About Us

हमारा उद्देश्य

About Us: WikiHindi.in एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है, जिसका मुख्य उद्देश्य ऐसे कंटेंट आप सब के लिए लेकर आना जिससे आप खुद को बाकियों की तुलना में अपडेट रख सकें। इनसब के साथ-साथ WikiHindi.in का उद्देश्य है , इंटरनेट की जगत में हिंदी भाषा को बढ़ावा देना, क्योंकि भारत मे हिंदी भाषी लोगों की जिस प्रकार से जनसंख्या है उस हिसाब से हिंदी भाषा में लेख बहुत कम ही इंटरनेट पर उपलब्ध हैं और थोड़े बहुत उपलब्ध हैं भी तो वो आपको शाटिक जानकारी देने में सामर्थ्य नहीं है (न्यूज़ वेबसाइट और भारत के टॉप हिंदी साइट्स को छोड़कर)।

हिंदी हैं हम वतन है, ये हिन्दोस्तां हमारा।

हमारे बारे में

WikiHindi की शुरुआत आकाश कुमार ने वर्ष 2021 में इस उम्मीद से की है, भारत के हिंदी भाषी इंटरनेट यूजर को हिंदी में सीधी और सटीक जानकारी प्राप्त हो सके। WikiHindi.in पर आपको देश-दुनिया, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, मनोरंजन, और बड़ी हस्तियों के साथ-साथ बड़े बड़े इवेंट्स की जानकारी सटीक और सीधे भाषा मे प्रस्तुत की जाएगी। केवल यही नहीं कब, क्यों और कैसे से जुड़ी कोई भी सवाल हो तब उसका तो आपको जवाब मिलेगा ही, साथ ही साथ अगर आपके मन में कोई सवाल हो और उसकी जानकारी आपको चाहिए तब आप हमसे हमारे Contact Us पेज के जरिये Contact कर सकते हैं।

हमें सपोर्ट करने के लिए आपको बस हमारे द्वारा प्रस्तुत किसी भी लेख को अपने परिवार, दोस्त या अपने जानकार के बीच WhatsApp, facebook अथवा अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें।

हमसे जुड़ने के लिए और हमारे द्वारा प्रस्तुत लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

लेखक का परिचय