पश्चिम बंगाल के कूल जिले, राजकीय पशु, पक्षी, फूल पेड़, प्रमंडल और रोचक जानकारियां

पश्चिम बंगाल के कूल जिले, राजकीय पशु, पक्षी, फूल पेड़, प्रमंडल और रोचक जानकारियां

खानपान से लेकर खेलकूद तक और भाषा से लेकर राजनीत तक के लिए प्रसिद्ध देश का बांग्ला भाषी राज्य पश्चिम बंगाल पुरे देश में एक खुद का अलग पहचान रखती है। कभी यह राज्य अंग्रेज़ शाशकों का पसंदीदा राज्य भी हुआ करता था। आज के समय में यह राजनीति के मद्देनज़र देश का एक अहम् हिस्सा भी मन जाता है।  इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे की पश्चिम-बंगाल में कुल कितने जिले, और प्रमंडल हैं और साथ ही आप इनके क्षेत्रफल को भी जानेंगे और अंत में पश्चिम-बंगाल से जुड़ी कुछ रोचक तथ्यों को भी पढ़ेंगे।

कोलकाता स्तिथ विक्टोरियल मेमोरियल

पश्चिम बंगाल बॉर्डर से सटे राज्य और देश

दिशाराज्य / देश
पूर्व (East)बांग्लादेश और असम
पश्चिम (West)बिहार और झारखण्ड
उत्तर (North)नेपाल और सिक्किम
दक्षिण (South)ओड़िशा

पश्चिम बंगाल एक नज़र में

क्षेत्रफल (Area)88,752 km2
प्रमंडल (Division)5
जिला (District)23
अनुमंडल (Sub Division)66
अंचल (Circle)341
लोकसभा सीटें (No. of Seats in Parliament | Lower House)42
राज्यसभा सीटें (No. of Seats in Upper House)16
विधानसभा सीटें (No. of Seats in State Assembly)294
राजकीय पशुफिशिंग कैट
राजकीय पक्षीवाइट थ्रोट किंगफ़िशर
राजकीय फूलनाईट फ्लावर जस्मीन
राजकीय पेड़ब्लैकबोर्ड ट्री

पश्चिम बंगाल की राजधानी, उप-राजधानी और वित्तीय राजधानी

जिला क्षेत्रफल
राजधानी कोलकाता 185
उप-राजधानी
वित्तीय राजधानी

पश्चिम बंगाल के कूल डिवीज़न

के जिलों को कुल डिवीज़न में बांटा गया है और वह कुछ इस प्रकार हैं।

डिवीज़न जिला
मालदा मालदा, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद
बर्दवान बीरभूम, हुगली, पूर्वी बर्दमान, पश्चिमी बर्दमान,
जलपाईगुड़ी अलीपुरद्वार, कूच बिहार, दार्जीलिंग, कलिमपोंग, जलपाईगुड़ी
प्रेसीडेंसी हावड़ा ,कोलकाता, नाडिया, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना
मेदिनीपुर बांकुरा, झारग्राम, पुरुलिया, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर

पश्चिम बंगाल के कूल जिले

में वर्तमान में कूल जिले हैं तथा इन जिलों की क्षेत्रफल और जिला कोड कुछ इस प्रकार हैं।

जिला जिला कोड क्षेत्रफल km2
अलीपुरद्वार AD 3383
बांकुड़ा BN6882
पश्चिम बर्दमान BR1603.17
पूर्व बर्दमान BR5432.69
बीरभूम BI4545
कुच बिहार KB3387
दार्जीलिंग DA2092.5
उत्तर दिनाजपुर UD3140
दक्षिण दिनाजपुर DD2219
हुगली HG3149
हावड़ा HR1467
जलपाईगुड़ी JP2844
झारग्राम JH3037.64
कोलकाता KO185
कलिमपॉन्ग KA1044
मालदा MA3733
पश्चिम मेदनीपुर ME6308
पूर्व मेदनीपुर ME4736
मुर्शिदाबाद MU5324
नादिया NA3927
उत्तर 24 परगना PN4094
दक्षिण 24 परगना PS9960
पुरुलिया PU6259

पश्चिम बंगाल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • अंग्रेज़ों के राज में बंगाल की राजधानी कोलकाता ही देश की राजधानी हुआ करती थी।
  • कोलकता को अन्य कई नामों से भी जाना जाता है जैसे: The City of Joy, The city of Palaces, The City of Processions और The Cultural Capital of India.
  • होरह का रेलवे स्टेशन देश का सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशन में से एक है।
  • वर्ष 2006 से पहले बंगाल में कोलकता नाम की कोई रेलवे स्टेशन नहीं हुआ करती थी केवल हवदह और सियालदह नामक स्टेशन मौजूद थी।
  • हुगली नदी पर स्तिथ हवदह ब्रिज दुनिया की व्यस्तम ब्रिज है और यह भारत की एक मात्र ऐसी ब्रिज है जो कैंटीलीवर की सहायता से बनी हुई है।
  • कोलकाता में प्रत्येकवर्ष फुटबॉल लीग का आयोजन किया जाता है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1898 में हुई थी।
  • कोलकाता पुरे देश में एकमात्र ऐसा शहर है जहां हाथो से रिक्सा खींची जाती है।
  • दुनिया की प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन कोलकाता में स्तिथ है।
  • कोलकाता मिश्रित खान पान के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है और इंडियन- चाइनीज़ फ़ूड की खोज भी यहीं हुई थी।
  • कोलकाता बंदरगाह देश का सबसे पुराने बंदरगाहों में से एक है और इसकी शुरुआत साल 1870 में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा किया गया था।
  • The National Library of India यहाँ की सबसे पुरानी लाइब्रेरी है जो आम नागरिकों के लिए खुली है और वर्तमान में इस लाइब्रेरी में 20 हज़ार से भी अधिक किताबें हैं।
  • बंगाली समुदाय के बिच दुर्गा पूजा का काफी ज़्यादा महत्व है और इस त्यौहार को पुरे बंगाल में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है।
  • नोबिन चंद्र दास नामक हलवाई ने बंगाल में रसगुल्ले बनाने की शुरुआत की थी और केवल कुछ ही समय में यह पुरे विश्व में प्रसिद्द हो गया।
  • भारत की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शुरुआत कोलकाता में साल 1806 में The Bank of Calcutta के नाम से हुई थी।

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से आपने जाना की पश्चिम बंगाल में कूल कितने जिले हैं और उनका क्षेत्रफल कितना है। साथ ही आपको बंगाल से जुड़ी अन्य जानकारी भी मिली। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो तब क्षमा करें और हमें निचे कमेंट करके इसकी जानकारी अवश्य दें। इनसब के अलावा लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल या शंका आपके मन को विचलित करती हो तब आप कमेंट करके हमें अवस्य बतलायें, धन्यवाद।

FAQs

Q: पश्चिम बंगाल में कुल कितने जिले हैं?

उत्तर: 23 जिले।

Q: पश्चिम बंगाल में कुल कितने डिवीजन(प्रमंडल) हैं?

उत्तर: 5 प्रमंडल (Divison)