हमारा उद्देश्य
About Us: WikiHindi.in एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है, जिसका मुख्य उद्देश्य ऐसे कंटेंट आप सब के लिए लेकर आना जिससे आप खुद को बाकियों की तुलना में अपडेट रख सकें। इनसब के साथ-साथ WikiHindi.in का उद्देश्य है , इंटरनेट की जगत में हिंदी भाषा को बढ़ावा देना, क्योंकि भारत मे हिंदी भाषी लोगों की जिस प्रकार से जनसंख्या है उस हिसाब से हिंदी भाषा में लेख बहुत कम ही इंटरनेट पर उपलब्ध हैं और थोड़े बहुत उपलब्ध हैं भी तो वो आपको शाटिक जानकारी देने में सामर्थ्य नहीं है (न्यूज़ वेबसाइट और भारत के टॉप हिंदी साइट्स को छोड़कर)।
हिंदी हैं हम वतन है, ये हिन्दोस्तां हमारा।
हमारे बारे में
WikiHindi की शुरुआत आकाश कुमार ने वर्ष 2021 में इस उम्मीद से की है, भारत के हिंदी भाषी इंटरनेट यूजर को हिंदी में सीधी और सटीक जानकारी प्राप्त हो सके। WikiHindi.in पर आपको देश-दुनिया, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, मनोरंजन, और बड़ी हस्तियों के साथ-साथ बड़े बड़े इवेंट्स की जानकारी सटीक और सीधे भाषा मे प्रस्तुत की जाएगी। केवल यही नहीं कब, क्यों और कैसे से जुड़ी कोई भी सवाल हो तब उसका तो आपको जवाब मिलेगा ही, साथ ही साथ अगर आपके मन में कोई सवाल हो और उसकी जानकारी आपको चाहिए तब आप हमसे हमारे Contact Us पेज के जरिये Contact कर सकते हैं।
हमें सपोर्ट करने के लिए आपको बस हमारे द्वारा प्रस्तुत किसी भी लेख को अपने परिवार, दोस्त या अपने जानकार के बीच WhatsApp, facebook अथवा अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें।
हमसे जुड़ने के लिए और हमारे द्वारा प्रस्तुत लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
लेखक का परिचय

आकाश कुमार एक Tech-Enthusiast और एक Electronics and Communications Engineering Graduate हैं, और इनका Passion है ब्लॉगिंग करना और लोगो तक सही एवं शटीक जानकारी पहुँचाना। अपने फ्री समय में ये Spotify में गाना सुनना पसंद करते हैं।

जैकी कुमार ने Bachelor of Arts में स्नातक डिग्री प्राप्त किया है और ये एक व्यापारी हैं, इसके साथ ही ये अपने Passion को फॉलो करते हुए अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकाल कर हिंदी में ब्लॉग लिखना पसंद करते हैं।

शशिकांत सुमन ने Electronics & Communication में Engineering स्नातक प्राप्त किया है। पेशे से यह एक शिक्षक हैं और अपने शुरूआती दिनों से ही इन्हे General Awareness से स्वयं को अपडेट रखना पसंद था। अपने इसी Passion को फॉलो करते हुए ये General Awareness और सरकारी योजनाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी आप लोगो से साझा करने लिए अपने फ्री समय में ब्लॉग लिखना पसंद करते हैं।

wikiHindi कुछ लेखकों का समूह है, जो विभिन्न क्षेत्र की जानकारीयों को Research करके आप तक आपकी मातृ-भाषा हिंदी में पहुंचाने का प्रयास करता है और wikiHindi के इस लेखक समूह का केवल एक ही उद्देश्य है आप तक ‘सही एवं सटीक’ जानकारी पहुँचाना। इस समूह के के द्वारा लिखे गए लेख से आप स्वयं को देश-दुनिया में घट रही भिन्न प्रकार की घटनाओं से खुद को अपडेट रख पाते हैं।