इस लेख के जरिये आप हिंदी के कुछ मजेदार और सबसे ख़ास चुटकुलों (Jokes in Hindi) को पढ़कर अपने मित्र, परिवार या दोस्तों के साथ साझा कर सकते हो।
चुटकुले | Funny Jokes in Hindi
अगर आप मजेदार चुटकुले (Jokes in Hindi) ढूंढ रहे हो, तब यह लेख आपके लिए है। इस लेख में मजेदार चुटकुलों का संग्रह आपके लिए पेश किया गया है। जिसे पढ़कर आप अपने दोस्तों के साथ भी Share कर सकते हो।
बेटे का चालान कट गया
एक महिला के पास फोन आया!
… आपका बेटा हमारे पास है, 25000 लेकर आओ।
महिला: मैं अभी पुलिस को फोन करती हूँ,
फोन करने वाला: हम पुलिस ही बोल रहे हैं,
आपके बेटे का अपहरण नहीं, बल्कि चालान हुआ है।
झूठा इश्क़!
न इश्क़ 💓करो झूठा,
न प्यार करो फ़र्ज़ी … 😍
वाह … वाह …
न इश्क़ करो झूठा,
न प्यार करो फ़र्ज़ी …
आगे नहीं बताऊंगा,
क्योंकि मेरी शायरी … मेरी मर्ज़ी। 😅

सास-बहु का झगड़ा
हे भगवान्! आज पडोसी के घर में,
दाल में नमक ज़्यादा करवा दें,
बहुत दिनों से सास-बहु का,
live झगड़ा नहीं देखा!😜
चलोगे साथ में!
भाड़ में जा रहा हूँ,
किसी के लिए कुछ लाना है!🤣
ज़िंदगी और इम्तिहान!
लोग कहते हैं:
ज़िन्दगी इम्तिहान लेती है,
लेकिन यहां तो इम्तिहान ने ज़िन्दगी ले ली!😉😅
हसीना रुठ गयी!
पहले: कोई हसीना जब रुठ जाती है तो,
और भी हसीन हो जाती है
आजकल हसीना जब रूठती है,
तब गाली-गलौच 🤬पर उतर जाती है।😱🤪

साइकोलॉजी के अनुसार
एक दोस्त दूसरे दोस्त से 🕺:
यार जब भी पोस्ट करता हूँ,
लोग खूब विवाद करते हैं,
ऐसे में मैं क्या करूँ?
दूसरे दोस्त का जवाब 🗣:
यार! एक काम कर अपने हर पोस्ट के पहले,
साइकोलॉजी के अनुसार लिख दिया कर।
ऐ ज़िन्दगी!
आज का दिन बहुत अच्छा रहा,
ये बोलने का मौका ही तो ज़िन्दगी नहीं दे रही। 😁😆
रविवार की बेताबी
आज रविवार है, और सन्डे के साथ-साथ इतवार भी,
और ऐसा संजोग सप्ताह में केवल एक बार होता है! 🤣 🙆♂️
शुभ समाचार!
ये अख़बार वाले भी न,
कभी उम्मीद टूटने नहीं देते,
रोज़ चाप देते हैं,
दो बच्चों की माँ, अपनी प्रेमी संग फरार! 😂🤣
शून्य की खोज!
एक दिन आर्यभट्ट कसी गहरी सोच में बैठे थे,
और अपने वैसे रिश्तेदारों की गिनती में लगे थे,
जिन्होंने बुरे वक़्त में इनका साथ निभाया था।
गहन चिंतन के उपरान्त इन्होने 0 की खोज कर दी।
वैवाहिक जीवन का राज
सब्जी कैसे लगी?
“बहुत ही बढ़िया, लाजवाब – एक नंबर बनी है।”
“बस यही सुखी और वैवाहिक जीवन का पासवर्ड है। “
सोवत है सो खोवत है
जो सोवत है वो खोवत है,
और जो जागत है,
वो भी कुछ ना उखाड़ पावत है।
माँ के लेक्चर पर चुटकुले
गर्मी की शुरुआत होते ही,
जब भी फ्रिज से पानी निकाल कर पियें,
तब वापस भरकर जरूर रखे दें,
नहीं तो माँ की लेक्चर पानी से शुरू होकर,
मोबाइल, पढाई और बेरोज़गारी तक पहुंच जाएगी।
मिलता जुलता लेख: प्यार क्या है? | Love in Hindi
परीक्षा का सवाल
परीक्षा में सवाल आया: सच्चा मित्र किसे कहते हैं?
पप्पू ने गजब का जवाब दिया: सच्चा मित्र वो होता है,
जो आपकी गालियां सुनता है, और आपकी सेटिंग करने में आपकी मदद करता है।
आपकी क्रश को हभी-भाभी बोलता है,
और आपके घर वालों के नज़रों में गिरा रहता है।
साधु और पति
साधू: जब हम कई सालों तक नहीं बोलते, तब उसे मौनव्रत कहते हैं।
पति: लेकिन हमलोग उसे शादी कहते हैं।
बुद्धिमान बीरबल के चुटकुले
अकबर: बीरबल मुझे बताओ! अपने स्टाफ में सबसे ज़्यादा काम करने वालों को कैसे पहचानोगे?
बीरबल: महाराज मैं सबको बुला लाता हूँ, फिर बताता हूँ।
बीरबल सबको बुला लाता है और एक का हाथ पकड़ के कहता है: महाराज यही है वो,
अकबर: तुमने इसे कैसे पहचाना?
बीरबल: मैंने मैंने इसके मोबाइल की बत्त्र्य चेक की, जो की 98% है।
रिजल्ट की दास्ताँ
दोस्त: तूने तो बोलै था की, कुछ नहीं पढ़के आया, तब इतने अच्छे नंबर कैसे आये?
मैं: Miracle – Miracle !
बिल्ली की झंडू केसरी जीवन
बिल्ली: तुम्हारी उम्र कितनी है?
हाथी बोला: पांच साल!
बिल्ली: लेकिन तुम तो बड़े दिखते हो!
हाथी बोलै: I am a Complan Boy.. और बताओ तुम्हारी उम्र कितनी है?
बिल्ली बोली: 10 साल,
हाथी: लेकिन तुम तो बहुत छोटी दिखती हो,
बिल्ली: झंडू केसरी जीवन…. बढ़ती उम्र मानो थम सी जाये। 😁😅😂😉
Dieting Tips
ऐसी चीज़ों से दूर रहें जो आपको मोटा बनाती हो,
जैसे: वजन तौलने की मशीन, शीशा, तश्वीर और कुछ पतले दोस्त। 😂🤣😁
सरकारी कर्मचारी पर चुटकुले
जो बुखार में भी काम करें, वो कहलाते हैं व्यापारी।
और जिसे काम देखकर ही बुखार आ जाए, वो होते हैं….. सरकारी कर्मचारी! 😎😋
शराबी पति
शराबी पति अपनी पत्नी से फोन पर: घर नहीं आ सकता, गाड़ी की स्टेयरिंग, ब्रेक, गियर सबकुछ चोरी हो गया है।
एक घंटे बाद दुबारा फ़ोन कर बोलै: आ रहा हूँ, गलती से पिछली सीट पर बैठ गया था। 🍾👨🏻
शोले के चोचले
शोले फिल्म में जाया बच्चन, पूरी फिल्म में लालटेन जलाकर घूमती है,
क्यूंकि उस गाँव में बिजली नहीं थी।
तो सोचने वाली बात ये है की जिस टंकी पर चढ़कर वीरू मरने चला था,
उसमे बिना बिजली के पानी क्या ठाकुर चढ़ाता था! 😂😁🔫🔫
माँ का प्यार
जब भी लगे की आपकी माँ आपसे बेहद प्यार करती है,
तब पोछे लगाए हुए गीले फर्श पर कभी निकलकर देखना। 🤶🏻🤶
जबरिया ज्ञान
मरने के बाद भी अगर फेसबुक, व्हाट्सएप पर मैसेज पढ़ना हो तब,
नेत्रदान 👁 जरूर करें,
जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। 👁😜
हैंडल वाल भुट्टा
सर चक्कर खा गया,
जब भुट्टे को देखकर वो बोली,
मेरे लिए वो हैंडल वाला पॉपकॉर्न लेकर आओ!! 🌽🌽😂🤣
पोस्ट वुमन क्या है भाई!
टीचर ने पूछा: दुनिया में पोस्टमैन तो बहुत हैं, लेकिन पोस्ट वुमन क्यों नहीं?
छात्र: सर! ऐसा इसलिए क्योंकि, Women एक ही डिलीवरी में 9 महीने लगा देती है.. 🤱👶👶
टीचर: निकलता है या भगाऊं! 👨🏫
पागलो की सवारी पर Chutkule
एक Ship से 300 पागल कहीं जा रहे थे,
Ship डूबी नहीं, लेकिन फिर भी सब मर गए!
आखिर कैसे?
बिच समंदर में शिप बिगड़ गयी थी,
साले सब धक्का लगाने निचे उत्तर गए! 🤣😂🚢🔱
ऑनलाइन की विपत्ति
ऑफलाइन रहने पर केवल दाल-रोटी, नौकरी और परिवार की चिंता होती है,
ऑनलाइन होते ही, धर्म, समाज, देस, विश्व और ब्रह्माण्ड की चिन्ताएं होने लगती है। 🌏 😓
पैसे चोरी हो गए!
मेरे पति सुबह से शोर मचा रहे हैं,
की उनके पांच हज़ार रूपए चोरी हो गए,
लेकिन मैं कई बार कह चुकी हूँ की,
सिर्फ चार हज़ार ही हैं। 💰💵😂😁
बाप बेटे की दास्तां पर Chutkule
बाप: बेटा तू शेर दा पुत्तर है, और वो शेर 🦁 मैं हूँ,
बेटा: बाउजी स्कूल में टीचर भी यही कह रही थे, की तू किस जानवर दा बेटा है! 😁
बंगाली बाबू बोले हॉट!
लड़की ब्यूटी पार्लर से मेकअप करवाकर निकली,
लड़की जैसे ही मेट्रो में चढ़ी,
एक बंगाली बाबू बोल: हॉट!
लड़की बोली: थैंक यू, Dear!
बंगाली बाबू: अरे कहे का थैंक यू, हम बोल रहा आगे से हॉट! हमको उतरना है। 😂😁

सरकारी नौकरी की चाहत
नौकर अपने मालिक से: मालिक आपका ये कुत्ता तो एकदम इंसानो जैसा दिखता है,
क्या खिलाते हो इसे?
मालिक: साले ये मेरा बेटा है, सरकारी नौकरी की तैयारी करते-करते ऐसा दिखने लगा। 😂😁
छात्र जीवन
परम ज्ञान: छात्र जीवन बिल्कुल Lays की पैकेट की तरह होता है,
खुलते ही आधा खत्म। 🍟😂
पप्पू की कार
पप्पू कार धो रहा था!
तभी पास से गुज़रते हुए एक आंटी ने पूछा: कार 🚗 धो रहे हो?
इस पर पप्पू ने तिलमिलाते हुए बोलै: नहीं पानी दे रहा हूँ, शायद बड़ी होकर बस 🚌 बन जाए। 😂😁😅
अंतिम शब्द
इस लेख में आपने हिंदी के कुछ बड़े ही मजेदार और रोचक चुटकुलों के संग्रह को देखा और अपने दोस्तों के साथ शेयर किया। इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शिकायत, सुझाव या टिपण्णी करना हो तब निचे कमेंट में करके हमें जरूर बालाएं, धन्यवाद।

wikiHindi कुछ लेखकों का समूह है, जो विभिन्न क्षेत्र की जानकारीयों को Research करके आप तक आपकी मातृ-भाषा हिंदी में पहुंचाने का प्रयास करता है और wikiHindi के इस लेखक समूह का केवल एक ही उद्देश्य है आप तक ‘सही एवं सटीक’ जानकारी पहुँचाना। इस समूह के के द्वारा लिखे गए लेख से आप स्वयं को देश-दुनिया में घट रही भिन्न प्रकार की घटनाओं से खुद को अपडेट रख पाते हैं।