अजय देवगन Film, Age, Family, Income, Propery और Biography

अजय देवगन की हाल ही में आयी फिल्म भुज ने सिनेमा घरों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, और जल्द ही इनकी एक नयी फिल्म मैदान सिनेमा घरों में आने वाली है। अपनी एक्टिंग कला के बदौलत लोगो के दिलो पर राज़ करने आने वाले इस स्टार के व्यक्तिगत जीवन के बारे में आप पढ़ेंगे और साथ ही यह भी जानेंगे की इनकी कमाई कितनी है? और आने वाली फ़िल्में कौन-कौन सी है।

अजय देवगन Film, Age, Family, Income, Propery और Biography
अजय देवगन Film, Age, Family, Income, Propery और Biography

अजय देवगन का जीवन परिचय

नामअजय देवगन
असली नामविशाल वीरू देवगन
निक नाम (NickName)राजू और अजय
पेशा (Profession)बॉलीवुड अभिनेता
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 10 इंच
वजन (Weight)81 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)2 अप्रैल 1969
उम्र (Age)52 वर्ष (2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)दिल्ली, भारत
गृह-नगर (Hometown)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
वर्तमान पता (Address)शीतल अपार्टमेंट, चन्दन सिनेमा के पास,
जुहू, मुंबई, महाराष्ट्र
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू (Hinduism)
जाती (Caste)सरश्वत ब्राह्मण
राशि (Zodiac Sign)मेष राशि
खानपान (Food Habit)मांसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter
व्यक्तिगत जीवन

अजय देवगन की शिक्षा

विद्यालय (School)सिल्वर बीच हाई स्कूल, मुंबई
महाविद्यालय (College) मीठीबाई कॉलेज, मुंबई
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक प्राप्त
शिक्षा

अजय देवगन का परिवार

माता (Mother)वीणा देवगन (फिल्मों की प्रोडूसर)
पिता (Father)वीरू देवगन (एक्शन फिल्म के डायरेक्टर)
भाई (Brother)अनिल देवगन (फिल्म डायरेक्टर)
बहन (Sister)नीलम देवगन
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)कृष्ण कपूर और रवीना टंडन
वैवाहिक जीवन (Married Life)वैवाहिक
पत्नी (Wife)काजोल
बच्चे (Children)बेटा – युग
बेटी – न्यसा
अजय देवगन का परिवार

अजय देवगन का पसंद और शौक

पसंदीदा रंगकाला और सफ़ेद
पसंदीदा फिल्मगाइड
पसंदीदा हीरोअमिताभ बच्चन
पसंदीदा हीरोइनमधुबाला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर और धोनी
पसंदीदा जगहगोवा
शौकस्केच करना, खाना बनाना
पसंद और शौक (Hobbies)

अजय देवगन की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)20 – 25 करोड़ प्रति फिल्म
कुल संपत्ति (Asset)250 करोड़ +
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)Mercedes Z Class, Toyota Celica,
घर (House)47.5 करोड़
अजय देवगन की संपत्ति

अजय देवगन की फिल्म

पहली फिल्मफूल और कांटे
पहली फिल्म (बाल कलाकार)मेरी बहना (1982)
लेटेस्ट फिल्मभुज (2021)
आने वाली फ़िल्मेंमैदान (2021), Mayday
फिल्म

इसे भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना कौन है? Film, Family, Income और Biography

अजय देवगन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • अजय देवगन का जन्म दिल्ली में एक पंजाबी परिवार के घर में हुआ था।
  • अजय डेगन ने बाल कलाकार के रूप में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म मेरी बहना से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी।
  • केवल 9 वर्ष की उम्र से ही इन्होने गाड़ी चलाना शुरू कर दी थी क्यूंकि इनके पिता फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर हुआ करते थे।
  • फिल्मों में आने से पहले इनका असली नाम विशाल वीरू डेगन हुआ करता था लेकिन बाद में इन्होने विशाल नाम हटाकर अजय नाम रख लिया
  • अपनी पहली फिल्म फूल और कांटे जो की 1991 में रिलीज़ हुई थी, वहीं से इन्होने लोगो के दिलो पर राज़ करना शुरू कर दिया था।
  • खुद के बलबूते किये स्टंट के वजह से ये अपने फैंस के बिच काफी प्रसिद्द हुए तथा फूल और कांटे फिल्म में दो बाइक पर किये गए आइकोनिक स्टंट को इनकी आजकल कल की नई फिल्मों में दूसरे स्वरूपों में भी दोहराया जाता है।
  • वर्ष 1997 में आयी इनकी कॉमेडी फिल्म इश्क़ आज भी लोगो के दिलों पर राज़ करती है।
  • फिल्म हलचल की शूटिंग के दौरान इनका काजोल से मुलाकात तो हुआ पर आगे बातें नहीं बढ़ी लेकिन आगे चलकर फिल्म गुंडाराज की शूटिंग में प्यार हुआ और फिर वर्ष 1999 में दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी कर ली।
  • अजय देवगन का खुद का एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी है जिसका नाम अजय देवगन फिल्म प्रोडक्शन है और इस कंपनी की शुरआत इन्होने वर्ष 2000 में की थी। इस कंपनी के बैनर तले इनकी पहली फिल्म राजू चाचा थी।
  • रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्मों में काम करने के अलावा ये दोनों बचपन के दोस्त हैं। रोहित शेट्टी की फिल्मों की सीरीज सिंघम में अजय देवगन के पुलिस वाले किरदार को काफी ज़्यादा सराहना भी मिली है।

इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा कौन है? Film, GF, Income, Family, Age, Biography

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने अजय देवगन की जीवनी के बारे में पढ़ा। इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की शंका और कोई बात आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद।

FAQs

अजय देवगन की आने वाली फिल्म कौन सी है?

उत्तर: मैदान, यह अक्टूबर महीने में सिनेमाघरों में आ सकती है।

अजय देवगन की उम्र कितनी है?

उत्तर: 52 वर्ष (2021 में)

Leave a Comment