SBI सेविंग प्लस अकाउंट कैसे खुलवाएं?

उत्तर: इसे दो तरीकों से खुलवाया जा :सकता है। पहला: पुराने किसी भी बचत खाते को इसमें तब्दील कर लें और दूसरा: नया खाता खुलवा लें।